पांच ख़बरें: दिल्ली में एक ही परिवार के 11 लोगों की मौत के पीछे 'मोक्ष'?

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी में रविवार सुबह सात महिलाएं समेत एक ही परिवार के 11 लोग मृत पाए गए थे. इनमें से 10 लोग फांसी पर लटके हुए थे और सभी की आंखें कपड़े के टुकड़े से बंद थीं.
उसी बेडशीट के कपड़े से मुंह भी बंद किए गए थे. इसके अलावा एक 77 साल की महिला का शव उसी घर के दूसरे कमरे में फ़र्श पर मिला था. पुलिस ने अपने एक बयान में कहा है कि घर से एक हस्तलिखित नोट बरामद हुआ है.
इस नोट से पता चलता है कि पूरा परिवार एक रहस्यमय आध्यात्मिक प्रैक्टिस करता था. उत्तरी दिल्ली के एडिशनल एसीपी विनीत कुमार ने कहा कि नोट में जो बातें लिखी गई हैं उसी तरह से मरने के तरीक़ों का इस्तेमाल किया गया है.

मुंह और आंख बांधने के तरीक़े भी बिल्कुल नोट के मुताबिक ही थे. पुलिस का कहना है कि घर से दो रजिस्टर बरामद हुए हैं जिनमें मोक्ष हासिल करने के तरीक़ों पर बात की गई है.

इमेज स्रोत, @SushmaSwaraj
सुषमा के बचाव में आए उनके पति
एक हफ़्ते पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सोशल मीडिया यूज़र्स के निशाने पर आ गई थीं. अब इस मामले में सुषमा स्वराज के पति और पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल अपनी पत्नी के बचाव में सामने आए हैं.
हालांकि इस मामले में सरकार और भारतीय जनता पार्टी की तरफ़ से सुषमा के बचाव में कोई टिप्पणी नहीं आई. स्वराज कौशल ने लिखा है कि उन्हें इस वाक़ये से काफ़ी दुख हुआ है.
स्वराज कौशल ने कहा है कि वो उनका बहुत आदर करते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं करें.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
'ओडिशा विधानसभा चुनाव जीतेगी बीजेपी'
भारतीय जनता पार्टी प्रमुख अमित शाह ने कहा है कि ओडिशा विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 147 सीटों में से 120 सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
शाह ने कहा कि बीजेपी 2019 में ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों में जीत हासिल करेगी. अमित शाह ओडिशा के एकदिवसीय दौरे पर गए थे.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
'मर्सिडीज़ कार और मिल्क पर एक टैक्स नहीं'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी के ज़रिए सिंगल टैक्स लगाने की बात को सिरे से ख़ारिज कर दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि मर्सिडीज़ कार और दूध पर एक टैक्स नहीं लगाया जा सकता.
मोदी ने कहा जीएसटी को लागू किए एक साल ही हुआ है और अप्रत्यक्ष करों में 70 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पीएम ने कहा कि जीएसटी के कारण चेकपोस्ट ख़त्म हुए और 17 टैक्सों को एक किया गया.

इमेज स्रोत, AFP
जर्मनी की सरकार में मतभेद
जर्मनी से आ रही रिपोर्टों के मुताबिक गृहमंत्री होर्स्ट ज़ेहोफ़र ने प्रवासी नीति पर चांसलर एंगेला मर्केल से मतभेदों के बाद इस्तीफ़े की पेशकश की है. होर्स्ट ज़ेहोफ़र की सीएसयू पार्टी एंगेला मर्केल की गठबंधन सरकार में शामिल है.
बताया जा रहा है कि उन्होंने पार्टी की एक बैठक में इस्तीफ़ा देने की पेशकश की है. ज़ेहोफ़ेर जर्मनी में शरण मांगने वालों के प्रति सख़्त नीति की वकालत करते हैं. माना जा रहा है कि वो इस सप्ताह ब्रसेल्स में प्रवासियों को लेकर हुए यूरोपीय संघ के समझौते को लेकर नाख़ुश हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












