प्रेस रिव्यूः अमरनाथ यात्रा पर चरमपंथी हमले का साया

अमरनाथ यात्रा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, फ़ाइस फ़ोटो

दिल्ली से प्रकाशित लगभग समाचार पत्रों में अमरनाथ यात्रा पर मंडरा रहे चरमपंथी ख़तरे से जुड़ी ख़बर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है.

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार शुक्रवार को चरमपंथियों और सेना के जवानों के बीच हुई मुठभेड़ मे चार चरमपंथी मारे गए जिसमें प्रतिबंधित संगठन इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर के प्रमुख भी शामिल हैं.

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के खिरम इलाक़े में हुई इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक की मौत भी हुई है.

यह घटना तब घटी है जब छह दिन बाद अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है, जिस जगह मुठभेड़ हुई वह इस यात्रा का एक प्रमुख पड़ाव है.

अमरनाथ यात्रा

इमेज स्रोत, Getty Images

आप विधायक ने मांगे 10 लाख रुपये

दैनिक भास्कर में प्रकाशित एक ख़बर के अनुसार पंजाब के रोपड़ से आम आदमी पार्टी के विधायक अमरजीत सिंह संदोआ पर हमला करने के आरोपी अजविंदर सिंह बेईहारा ने दावा किया है कि संदोआ ने उन्हें धमकाकर 5 लाख रुपये लिए थे और फिर 10 लाख रुपयों की मांग की थी.

उन्होंने इसकी रिकॉर्डिंग होने का दावा भी किया है. अख़बार लिखता है कि विधायक पर हुए हमले के तीन आरोपी अमरजीत, जसविंदर और मनजीत को चार दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है.

दिल्ली में हो सकता है चिपको आंदोलन

आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र अपनी पुनर्विकास योजना के तहत राष्ट्रीय राजधानी में 17,000 पेड़ों को काटने की योजना बना रहा है लेकिन वह इस क़दम के विरुद्ध चिपको आंदोलन जैसा आंदोलन चलाने पर विचार कर रही है.

नवभारत टाइम्स में प्रकाशित खबर में बताया गया है कि आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने गुरुवार को कहा था कि नौरोजी नगर, नेताजी नगर, सरोजिनी नगर, मोहम्मदपुर, श्रीनिवासपुरी, कस्तूरबा नगर और त्यागराज नगर में सात कॉलोनियों के पुनर्विकास के लिए वर्तमान 21,040 पेड़ों में से 14,031 पेड़ काटे जाएंगे.

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि इस योजना में नेताओं और नौकरशाहों के लिए फ्लैटों का निर्माण करना शामिल है. अखबार लिखता है कि जब आप प्रवक्ता से पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी लोकप्रिय चिपको आंदोलन की तरह अभियान चलाएगाी तो उन्होंने कहा , 'यह एक अच्छा विचार है, हम इस पर विचार करेंगे.'

वीडियो कैप्शन, क्या प्रदूषण से लोग मर रहे हैं?

अमरीका में 42 और भारतीय गिरफ़्तार किए गए

अमरीका में गैरक़ानूनी तरीके से घुसने के आरोप में 42 अन्य भारतीयों को गिरफ़्तार किया गया है. द हिंदू में प्रकाशित ख़बर के अनुसार भारतीयों के अमरीका में गिरफ़्तारी की यह एक हफ्ते में दूसरी घटना है.

इससे पहले यह ख़बर आई थी कि अमरीका की ऑरेगन जेल में 52 भारतीय कैद हैं. अख़बार लिखता है कि इन ख़बरों के बाद भारतीय अधिकारियों ने इमिग्रेशन एंड कस्टम इनफोर्समेंट (आईसीई) से संपर्क साधा है.

अप्रावासियों के लिए ट्रंप की ज़ीरो टोलरेंस नीति

इमेज स्रोत, Reuters

आईसीई ने स्पष्ट किया है कि कम से कम 42 भारतीयों को न्यू मैक्सिको की ओट्रेयो काउंटी जेल में बंद किया गया है. माना जा रहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की ज़ीरो टोलरेंस नीति के चलते अभी और लोगों की गिरफ़्तारियां हो सकती हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)