प्रेस रिव्यू: हाई कोर्ट ने कहा, हम गायों के क़ानूनी अभिभावक

इमेज स्रोत, Getty Images
इस बार स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की गूगल पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
इसके लिए प्रसार भारती ने गूगल और यू-ट्यूब से टाइ-अप किया है. भाषण की लाइव टेलीकास्ट स्क्रीन गूगल के होमपेज पर एंबेड की जाएगी.
यह ख़बर टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी है.
यह पहली बार है जब भारत में किसी नेता के भाषण को गूगल पर लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है.
इससे पहले गूगल ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह को लाइव टेलीकास्ट किया था.

इमेज स्रोत, Umar Khalid/Facebook
उमर ख़ालिद ने मांगी थी सुरक्षा
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़ जवाहर लाल यूनिवर्सिटी के छात्र उमर ख़ालिद ने दो महीने पहले दिल्ली पुलिस को चिट्ठी लिखकर कहा था कि उनकी जान को ख़तरा है
उमर ने उस वक़्त कहा था कि उन्हें गैंगस्टर रवि पुजारी से ख़तरा है. उन्होंने पुलिस से अपने लिए सुरक्षा की मांग भी की थी.
इस चिट्ठी के भेजे जाने के तक़रीबन दो महीने बाद सोमवार को उमर पर दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के बाहर पिस्टल से हमले की ख़बर आई.
उन्हें इस हमले में कोई ऩुकसान नहीं पहुंचा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
'राजीव गांधी संसद में पिछड़ों के ख़िलाफ़ बोले थे'
दैनिक जागरण ने जातिगत आरक्षण के इर्द-गिर्द घूम रही सियासत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों को लीड स्टोरी बनाकर छापा है.
पीएम मोदी ने कहा, "राजीव गांधी भरी संसद में मंडल कमीशन के ख़िलाफ़ बोले थे. पिछड़े समाज को न्याय न मिले, इसके लिए उन्होंने बड़ी-बड़ी दलीलें पेश की थीं. 1997 में कांग्रेस और तीसरे मोर्चे की सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण बंद कर दिया था. वो तो अटल जी सरकार थी जिसने एससी-एससटी समुदाय को फिर से न्याय दिलाया.''

इमेज स्रोत, Getty Images
हम गायों के क़ानूनी अभिभावक: हाई कोर्ट
इंडियन एक्सप्रेस में ख़बर है कि उत्तराखंड हाई कोर्ट ने ख़ुद को गायों का क़ानूनी अभिभावक घोषित करते हुए गोहत्या पर प्रतिबंध लगा दिया है.
साथ ही अदालत ने राज्य के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो ग्रामीण इलाकों में 24 घंटों में कम से कम एक बार चक्कर लगाएं ताकि गोकशी को रोका जा सके.
हाई कोर्ट ने धार्मिक नेताओं से गौशाला बनाने में मदद की अपील भी की है.

इमेज स्रोत, EPA
कई राज्यों में बाढ़ का अलर्ट
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ भारतीय मौसम विभाग हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
केरल में पहले से ही काफ़ी बारिश हो रही है. राज्य में लगातार बरसात और बाढ़ की वजह से अब तक कम से कम 40 लोगों की मौत हो चुकी है और हज़ारों घरों को ऩुकसान पहुंचा है.
मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार को केरल के कई ज़िलों में बारिश और तेज़ हो सकती है.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी सवाल-जवाब से कतराते क्यों हैं?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












