पांच बड़ी ख़बरेंः सरकार गिरने के बाद पीडीपी में भी आई 'दरार'

महबूबा मुफ़्ती

इमेज स्रोत, Getty Images

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार गिरने के बाद अब पीडीपी में भी टूट की ख़बरें आ रही हैं. पीडीपी के एक पूर्व मंत्री ने महबूबा मुफ़्ती के ख़िलाफ़ बयान दिया है.

शिया नेता इमरान रज़ा अंसारी ने महबूबा मुफ़्ती पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने और उनके परिवार ने अपने निजी हितों के लिए पूरी पार्टी को हाईजैक कर लिया है.

उन्होंने पार्टी के नेतृत्व पर भी सवाल उठाए और कहा, ''ऐसा लगता था कि राज्य का शासन सकते में है और लकवे जैसी स्थिति में पहुंच गया था, उन्हें (महबूबा मुफ़्ती) समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए. वे अपने आस-पास मौजूद चार या पांच लोगों के कहे अनुसार ही काम कर रही थीं.

इससे पहले पीडीपी के ही एक अन्य नेता और महबूबा मुफ़्ती के रिश्तेदार आबिद हुसैन ने भी महबूबा पर पार्टी में परिवारवाद बढ़ाने के आरोप लगाए थे.

इन तमाम आरोपों के बीच पीडीपी नेता सरताज मदनी ने कहा है कि उनकी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से काम करती है और यहां सभी को अपनी बात रखने का हक़ है.

बीजेपी- पीडीपी

इमेज स्रोत, Getty Images

धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाएगी सरकार

केंद्र सरकार ख़रीफ़ का सीज़न शुरू होने से पहले धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने वाली है. ख़बरें हैं कि किसानों को राहत देते हुए सरकार धान की सरकारी क़ीमत अभी तक के सबसे ऊंचे स्तर पर रखने वाली है.

इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित समाचार के अनुसार सरकार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 200 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ा सकती है. पिछले साल सामान्य स्तर के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1550 रुपये प्रति क्विंटल था.

धान के मूल्य में अंतिम बार वृद्धि लगभग दस साल पहले साल 2008-09 में की गई थी. तब यूपीए की सरकार थी और उस समय 155 रुपये प्रति क्विंटल क़ीमत बढ़ाई गई थी.

यूपीए ने इसके बाद सत्ता में वापसी की थी. माना जा रहा है कि मोदी सरकार भी अपना पहला कार्यकाल समाप्त होने से पहले यही तरीका अपनाना चाहती है ताकि आगामी चुनावों में उसे किसानों का साथ मिल सके.

धान की पैदावार

इमेज स्रोत, Getty Images

तेजप्रताप ने कहा उनका फ़ेसबुक अकाउंट हैक हो गया था

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपना फ़ेसबुक अकाउंट हैक होने की बात कही है.

सोमवार शाम उनके फ़ेसबुक पेज पर राजनीति छोड़ने से संबंधित पोस्ट की गई थी जिसके बाद बिहार के राजनीतिक हलकों में चर्चा गर्म हो गई थी कि आरजेडी और लालू परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

तेज प्रताप ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के लोगों ने उनका फ़ेसबुक पेज हैक करके उनके परिवार और पार्टी में फूट डालने की कोशिश की है.

अपनी पुरानी पोस्ट को डिलीट कर तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी उनका अर्जुन है और रहेगा, कोई जितनी चाहे चाल चले, वह सफल नहीं होगा.

छोड़िए Facebook पोस्ट

सामग्री् उपलब्ध नहीं है

सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट Facebook समाप्त

सुषमा के समर्थन में आए राजनाथ

दो अलग मज़हब वाले एक दंपती को पासपोर्ट दिलाने में मदद करने के बाद कथित बीजेपी समर्थकों के निशाने पर आईं भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के समर्थन में नरेंद्र मोदी सरकार के एक मंत्री सामने आए हैं.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सुषमा स्वराज को ट्रोल किए जाने का खुलकर विरोध किया है. सुषमा पर मुसलमानों का तुष्टीकरण करने के आरोप लग रहे थे. इसके अलावा कई लोग ऐसी ख़बरें भी फैला रहे थे कि सुषमा साल 2019 में प्रधानमंत्री बनने की इच्छा रखती हैं जिसके लिए वे यह सब कोशिशें कर रही हैं.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उन कथित बीजेपी समर्थकों की सुषमा की ट्रोलिंग करने को 'एकदम ग़लत' क़रार दिया. इनमें से कई ट्रोल्स को बहुत से केंद्रीय मंत्री भी फ़ॉलो करते हैं.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

इमेज स्रोत, @MEAINDIA

राष्ट्रपति बनते ही लोपेज़ ओब्राडोर ने ट्रंप से की बात

मेक्सिको के नव निर्वाचित राष्ट्रपति आंद्रेज़ मैनुएल लोपेज़ ओब्राडोर का कहना है कि उन्होंने अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप को एक प्रस्ताव दिया है जिसमें मेक्सिको की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की बात कही गई है और जिससे प्रवासन की समस्या को कम किया जा सकेगा.

अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप और मेक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज़ ओब्राडोर के बीच फ़ोन पर वार्ता हुई है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मेक्सिको के नए राष्ट्रपति सीमा की समस्या को सुलझाने में अमरीका की मदद करेंगे.

मेक्सिको के नए राष्ट्रपति लोपेज़ ओबराडोर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, मेक्सिको के नए राष्ट्रपति लोपेज़ ओबराडोर

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ''मैंने मेक्सिको के निर्वाचित राष्ट्रपति से बात की है. ये आधे घंटे लंबी अच्छी बातचीत रही. हमने सीमा सुरक्षा के बारे में बात की, व्यापार के बारे में बात की, हमने मुक्त व्यापार समझौते के बारे में बात की, हमने सिर्फ़ मेक्सिको और अमरीका के बीच अलग-अलग समझौते करने के बारे में भी बात की. हमने बहुत सी अच्छी-अच्छी बातें की. मुझे लगता है कि हमारे रिश्ते बहुत अच्छे रहेंगे.''

राष्ट्रपति ट्रंप के मेक्सिको और अमरीका की सीमा पर दीवार बनाने के फ़ैसले के बाद से दोनों देशों के बीच रिश्तों में कड़वाहट आई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)