अटल बिहारी वाजपेयी की हाज़िरजवाबी के 15 क़िस्से

इमेज स्रोत, PTI
- Author, कुलदीप मिश्र
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
वाकपटुता कहें, हाज़िरजवाबी कहें या सेंस ऑफ़ ह्यूमर कह लें. यह कोई ऐसा गुण नहीं है जिसे राजनीतिक अहर्ताओं में शुमार किया जाता हो.
लेकिन यह भी सच है कि इसमें पारंगत नेताओं ने इसका सफल राजनीतिक इस्तेमाल भी किया.
दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की गिनती उनमें बिना किसी शुबहे के की जा सकती है.
वह अपनी वाकपटुता से न सिर्फ़ मुश्किल सवालों से बच जाते थे, बल्कि कई बार पूरे मुद्दे को ही नाकुच कर देते थे. कई बार दूसरे पाले में खड़ा व्यक्ति भी असल बात भूलकर खिलखिला देता था या उनकी हाज़िरजवाबी की रपटीली राह पर फिसल बैठता था.
उनकी ज़िंदग़ी के कुछ ऐसे ही क़िस्से दरपेश हैं, जिनमें उन्होंने भाषा और विनोद के शानदार इस्तेमाल की मिसाल पेश की.
1. 'पंडित जी शीर्षासन करते हैं'

अटल बिहारी वाजपेयी 1957 में पहली बार सांसद हो गए थे. तब जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री हुआ करते थे. तब अटल को संसद में बोलने का बहुत वक़्त नहीं मिलता था, लेकिन अच्छी हिंदी से उन्होंने अपनी पहचान बना ली थी. नेहरू भी वाजपेयी की हिंदी से प्रभावित थे.
वह उनके सवालों का जवाब संसद में हिंदी में ही देते थे. विदेश नीति हमेशा उनका प्रिय विषय रहा. एक बार नेहरू ने जनसंघ की आलोचना की तो जवाब में अटल ने कहा, "मैं जानता हूं कि पंडित जी रोज़ शीर्षासन करते हैं. वह शीर्षासन करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन मेरी पार्टी की तस्वीर उल्टी न देखें. इस बात पर नेहरू भी ठहाका मारकर हंस पड़े."
2. 'पद और यात्रा'

इमेज स्रोत, Getty Images
अस्सी के दशक में जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं, वाजपेयी उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार की घटना को लेकर पदयात्रा कर रहे थे. वाजपेयी के मित्र अप्पा घटाटे ने उनसे पूछा, "वाजपेयी, ये पदयात्रा कब तक चलेगी?" जवाब मिला, "जब तक पद नहीं मिलता, यात्रा चलती रहेगी."
3. 'मूर्तियां पत्थर की क्यों होती हैं'

सत्तर के दशक में पुणे में वाजपेयी को एक सभा में तीन लाख रूपये भेंट किए जाने थे. इस राशि को मेहनत से जुटाने वाले कार्यकर्ताओं को एक-एक करके वाजपेयी को माला पहनाने का अवसर दिया गया. बार-बार गले तक मालाएं भर जातीं तो वाजपेयी उन्हें उतार कर रख देते. जब भाषण देने लगे तो कहा, "अब समझ आया कि ईश्वर की मूर्ति पत्थर की क्यों होती है. ताकि वह भक्तों के प्यार के बोझ को सहन कर सके."
4. 'दूल्हे को पहचानिए'
वाजपेयी अपनी वाकपटुता से अनचाहे सवालों से बच निकलते थे. सन 1984 में इंदिरा गांधी की मौत के बाद जब कांग्रेस को 401 सीटों पर प्रचंड जीत मिली तो लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि ये लोकसभा नहीं, शोकसभा के चुनाव थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
कांग्रेस इतनी मज़बूत दिख रही थी कि अगले चुनाव में कांग्रेस को हराने के लिए गठबंधन ज़रूरी था. वीपी सिंह भाजपा से गठबंधन नहीं चाहते थे, लेकिन कुछ मध्यस्थों के समझाने पर सीटों के समझौते के लिए राज़ी हो गए थे.
चुनाव प्रचार के दौरान ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, जिसमें वाजपेयी और वीपी सिंह दोनों मौजूद थे, पत्रकार विजय त्रिवेदी ने वाजपेयी से पूछा, "चुनावों के बाद अगर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है तो क्या आप प्रधानमंत्री पद की ज़िम्मेदारी लेने को तैयार होंगे?"
वाजपेयी थोड़ा मुस्कुराए और जवाब दिया, "इस बारात के दूल्हा वीपी सिंह हैं."
5. 'मार्जिन का इस्तेमाल'
फरवरी 1991 में जयपुर में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई. बैठक के आख़िरी दिन जब वाजपेयी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे तो वरिष्ठ पत्रकार नीना व्यास ने पूछा, "सुना है वाजपेयी जी आज कल आप पार्टी में मार्जिनलाइज़ हो गए हैं, हाशिये पर आ गए हैं?"
वाजपेयी ने सवाल अनसुना कर दिया. दोबारा वही सवाल पूछा गया तो वाजपेयी ने कहा, "नहीं नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है."

इमेज स्रोत, Reuters
लेकिन नीना व्यास मानने वाली नहीं थीं. उन्होंने फिर कहा कि अब तो ज़्यादातर लोग मानने लगे हैं कि आप पार्टी में मार्जिनलाइज़ हो गए हैं. वाजपेयी ने तब अपने ही अंदाज़ में जवाब दिया, "कभी-कभी करेक्शन करने के लिए मार्जिन का इस्तेमाल करना पड़ता है."
6. 'आपकी बेटी बहुत शरारती है'
वाजपेयी ने गठबंधन सरकार चलाई और इसे चलाने में उनका व्यवहार बहुत काम आया. पर मुश्किलें कम न थीं. जयललिता और ममता बनर्जी की रोज़ रोज़ की मांगें उनके लिए सिरदर्द बनी रहती थीं. ममता बनर्जी मंत्रालयों के बंटवारे और उनके काम-काज को लेकर जब-तब नाराज़गी ज़ाहिर करती रहती थीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय के मुताबिक, जब ममता रेल मंत्री थीं तो आए दिन कोई न कोई मुसीबत खड़ी हो जाती. एक बार पेट्रोल-डीज़ल के दामों को लेकर ममता नाराज़ हो गईं. वाजपेयी ने अपने संकटमोचकों में से एक जॉर्ज फर्नांडीज़ को ममता को मनाने के लिए कोलकाता भेजा.
जॉर्ज शाम से पूरी रात तक इंतज़ार करते रहे पर ममता ने मुलाक़ात नहीं की. इसके बाद एक दिन अचानक प्रधानमंत्री वाजपेयी ममता के घर पहुंच गए. उस दिन ममता कोलकाता में नहीं थीं. वाजपेयी ने ममता के घर पर उनकी मां के पैर छू लिए और उनसे कहा, "आपकी बेटी बहुत शरारती है, बहुत तंग करती है." बताते हैं कि इसके बाद ममता का ग़ुस्सा मिनटों में उतर गया.
7. जब विमान रास्ता भटक गया
1993 में हिमाचल प्रदेश में चुनाव थे. कानपुर के जेके सिंघानिया कंपनी के एक छोटे विमान में वाजपेयी के साथ भाजपा नेता बलबीर पुंज और दो लोग सफ़र कर रहे थे. उन्हें धर्मशाला पहुंचना था. वाजपेयी सो रहे थे.
तभी विमान का सह-पायलट कॉकपिट से निकला और उसने पुंज से कहा, "क्या आप पहले कभी धर्मशाला आए हैं?" पुंज ने पूछा, "लेकिन आप ये क्यों पूछ रहे हैं?"
पायलट ने जवाब दिया, "इसलिए क्योंकि हमें धर्मशाला मिल नहीं रहा. एटीसी से भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा और हमारे पास जो नक्शा है, वो दूसरे विश्व युद्ध के समय का है और इससे कुछ भी मेल खाता नहीं दिख रहा."

इमेज स्रोत, Getty Images
पुंज ने कहा, "बस इसे चीन मत ले जाना." इतने में वाजपेयी की आंख खुली तो उन्होंने कहा, "सभा का समय हो रहा है, हम कब उतर रहे हैं?" पुंज ने उन्हें सब हाल बताया तो वाजपेयी बोले, "यह तो बहुत बढ़िया रहेगा. ख़बर छपेगी- वाजपेयी डेड. गन कैरेज में जाएंगे."
पुंज ने कहा, "आपके लिए तो ठीक है, मेरा क्या होगा?" वाजपेयी बोले, "यहां तक साथ आए हैं तो वहां भी साथ चलेंगे." फिर कहा, "जागते हुए अगर क्रैश हुआ तो बहुत तक़लीफ़ होगी." इतना कहकर वो दोबारा सो गए. बाद में इंडियन एयरलाइंस के एक विमान से संपर्क हुआ और वाजपेयी के विमान को पीछे आकर कुल्लू में लैंडिंग कराने का निर्देश दिया गया. विमान धर्मशाला के बजाय कुल्लू में उतरा. जनसभा छूट ही चुकी थी, इसलिए वाजपेयी बिना किसी फ़िक्र के गेस्ट हाउस में जाकर सो गए.
8. पंडे, डंडे और झंडे
एक बार उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में जनसंघ और कांग्रेस की सभाएं थीं. कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पंडित गोविंद वल्लभ पंत की सभा चार बजे होनी थी और उसी मैदान पर जनसंघ की सभा शाम 7 बजे होनी थी.
लेकिन गोविंद वल्लभ पंत चार बजे के बजाय, देरी से सात बजे पहुंचे. अब दुविधा हुई कि किसकी सभा पहले हो. जब जनसंघ के कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी से पूछा तो उन्होंने कहा कि पहले पंत जी को करने दीजिए, इससे मुख्यमंत्री का सम्मान भी रह जाएगा और हमें उनका भाषण भी सुनने को मिल जाएगा, जिसका जवाब हम अपने भाषण में देंगे.

इमेज स्रोत, Getty Images
जैसे ही पंत की सभा ख़त्म हुई, कई लोग उठकर जाने लगे. तब वाजपेयी ने माइक संभाला और बोलना शुरू किया, "भाइयों आपने एक पंडे का भाषण सुन लिया. अब इस दूसरे पंडे की बात भी सुन लीजिए. काशी के गंगा घाट पर जैसे पंडे होते हैं, वैसे ही चुनावी गंगा में नहाने-नहलाने के लिए पंडे भी अपनी बात सुनाने बैठते हैं. यानी जितने पंडे, उतने डंडे भी लग जाते हैं और डंडे पर फिर झंडे लग जाते हैं. चुनाव में जितने पंडे, उतने ही डंडे और वैसे ही झंडे." बस सभा फिर से जम गई.
9. 'आदर्श पत्नी की खोज में'
वाजपेयी ने शादी नहीं की. हालांकि मिसेज कौल प्रधानमंत्री आवास में भी उनके साथ रहीं लेकिन पत्नी की हैसियत से नहीं. प्रधानमंत्री प्रोटोकॉल के हिसाब-किताब में उनका नाम नहीं था. वाजपेयी की आलोचना करने वाले नेताओं और दलों ने भी कभी इस निजी मसले को राजनीति के मैदान में नहीं घसीटा. यह प्रेम की एक ऐसी अलिखित कहानी थी, जिसे कोई नाम नहीं मिला.
शादी न करने पर वाजपेयी का यह जवाब बड़ा चर्चित है. उन्होंने कहा था, "मैं अविवाहित हूं…" फिर अपना चिर-परिचत विराम लेकर बोले, "लेकिन कुंवारा नहीं."

इमेज स्रोत, Shiv kumar
एक पार्टी में एक महिला पत्रकार उनके कुंवारे रहने के रहस्य को लेकर उत्सुक थीं. बार-बार वो बहाने से उसी दिशा में बात का रुख़ मोड़ रही थीं. फिर उन्होंने सीधे ही पूछ लिया, "वाजपेयी जी आप अब तक कुंवारे क्यों हैं?"
वाजपेयी ने जवाब दिया, "आदर्श पत्नी की खोज में." महिला पत्रकार ने फिर पूछा, "क्या वह मिली नहीं." वाजपेयी ने थोड़ा रुककर कहा, "मिली तो थी लेकिन उसे भी आदर्श पति की तलाश थी."
10. 'ये मिसेज कौल का क्या मामला है, वाजपेयी जी'
1978 में वाजपेयी विदेश मंत्री के तौर पर चीन और पाकिस्तान जैसे देशों की यात्रा करके लौटे थे. दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे चीन, वियतनाम, पाकिस्तान के कश्मीर प्रेम और दावे पर एक के बाद एक सवाल हो रहे थे. वाजपेयी मुस्कुराते हुए जवाब दे रहे थे. तभी युवा पत्रकार उदयन शर्मा ने अचानक एक सवाल पूछ लिया, "वाजपेयी जी, पाकिस्तान, कश्मीर और चीन की बात छोड़िए और ये बताइए कि मिसेज़ कौल का क्या मामला है?"

इमेज स्रोत, Reuters
इस सवाल से अचानक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सन्नाटा छा गया. सब वाजपेयी को देखने लगे. वाजपेयी ने मुंह को घुमाते-बनाते मुस्कुराती आंखों के साथ जवाब दिया, "कश्मीर जैसा मसला है." एक हंसी के साथ माहौल सामान्य हो गया.
11. दल, दलदल और कमल

इमेज स्रोत, Getty Images
पत्रकार रजत शर्मा ने अपने टीवी शो आपकी अदालत में वाजपेयी से कहा, "सुनने में आता है कि बीजेपी में दो दल हैं. एक नरम दल है, एक गरम दल है. एक वाजपेयी का दल है और एक आडवाणी का दल है." वाजपेयी ने जवाब दिया, "जी नहीं मैं किसी दलदल में नहीं हूं.मैं तो औरों के दलदल में अपना कमल खिलाता हूं."
12. 'बिहारी भी हूं'
साल 2004 में वाजपेयी बिहार में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. भाषा के इस्तेमाल में माहिर वाजपेयी जब मंच पर आए तो बिहार से अपना रिश्ता इस तरह जोड़ा, "मैं अटल हूं और बिहारी भी हूं." पब्लिक ने ख़ूब तालियां पीटीं.
13. 'बेनज़ीर को संदेश'

इमेज स्रोत, Getty Images
साल 1996 में हुए चुनावों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी. वाजपेयी का नाम देश के प्रधानमंत्री के तौर पर आगे किया गया. प्रेस कांफ्रेंस में एक पत्रकार ने उनसे तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो से जुड़ा सवाल पूछा जो शब्दश: यूं था-'आज रात आप बेनजीर भुट्टो को क्या संदेश देना चाहेंगे?' इस पर वाजपेयी ने कहा-'अगर मैं कल सुबह बेनजीर को कोई संदेश दूं तो क्या कोई नुकसान है?'
14. 'फल अच्छा है तो पेड़ बुरा कैसे'
जब रजत शर्मा ने अपने इंटरव्यू में अटल बिहारी वाजपेयी से कहा कि लेखक खुशवंत सिंह ने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी अच्छे आदमी हैं लेकिन ग़लत पार्टी में हैं.
इस पर वाजपेयी हंसे और फिर कहा, "सरदार खुशवंत सिंह जी की मैं बड़ी इज़्ज़त करता हूं. उनका लिखा पढ़ने में बड़ा आनंद आता है. उन्होंने जो मेरी तारीफ़ की है, उसके लिए मैं उन्हें शुक्रिया अदा करता हूं. लेकिन उनकी इस बात से मैं सहमत नहीं हूं कि मैं आदमी तो अच्छा हूं लेकिन ग़लत पार्टी में हूं. अगर मैं सचमुच में अच्छा आदमी हूं तो ग़लत पार्टी में कैसे हो सकता हूं. और अगर ग़लत पार्टी में हूं तो अच्छा आदमी कैसे हो सकता हूं. अगर फल अच्छा है तो पेड़ ख़राब नहीं हो सकता. "

इमेज स्रोत, Getty Images
यही बात संसद में भी उठी थी. साल १९९६ के अपने चर्चित भाषण में उन्होंने विपक्ष की ओर इंगित करते हुए कहा, "किसी ने कहा कि मैं आदमी तो अच्छा हूं, पर ग़लत पार्टी में हूं. वो बताएं कि ऐसे अच्छे आदमी का वो क्या करने का इरादा रखते हैं."
15. 'कांग्रेस के कई मित्र बच गए'
रजत शर्मा ने वाजपेयी से बाबरी ढांचा ढहाए जाने पर भी सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा, "अटल जी ये सच नहीं है कि जब बाबरी ढांचा गिरा तो आपकी आंखों में आंसू थे और आपकी पार्टी के कुछ नेता हंस रहे थे."
अटल बोले, "जी नहीं." फिर रुककर बोले, "ये तो आप इतनी दूर की ख़बर लाए हैं, जिसका मुझे भी पता नहीं. ये ठीक है कि जो कुछ हुआ, वो मुझे पसंद नहीं था."
रजत ने फिर सवाल किया, अब तो ये भी कहा जा रहा है कि भाजपा के अपराध की सज़ा नरसिम्हा राव को दी जा रही है, क्योंकि उन्होंने ढांचा गिरने से बचाने में मुस्तैदी नहीं दिखाई.

इमेज स्रोत, Getty Images
वाजपेयी ने कहा, "इसके लिए सिर्फ नरसिम्हा राव जी को सज़ा दी जाए ये बात मेरी समझ में तो नहीं आती. कारसेवक बेक़ाबू हो गए. ढांचा ढहा दिया गया. इसके लिए केवल नरसिम्हा राव को बलि चढ़ाना मुझे समझ नहीं आता. अगर बलि चढ़ना है तो कई औरों को भी बलि चढ़ना चाहिए."
रजत शर्मा ने कहा, "कहीं उन्हें आपकी मित्रता की सज़ा तो नहीं दी जा रही है इस बहाने से?" अटल तुरंत बोले, "नहीं नहीं, कांग्रेस में तो मेरे और भी मित्र हैं, जो बच गए हैं."
(उपर्युक्त क़िस्सों में से कई पत्रकार विजय त्रिवेदी की अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखी किताब 'हार नहीं मानूंगा: एक अटल जीवन गाथा' से लिए गए हैं, जो हार्पर कॉलिन्स प्रकाशन से छपी है.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












