केरल में बाढ़ से भारी तबाही: 350 की मौत, तीन लाख लोग बेघर

इमेज स्रोत, Reuters
भारत के दक्षिणी राज्य केरल में बाढ़ की वजह से हुए हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 350 हो गई है.
सूबे के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के शब्दों में कहें तो 'बीते 100 वर्षों में केरल ने ऐसी तबाही नहीं देखी.' बाढ़ का पानी कम हो रहा है, लेकिन मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.
जून के पहले सप्ताह में भारत में मॉनसून की शुरुआत हुई थी. केरल में भारी बारिश और बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बीते 72 घंटों में तेज़ी से बढ़ी है.
एक सरकारी अनुमान के मुताबिक़, बाढ़ के कारण क़रीब सवा तीन लाख लोगों को बेघर होना पड़ा है और ये लोग राज्य में बनाये गए 2000 से अधिक अस्थाई राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार देर रात केरल पहुँचे थे. शनिवार को उन्होंने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के साथ केरल के बाढ़ प्रभावित ज़िलों का हवाई दौरा किया.
पीएम मोदी ने 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष' से बाढ़ के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों को दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
पिनराई विजयन ने पीएम मोदी के साथ हुई बैठक में ये कहा कि केरल राज्य को बाढ़ की वजह से 19,512 करोड़ रुपये के जान-माल के नुकसान की आशंका है.

इमेज स्रोत, @PIB_India
बाढ़ की स्थिति कितनी ख़राब?
मौसम विभाग ये चेतावनी दे चुका है कि अगले कुछ दिनों में केरल में मूसलाधार बारिश होने के कारण बाढ़ प्रभावित 13 ज़िलों में स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो सकती है.
केरल में बाढ़ की वजह से जो इलाक़े सबसे ज़्यादा प्रभावित हुए हैं वो पश्चिमी घाट के 'इकोलॉजिकल सेंसिटिव ज़ोन' के अंतर्गत आते हैं.

इमेज स्रोत, @PIB_India
स्थानीय मीडिया के अनुसार, इडुक्की, वायनाड, त्रिवेंद्रम और पलक्कड ज़िले में हालात सबसे ज़्यादा ख़राब हैं.
राज्य के विभिन्न हिस्सों में बिजली आपूर्ति, संचार प्रणाली और पेयजल आपूर्ति बाधित है. यहाँ ट्रेन सेवाएं बाधित हैं और सड़क परिवहन सेवाएं भी अस्त-व्यस्त हैं.
अधिकारियों के अनुसार, कासरगोड़ को छोड़कर बाकी सभी ज़िलों में स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
केरल सरकार ने कहा है कि मारे गए लोगों में से बहुत सारे लोग भूस्खलन के कारण मलबे के नीचे दब गए हैं.
एरनाकुलम के विधायक हिबी एडन केरल की कैबिनेट में सबसे युवा मंत्री हैं. बीबीसी से बातचीत में उन्होंने कहा, "हमारे पास बताने के लिए कोई संख्या नहीं है. यहाँ सभी पीड़ित हैं. हज़ारों लोग राहत शिविरों में हैं. ये पहली बार है जब मेरे निर्वाचन क्षेत्र में इस तरह की तबाही हुई है. लोग अपने लापता परिजनों के बारे में हम से पूछ रहे हैं. ये बहुत परेशान करने वाली स्थिति है."

इमेज स्रोत, AFP
हिबी एडन ने बताया कि उनके इलाक़े के ज़्यादातर शिविर पूरी तरह से भर चुके हैं और एरनाकुलम एक के कई हिस्से द्वीपों की तरह दिख रहे हैं.
इस बीच भारत के गृह मंत्रालय ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि इस साल मानसून शुरू होने के बाद से लेकर अब तक भारत के विभिन्न हिस्सों में 930 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

इमेज स्रोत, EPA
सरकार क्या कर रही है?
भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन के अनुसार, केरल में शनिवार से 'ऑपरेशन मदद' के तहत भारतीय नौसेना और भारतीय कोस्ट गार्ड की क़रीब 400 नावें बचाव कार्य में लगाई जायेंगी.
वहीं त्रिवेंद्रम स्थित भारतीय वायुसेना के दक्षिणी एयर कमांड ने बाढ़ में फंसे लोगों को एयरलिफ़्ट करने के लिए 22 हेलीकॉप्टर और 6 छोटे विमान बचाव कार्य में लगाये हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
शनिवार को भारतीय फ़ौज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फ़ौज के कुछ इंजीनियरों के साथ 700 से ज़्यादा जवान बीते नौ दिनों से बचाव कार्य में लगे हुए हैं.
नेशनल डिज़ास्टर रेस्पॉन्स फ़ोर्स (एनडीआरएफ़) ने भी शनिवार को छह टीमें दिल्ली और छह टीमें अहमदाबाद से केरल भेजी हैं. एनडीआरएफ़ की 18 टीमें केरल के 7 ज़िलों में पहले से तैनात हैं.
केरल की स्वास्थ्य आपदा विंग के प्रमुख अनिल वासुदेवन ने कहा है कि उनकी टीमें पीड़ितों की हर संभव मदद के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि वो बाढ़ का पानी उतरने के बाद उत्पन्न होने वाली संभावित बीमारियों से निपटने की तैयारियाँ भी कर रहे हैं.


इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
सीएम की अपील
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोगों से आग्रह किया है कि वो पानी में फंसे न रहें और बचावकर्मियों की मदद से बाहर निकलें. बचावकर्मी लोगों को ऊंचे इलाक़ों में ले जा रहे हैं जहाँ बनाये गए अस्थाई शिविरों में उन्हें खाना और दवाइयाँ मिल सकती हैं.
सीएम विजयन की इस अपील को पिछले एक हफ़्ते में आईं उन तमाम ख़बरों से जोड़कर देखा जा रहा है जिनमें ये दावा किया गया था कि बाढ़ में फंसे हुए लोग अपनी संपत्ति को छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
शुक्रवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने लोगों से बाढ़ राहत कोष में मदद भेजने का आग्रह किया था. उन्होंने ट्विटर पर एक बयान जारी कर लोगों से मदद मांगी थी.
आंध्र प्रदेश, दिल्ली और पंजाब सहित भारत की कुछ अन्य राज्य सरकारों ने भी केरल को राहत राशि देने का वादा किया है.
संयुक्त अरब अमीरात के उप-राष्ट्रपति और दुबई के अमीर शेख़ मोहम्मद बिन रशीद अल-मख़्तूम ने ट्वीट किया है, "संयुक्त अरब अमीरात की सफलता की कहानी में केरल के लोगों का बड़ा योगदान रहा है. उनके प्रति हमारी विशेष ज़िम्मेदारी बनती है. केरल राज्य को आर्थिक मदद देने के लिए हमने एक कमेटी का गठन किया है. मैं लोगों से अपील करता हूँ कि वो मदद के लिए आगे आएं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2

बाढ़: स्थिति इतनी बिगड़ी कैसे?
केरल में मानसून के दौरान अन्य राज्यों की तुलना में अधिक बारिश होना एक सामान्य बात है. लेकिन भारतीय मौसम विभाग ने कहा है कि इस साल केरल में कम दबाव के कारण सामान्य से 37 फ़ीसदी अधिक बारिश हुई है.
अगले दो दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है. इसे लेकर लोगों में चिंता है कि कहीं हालात और ज़्यादा न बिगड़ जायें.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
पर्यावरण वैज्ञानिक तेज़ी से हुई वनों की कटाई को केरल की इस आपदा का दोषी ठहरा रहे हैं.
वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि पारिस्थितिक रूप से नाज़ुक पर्वत श्रृंखलाओं की रक्षा करने में सरकार की विफलता भी बाढ़ का एक बड़ा कारण है.
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा है कि केरल की स्थिति इतनी ज़्यादा ख़राब होने के लिए पड़ोसी राज्यों की सरकारें भी ज़िम्मेदार हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
इसी सप्ताह की शुरुआत में पिनराई विजयन और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलनीसामी के बीच बांध से पानी छोड़े जाने को लेकर सार्वजनिक कहासुनी हुई थी.
केरल में 41 छोटी-बड़ी नदियाँ हैं जो जाकर अरब सागर में मिलती हैं. इन नदियों पर 80 बांध हैं जिन्हें खोल दिया गया है.
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का कहना है, "नदियों में उफान के कारण केरल के सभी बांध खोल दिये गए हैं. केरल के अधिकांश जल उपचार संयंत्र डूब चुके हैं और पानी के सभी बड़े मोटर क्षतिग्रस्त हो गये हैं."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














