पांच बड़ी ख़बरें: होगी ट्रंप-पुतिन की मुलाकात

डोनल्ड ट्रंप, व्लादीमिर पुतिन, अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, जॉन बोल्टन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, व्लादीमिर पुतिन और अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन

अमरीका राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के बीच शिखर वार्ता पर सहमति बन गई है.

पुतिन और अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के बीच मॉस्को में बैठक के बाद यह घोषणा की गई.

ट्रंप ने कहा कि पुतिन के साथ उनकी मुलाकात अगले महीने ब्रसेल्स में नैटो सम्मेलन के बाद हो सकती है.

इससे पहले ट्रंप और पुतिन की मुलाक़ात एशिया-पैसिफिक इकनॉमिक कोऑपरेशन (एपीइसी) सम्मेलन के दौरान नवंबर 2017 में हुई थी.

अमरनाथ यात्रा

इमेज स्रोत, PTI

बारिश ने रोकी अमरनाथ यात्रा

जम्मू कश्मीर के पहलगाम और बालताल से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा बारिश के चलते फिलहाल रोक दी गई है. बालताल के आस पास मौसम के बिगड़ने की वजह से श्रद्धालुओं को कैंपों में रहने को कहा गया है.

इस साल, अमरनाथ यात्रा के लिए दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाया है. बुधवार को अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच 3,000 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे की रवानगी के साथ यह यात्रा शुरू हुई थी.

शुजात बुखारी

इमेज स्रोत, TWITTER/BUKHARISHUJAAT

इमेज कैप्शन, शुजात बुखारी

शुजात बुखारी की हत्या मामले में तीन संदिग्धों की पहचान

वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के चरमपंथी और पाकिस्तानी नागरिक नवीद जट समेत तीन लोगों की पहचान की है.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि दो स्थानीय लोगों की भी पहचान की गई है.

अधिकारियों ने बताया कि बुखारी को मारने की साजिश के बारे में ब्योरा कुलगाम में हुई मुठभेड़ों में से एक की जांच के दौरान सामने आया.

इस दौरान पुलिस को इस बारे में सबूत मिले कि 14 जून को पत्रकार की हत्या से कुछ मिनट पहले सीसीटीवी फुटेज में मोटरसाइकिल पर दिखे तीन चरमपंथियों में बीच में नवीद जट बैठा था.

अमित शाह

इमेज स्रोत, Getty Images

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया मेंअमित शाह की रैली

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पश्चिम बंगाल के पुरुलिया ज़िले में एक रैली को संबोधित करेंगे जहां पिछले महीने हुए ग्रामीण चुनावों में राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के मुकाबले भाजपा को काफी लाभ मिला था.

भाजपा का दावा है कि राज्य में ग्रामीण चुनावों से पहले और बाद में उसके तीन समर्थक पुरुलिया में मारे गए.

उधर तृणमूल कांग्रेस के पुरुलिया ज़िला अध्यक्ष शांतिराम महतो ने कहा कि भाजपा की आक्रामकता को रोकने के लिए इसी जगह पर रविवार को उनकी पार्टी की रैली होगी जिसे राज्य के तीन मंत्री संबोधित करेंगे.

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, यूजीसी

इमेज स्रोत, PTI

मोदी सरकार यूजीसी को हटाने का प्रस्ताव लाई

केंद्र सरकार ने बुधवार को विश्वविद्यालयों के मुख्य वित्तीय निकाय विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को हटाने के मकसद से एक नए अधिनियम का मसौदा प्रस्ताव पेश किया.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अधिनियम का मसौदा पेश करते हुए इसके हितधारकों से इस पर 7 जुलाई तक सुझाव भेजने की अपील की है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

उन्होंने कहा, "मसौदा अधिनियम सरकार द्वारा उच्च शिक्षण संस्थानों को और आज़ादी देने वाले तंत्र को सुधारने के वादे के तहत तैयार किया गया है, जिससे शिक्षा तंत्र की उत्कृष्टता तथा समग्र विकास की सुविधा को बढ़ावा दिया जा सके."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)