आज की पांच बड़ी ख़बरें: मालदीव पर भारत हुआ सख़्त, निर्यात में की कटौती

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत ने मालदीव को भेजे जाने वाली ज़रूरी चीज़ों के निर्यात में कटौती की है. आलू, प्याज, अंडे समेत कई अन्य खाद्य पदार्थों के निर्यात को भारत ने कम करने का फ़ैसला किया है.
भारत सरकार के इस क़दम से मालदीव को खाद्य सामग्री की कमी का सामना करना पड़ सकता है. इसे भारत और मालदीव के बीच ख़राब होते संबंधों के तौर पर देखा जा रहा है. भारत ने इसे लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है.
हालांकि मालदीव के मीडिया में वहां के ट्रेडिंग ऑर्गेनाइजेशन के निदेशक अहमद शाहीर का बयान छपा है, जिसमें उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया है कि भारत के इस क़दम से खाने-पीने के सामानों में कोई कमी नहीं होगी. अब तक भारत, मालदीव की मांग पर हर ज़रूरी चीज़ों का निर्यात व्यापक पैमाने पर करता रहा है.
विदेशी व्यापार निदेशालय ने पिछले हफ़्ते एक नोटिफिकेशन जारी किया था. सरकार के सूत्रों का कहना है कि मालदीव से व्यापार को लेकर 2018-19 के लिए नया नियम बना है. सरकार का कहना है कि यह कोई एकतरफ़ा फ़ैसला नहीं है.

इमेज स्रोत, Getty Images
शाह पर महबूबा का पलटवार
बीजेपी प्रमुख अमित शाह पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है. महबूबा ने कहा कि कश्मीर की तुलना में लद्दाख और जम्मू से भेदभाव करने के आरोप का कोई आधार नहीं है.
महबूबा ने कहा कि कश्मीर में 2014 की बाढ़ के कारण काफ़ी बर्बादी हुई थी और इसका असर आज भी है, इसलिए कश्मीर पर ज़्यादा ध्यान केंद्रित किया गया. महबूबा ने कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि जम्मू और लद्दाख के साथ भेदभाव किया गया है.

योगी ने एएमयू और जामिया में दलितों के लिए मांगा आरक्षण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया में दलितों के लिए आरक्षण की मांग की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी दलितों की चिंता करते हैं उन्हें इस मांग के समर्थन में आवाज़ उठानी चाहिए. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में दलितों को आरक्षण मिलता है तो इन दोनों विश्वविद्यालयों में क्यों नहीं मिलना चाहिए.
27 जून को दिल्ली में दस्तक देने वाला है मॉनसून
दक्षिणी-पश्चिमी मॉनसून महाराष्ट्र पहुंचने के बाद रुक गया था, लेकिन एक बार फिर से उत्तर की ओर से मॉनसून का रुख़ बदला है. मौसम विभाग का कहना है कि 23 जून को मॉनसून ने एक बार फिर से ज़ोर पकड़ा है और इसका फ़ायदा उत्तरी-पश्चिमी राज्यों को हो सकता है.
उत्तर भारत बुरी तरह उमस भरी गर्मी की चपेट में है और उनके लिए यह अच्छी ख़बर है. मौसम विभाग का कहना है कि 27 जून से उत्तरी-पश्चिमी राज्यों में बारिश शुरू हो जाएगी. दिल्ली में भी 27 जून को बारिश हो सकती है.

इमेज स्रोत, Getty Images
अर्दोआन को तुर्की के राष्ट्रपति चुनाव में मिली जीत
तुर्की में हुए चुनावों में मौजूदा राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप र्दोआन ने जीत दर्ज की है. वो दूसरी बार तुर्की के राष्ट्रपति चुने गए हैं. तुर्की में चुनाव करवाने वाली संस्था ने र्दोआन की जीत की पुष्टि करते हुए बताया है कि लगभग सभी वोटों की गिनती हो गई है और अर्दोआन को करीब 53 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं.
अर्दोआन के मुख्य विपक्षी मुहर्रम इंचे ने सोशल मीडिया पर एक संदेश के ज़रिए अपनी हार स्वीकार कर ली है साथ ही उन्होंने कहा है कि यह चुनाव निष्पक्ष रूप से नहीं करवाए गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













