पीएम नरेंद्र मोदी ने शादी नहीं की है: आनंदीबेन पटेल

इमेज स्रोत, @anandibenpatel
मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने रविवार को मध्य प्रदेश के ही एक गांव के सरकारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को अविवाहित बताया था.
हरदा ज़िले के तिमारी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पर उनके कार्यक्रम का एक वीडियो सोमवार को वायरल हो गया है. इस कार्यक्रम में आनंदीबेन ने महिलाओं से कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शादी नहीं की है.
आनंदीबेन ने आंगनबाड़ी केंद्र में महिलाओं से कहा, ''उन्होंने विवाह नहीं किया है, ये तो पता है न आपको. नरेंद्र भाई ने शादी नहीं की है. मोदी इस बात को अविवाहित रहते हुए भी समझते हैं कि महिलाओं और बच्चों को दिक़्क़त होती है.''
आनंदीबेन का यह बयान बीजेपी को असहज करने वाला है क्योंकि मोदी ने बनारस में नामांकन के शपथ पत्र में इस बात को स्वीकार किया था कि जसोदाबेन से उनकी शादी हुई थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
परमाणु हथियारों की संख्या में पाकिस्तान से पिछड़ा भारत
सोमवार को स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान के पास भारत से ज़्यादा परमाणु हथियार हैं जबकि चीन के पास भारत की तुलना में दोगुने परमाणु हथियार हैं.
रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि भारत की प्रतिरोधक क्षमता ज़्यादा मुकम्मल है. इसके साथ ही निगरानी की क्षमता और पलटवार करने के मामले में भी अपने परमाणु हथियारों को भारतीय सुरक्षा विशेषज्ञों ने आगे बताया है. भारत इसमें और आधुनिकीकरण पर काम कर रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के पास कुल 140 से 150 परमाणु हथियार हैं जबकि चीन के पास 280 हैं. वहीं भारत के पास कुल 130 से 140 परमाणु हथियार हैं. इस मामले में अमरीका और रूस पहले और दूसरे नंबर पर हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन के बयान पर भारत की दो टूक
भारत में चीन के राजदूत ने कहा था कि भारत, चीन और पाकिस्तान के त्रिपक्षीय सहयोग के ज़रिए मुद्दों को सुलझाया जा सकता है. सोमवार को भारत ने चीनी राजदूत के इस बयान को ख़ारिज करते हुए कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध पूरी तरह से द्विपक्षीय हैं और इसमें तीसरे देश के लिए कोई जगह नहीं है.
चीन की इस सलाह को कांग्रेस ने भी अनुचित बताया है और कहा कि सरकार को इस पर क़डी आपत्ति जतानी चाहिए.

इमेज स्रोत, Getty Images
सुप्रीम कोर्ट में अगले मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति
केंद्रीय क़ानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायधीश की नियुक्ति में वर्तमान मुख्य न्यायधीश के भेजे नाम पर शक करने का कोई इरादा नहीं है.
रविशकंर प्रसाद ने कहा, ''सुप्रीम कोर्ट में अगले मुख्य न्यायधीश की नियुक्ति के लिए वर्तमान मुख्य न्यायधीश सबसे वरिष्ठ जज का नाम आगे करेंगे तो हम इस पर विचार करेंगे.'' रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सरकार के इरादे पर शक करने की कोई वजह नहीं है.

इमेज स्रोत, Reuters
ईरान के लिए जासूसी में इसराइल के पूर्व मंत्री गिरफ़्तार
ईरान के लिए जासूसी करने के आरोप में इसराइल के एक पूर्व कैबिनेट मंत्री पर मुक़दमा दर्ज किया गया है. गोनेन सेगेव को इससे पहले संदिग्ध दवाइयों की तस्करी में जेल जाना पड़ा था.
सेगेव नाइज़ीरिया में रह रहे थे और उन्हें भूमध्यरेखीय गिनी से गिरफ़्तार किया गया था. इसराइल ने मई महीने में सेगेव का प्रत्यर्पण कराया था. सेगेव पर इसराइल के ख़िलाफ़ शत्रु देश ईरान के लिए जासूसी का मुक़दमा दर्ज किया गया है. सेगेव 90 के दशक में इसराइल के ऊर्जा मंत्री रहे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












