प्रेस रिव्यू: जम्मू-कश्मीर में 51 साल बाद कोई राजनेता बना गवर्नर

सत्यपाल मलिक

इमेज स्रोत, Satyapal malik/facebook

एनएन वोहरा को हटाकर सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 51 साल बाद कोई राजनेता जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बना है.

सत्यपाल मलिक ने कहा कि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती लोगों का भरोसा जीतने की होगी. बिहार में उनकी जगह लालजी टंडन को राज्यपाल बनाया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद से सत्यपाल मलिक के नज़दीकी रिश्ते रहे थे. महबूबा मुफ्ती की सरकार के गिरने के बाद से जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू है.

चंद्रयान

इमेज स्रोत, EPA

चंद्रयान-1 चांद से पानी ढूंढ लाया

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने मंगलवार को चांद पर पानी होने की बात को पहली बार चंद्रयान-1 के हवाले से पुष्ट कर दिया.

हिंदुस्तान टाइम्स समेत कई अखबारों ने इस खबर को प्रकाशित किया है.

चंद्रयान को भारत ने 22 अक्टूबर 2008 को चांद पर भेजा था. यह यान 29 अगस्त 2009 में गुम हो गया था, जिसे नासा ने ही 2017 में ढूंढ निकाला था.

नासा ने चंद्रयान-1 से मिले आंकड़ों का विश्लेषण करके यह निष्कर्ष जारी किया है.

चंद्रमा पर पहले से ही पानी और बर्फ होने की महज़ संभावना जताई जाती रही है.

सिद्धू

इमेज स्रोत, AFP

सिद्धू के बचाव में उतरे पाकिस्तान के नए पीएम

पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भारतीय राजनेता और अपने क्रिकेटर दोस्त नवजोत सिंह सिद्धू का बचाव किया है.

इमरान ने कहा कि सिद्धू शांति के दूत हैं और उन्हें गलत ठहराने वाले शांति विरोधी हैं.

वहीं जनसत्ता की खबर के मुताबिक सिद्धू ने कहा कि वो पाकिस्तान के सेना प्रमुख को भावुक होकर गले मिले थे.

उन्होंने कहा कि वो ये सुनकर भावुक हो गए थे कि सिख श्रद्धालुओं को सीमा पार एक धार्मिक स्थल तक जाने की अनुमति मिल सकती है.

इस बीच इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि भारत-पाक को बातचीत से कश्मीर, व्यापार व अन्य मसले हल करने चाहिए.

सुप्रीम

इमेज स्रोत, Getty Images

अपराधियों का टिकट चुनाव चिह्न छीन लें?

राजनीति का अपराधीकरण रोकने पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.

इस दौरान कोर्ट ने पूछा, "क्या हम चुनाव आयोग को यह निर्देश दे सकते हैं कि अपराधियों को टिकट देने वाले दलों का चुनाव चिह्न छीन लें?'

दैनिक भास्कर के मुताबिक जवाब में केंद्र ने कहा कि यह काम संसद का है, कोर्ट में बैठे जजों का नहीं. यह असंवैधानिक है और इसके गंभीर परिणाम होंगे.

अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि अदालत संविधान की ओर से वर्जित क्षेत्रों को हाथ लगा रही है.

इस पर चीफ़ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ ने कहा, "शक्तियों के विभाजन को सभी समझते हैं. हम संसद को कानून बनाने का निर्देश नहीं दे सकते. सवाल यह है कि इस सड़ांध को कैसे रोका जाए?'

आधार

इमेज स्रोत, Getty Images

आधार लीक होने से धोखाधड़ी का डर नहीं

आधार की नियामक संस्था UIDAI ने दिशा-निर्देश जारी कर बताया है कि महज़ आधार संख्या के सहारे कोई आपके बैंक खाते के साथ धोखाधड़ी नहीं कर सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)