प्रेस रिव्यू: सुप्रीम कोर्ट ने चेताया, 'तो फट जाएगा लोकतंत्र का प्रेशर कुकर'

कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

इमेज स्रोत, PRAKASH SINGH/AFP/Getty Images

इंडियन एक्सप्रेस अख़बार के मुताबिक भीमा-कोरेगांव हिंसा मामले में देशभर में छापे मारकर कई बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने वाली महाराष्ट्र पुलिस को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है.

मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की बेंच ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से 'असहमति' जताने की प्रक्रिया प्रभावित होती है, जबकि 'असहमति तो लोकतंत्र के लिए सेफ्टी वॉल्व है.'

बेंच में शामिल जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, 'इससे असहमति प्रभावित होती है. असहमति जताना लोकतंत्र के लिए 'सेफ़्टी वॉल्व' है. अगर आप इस सेफ़्टी वॉल्व को नहीं रहने देंगे तो प्रेशर कुकर फट जाएगा.'

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार, महाराष्ट्र पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं को अरेस्ट करने वाली स्पेशल सेल को नोटिस जारी किए. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले पर गुरुवार को सुनवाई करेगा.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, EPA

प्रधानमंत्री की भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील, सोशल मीडिया पर गंदगी ना फैलाएं

दैनिक भास्कर में ख़बर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोगों से सोशल मीडिया पर गंदगी न फैलाने की अपील की.

मोदी ने नमो ऐप के ज़रिए वाराणसी के भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कई बार लोग मर्यादाएं भूल जाते हैं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे में देश के हर एक नागरिक का कर्तव्य है कि वे सोशल मीडिया का इस्तेमाल गंदगी फैलाने के लिए न करे.

मॉब लिंचिग

इमेज स्रोत, Getty Images

सोशल मीडिया की वजह से हुई लिंचिग की घटनाएं

हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक मॉब लिंचिंग पर केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाबा की अध्यक्षता में बनी समिति ने बुधवार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी.

ये रिपोर्ट गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाले मंत्री समूह को दी गई है और अब मंत्री-समूह अंतिम निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिफ़ारिशें भेजेगा.

रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई झूठी सूचनाओं के कारण भीड़ की हिंसा को बढ़ावा मिला.

दरअसल, रिपोर्ट में उन घटनाओं की ओर ध्यान दिलाया गया है जिनमें पिछले एक साल में 40 लोग भीड़ की हिंसा के शिकार हो गए थे.

सांसद निधि

इमेज स्रोत, Getty Images

सांसद निधि के 12 हज़ार करोड़ रुपये ख़र्च ही नहीं हुए

हिंदुस्तान अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक आम लोगों के विकास पर खर्च होने वाले क़रीब 12 हज़ार करोड़ रुपये सांसदों की सुस्ती के चक्कर में या तो ख़र्च नहीं हो रहे या फिर अटके पड़े हैं.

सांसद निधि पर दिल्ली में 30 अगस्त को प्रस्तावित समीक्षा बैठक में इस धनराशि को खर्च करने और इसके इस्तेमाल पर नज़र रखे जाने वाले कामकाज पर चर्चा होगी.

लोकसभा और राज्यसभा के सांसद अपनी निधि के क़रीब पांच हजार करोड़ रुपये ख़र्च ही नहीं कर पाए हैं. इसलिए क़रीब सात हज़ार करोड़ की अगली किस्त जारी नहीं हुई.

धनराशि ख़र्च न कर पाने वालों में लगभग सभी राज्यों के सांसद शामिल हैं.

कश्मीर

इमेज स्रोत, Getty Images

कश्मीर में आतंकी ज़्यादा पर उनके पास हथियार कम

नवभारत टाइम्स ने सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों के हवाले से छापा है कि कश्मीर में इस वक्त क़रीब 270 चरमपंथी सक्रिय हैं, लेकिन उन सभी के पास हथियार नहीं हैं.

इसलिए आतंकी सुरक्षाबलों से हथियार छीनने की फ़िराक में रहते हैं साथ ही हथियारों के लिए भी पुलिसकर्मियों पर हमला करते हैं.

सुरक्षा एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक चरमपंथी पहले बॉर्डर पार कर जाते थे और आतंक की ट्रेनिंग लेकर जब लौटते थे तो अपने साथ हथियार भी लेकर आते थे.

लेकिन जब से ऐंटी इनफ़िल्ट्रेशन ऑब्स्टिकल सिस्टम (एआईओएस) बना है तब से घुसपैठ मुश्किल हुई है और जो लोग नए रिक्रूट होते हैं उनके लिए हथियार लाना चुनौती बन गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)