आज की पाँच बड़ी ख़बरें: पाकिस्तान ने कहा, कुलभूषण जाधव के ख़िलाफ़ हमारे पास पक्के सबूत

इमेज स्रोत, PTI
पाकिस्तान की नई सरकार ने कुलभूषण जाधव के मामले पर अपना पुराना रुख कायम रखा है. नए विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने कहा है कि पाकिस्तान के पास भारतीय नागरिक जाधव के ख़िलाफ "पुख्ता सबूत" हैं.
कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान का दावा मजबूत है और वो अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में केस जीत सकता है.
47 साल के जाधव पर जासूसी के आरोप हैं और पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने अप्रैल 2017 में उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी. इस फ़ैसले के ख़िलाफ भारत ने अंतरराष्ट्रीय न्यायालय का रुख किया था.
क़ुरैशी ने मीडिया से कहा, "हमलोगों के पास जाधव के ख़िलाफ़ पुख्ता सबूत है और उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में हमलोग यह केस जीत जाएंगे."

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या आरक्षण हमेशा बना रहेगा
पदोन्नति में आरक्षण के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूछा है कि क्या अनुसूचित जातियों और जनजातियों का पिछड़ापन हमेशा कायम रहेगा.
कोर्ट में ये सवाल तब पूछा जब कुछ वरिष्ठ वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के साल 2006 के नागराज फैसले के ऊपर सवाल उठाया और उस पर सात जजों की बेंच द्वारा सुनवाई किए जाने की बात कही.
इस मामले की सुनवाई कर रही पांच जजों की बेंच ने कहा कि प्रवेश स्तर पर पिछड़ेपन के आधार पर नौकरी में आरक्षण में कोई समस्या नहीं है. लेकिन, समस्या एससी/एसटी कर्मचारियों की स्थिति को बिना देखे उन्हें तुरंत पदोन्नति देने में है.

इमेज स्रोत, Getty Images
वाजपेयी के नाम का इस्तेमाल कर रही है बीजेपी
अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के करीब एक हफ़्ते बाद उनकी भतीजी और कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला ने बीजेपी पर वाजपेयी के नाम का चुनाव के लिए इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है.
करुणा शुक्ला ने एक टीवी चैनल से कहा कि बीजेपी स्वार्थी है और अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर राजनीति कर रही है. उनका नाम का इस्तेमाल कर वो 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी कर रहे हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि वाजपेयी के जीवनकाल में बीजेपी ने उनसे फ़ायदा उठाया और अब उनकी मृत्यु के बाद भी वो उनके नाम को भुनाने की कोशिश कर रही है.

इमेज स्रोत, PTI
चुनाव एक साथ कराने की संभावना नहीः आयोग
मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने लोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने की सभी संभावनाओं को ख़ारिज कर दिया है.
उन्होंने कहा है कि जब तक इसके संदर्भ में कोई कानून नहीं बनाया जाता, यह मुमकिन नहीं है. गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के पास कुल 400 कर्मचारी हैं. एक साथ चुनाव होने पर 1.11 करोड़ लोगों को तैनात करना होगा.

इमेज स्रोत, Facebook/Shardul Vihan
15 साल के शार्दुल ने जीता रजत पदक
एशियाई खेलों में गुरुवार को भारत ने एक रजत और दो कांस्य पदक हासिल किया है. 15 साल के शार्दुल विहान ने शूंटिंग में रजत पदक जीता तो टेनिस की सिंगल इवेंट में अंकिता रैना ने कांस्य जीता.
भारत की कबड्डी की टीम इस बार फ़ाइनल में जाने से चूक गई और उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. अभी तक भारत के खाते में चार स्वर्ण, चार रजत और 10 कांस्य पदक आए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












