झारखंडः गोमांस को लेकर जगह-जगह टकराव, गिरफ्तारियां

इमेज स्रोत, Niraj Sinha/BBC
- Author, नीरज सिन्हा
- पदनाम, रांची से, बीबीसी हिन्दी के लिए
बकरीद और उसके बाद झारखंड के अलग-अलग जगहों पर कथित तौर पर प्रतिबंधित गोमांस को लेकर हिंसा और टकराव की घटनाओं के बीच कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
इसे देखते हुए तनावग्रस्त इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक आरके मलिक के मुताबिक इन जगहों के डीआइजी और आईजी को घटनाओं की निगरानी करने को कहा गया है.
उन्होंने आगाह किया है कि इन मामलों में कानून तोड़ने वालों पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी.
मलिक ने बीबीसी से कहा कि बकरीद से पहले भी सभी ज़िलों के पुलिस अधीक्षकों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया था.
उसी सिलसिले में अलग-अलग जगहों से मिल रही सूचनाओं पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
इस बीच पाकुड़ ज़िले के डांगापाड़ा में हिंसा और पुलिस पर हमले के बाद धारा 144 लगा दी गई है.
इसके अलावा मुस्लिम समुदाय के 10 लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है. इनमें से दो पश्चिम बंगाल के रामपुर हाट और मुरारोई के रहने वाले हैं.

इमेज स्रोत, Neeraj Sinha/BBC
पुलिस का दावा
पुलिस ने गिरफ़्तार किए गए लोगों के पास से पिस्तौल, कट्टा और गोलियां बरामद करने का दावा किया है.
यह जगह झारखंड की राजधानी रांची से क़रीब 450 किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल की सीमा पर है.
डांगापाड़ा में हुई हिंसक झड़पों में घायल पुलिस के छह जवानों समेत दर्जन भर लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
पाकुड़ की घटना के बाद गुरुवार को बोकारो जिले में चंदनक्यारी थाना क्षेत्र के नौडीहा तथा राजधानी रांची के बड़ागाई इलाके में कथित तौर पर गोमांस और जानवरों की खाल बरामद करने के साथ पांच लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

इमेज स्रोत, Niraj Sinha/BBC
रांची के बड़ागाई में गिरफ़्तार किए गए बशीर अंसारी के घर वालों ने बीबीसी से बातचीत में दावा किया है कि पुलिस एक बेकसूर और बीमार बुजुर्ग को पकड़ कर ले गई है तथा और उनका ऑटो भी जब्त कर लिया है.
चंदनक्यारी के नौडीहा गांव में भी तनाव के बाद अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया है.
रांची के बड़ागाई में गुरुवार को रैपिड एक्शन फ़ोर्स के जवानों ने मार्च किया है. सदर डीएसपी हालात पर नज़र बनाए हुए हैं.

इमेज स्रोत, Niraj Sinha/BBC
डांगापाड़ा में पुलिस पर हमले
इस बीच संथालपरगना के आरक्षी उपमहानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा ने बीबीसी को बताया है कि 22 अगस्त यानी बकरीद के दिन पुलिस को यह सूचना मिली थी कि महेशपुर थाना क्षेत्र के डांगापाड़ा बस्ती में प्रतिबंधित पशुओं को खुले में काटा जा रहा है.
झारखंड में गोहत्या और गोमांस के कारोबार पर प्रतिबंध है. लिहाजा क़ानूनों की सुरक्षा और इस बाबत बकरीद से पहले राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के अनुपालन में पुलिस डांगापाड़ा गांव पहुंची थी. लेकिन किसी भी कार्रवाई को रोकने के लिए उग्र भीड़ ने पुलिस पर हमला कर दिया.
इस हमले में हिरणपुर थाना के प्रभारी समेत पुलिस के छह जवान घायल हो गए.

इमेज स्रोत, Niraj Sinha/BBC
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़ उग्र भीड़ ने अंधाधुंध पथराव किए और गोलियां भी चलाईं. पुलिस के एक जवान को घेर कर पीटा गया. इसके बाद हिंसक भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैंस के गोले छोड़े.
हिंसक झड़पों में घायल ग्रामीणों में कई लोगों को भी गोलियां लगी है. हालांकि इस बारे में पुलिस जांच कर रही है.
पुलिस उपमहानिरीक्षक के मुताबिक इस घटना को लेकर तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. ज़िले के पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस पूरे इलाके में चौकसी बरत रही है. रैपिड एक्शन फ़ोर्स का मार्च जारी है.

इमेज स्रोत, Niraj Sinha/BBC
पाकिस्तान के नारे
इस बीच पाकुड़ के अनुमंडल अधिकारी जीतेंद्र देव ने बताया है कि फ़िलहाल हालात नियंत्रण में है और एहतियात के तौर पर धारा 144 लागू किया गया है. हिंसा पर उतारू भीड़ द्वारा की गई फ़ायरिंग और बमबाजी की घटनाओं की भी जांच की जा रही है.
अनुमंडल अधिकारी के मुताबिक भीड़ में शामिल लोग पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगा रहे थे तथा कई लोगों को झंडे लहराते देखा गया. लिहाजा इसे गंभीरता से लिया गया है और उन बातों को भी एफ़आआइआर में शामिल किया गया है.
बकरीद के ही दिन संथासपरगना में राजमहल थाना क्षेत्र के मुग्लानीचक में कथित तौर पर पशुओं की हत्या करने की सूचना पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था जबकि गढ़वा ज़िले के टिकुलडीहा गांव में पुलिस को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया था.
इन दोनों जगह दोनों जगहों पर पुलिस लगातार नज़र बनाए हुए है.

इमेज स्रोत, Niraj Sinha/BBC
रांची में गिरफ़्तारी
रांची सदर के पुलिस उपाधीक्षक दीपक पांडेय ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर बड़ागाई स्थित भागलपुर बस्ती के एक व्यक्ति बशीर अंसारी के घर से कथित तौर प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया है.
मांस के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस जब मांस जब्त कर लौट रही थी, तो कुछ लोगों ने हमले का प्रयास किया था.
पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक फ़िलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं. बशीर अंसारी की उम्र ज़्यादा होने और बीमार बताए जाने पर उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
इस बीच बशीर अंसारी की बहु सैमून खातून का कहना है कि बेकसूर और बीमार व्यक्ति को पुलिस गिरफ़्तार कर ले गई.
अंसारी के परिजन बेहद मुफलिसी में जीते हैं और उनके घर में कल से ही चूल्हे नहीं जले हैं.
उनका कहना था कि बकरीद के मौके पर ग़रीब होने के नाते ही दान में किसी ने मांस भिजवाया था. वे लोग मांस का कारोबार नहीं करते.

इमेज स्रोत, Niraj Sinha/BBC
बोकारो में चार गिरफ़्तार
बोकारो के पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस. ने बीबीसी को बताया है कि चंदनक्यारी के नौडीहा में बरामद कथित तौर पर गोमांस और जानवरों की खाल को जांच के लिए भेजा गया है. इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में दो ऑटो पर बोरियों में बंद बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मांस और पशुओं के खाल मिले हैं.
पुलिस को पूछताछ में पता चला कि उसे काजी बस्ती स्थित मदरसा से लाया जा रहा था.
बाद में काजी बस्ती के कई घरों और मदरसा की तलाशी ली गई. उन्होंने बताया कि काजी बस्ती से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक के मुताबिक तलाशी को लेकर तनाव की स्थिति बनी थी, लेकिन फ़िलहाल हालात नियंत्रण में हैं और चास के एसडीपीओ से सभी एहतियात बरते जाने को कहा गया है.
हालांकि स्थानीय लोग पुलिस की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सीरिया, इराक़ से तुलना: राहुल के तर्क में कितना दम?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












