राहुल गांधी पर आरएसएस की मानहानि मामले में चलेगा केस

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, EPA

आरएसएस की कथित मानहानि करने के मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार को भिवंडी कोर्ट में पेश हुए जहां कोर्ट ने तय किया कि आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत मुकदमा चलेगा.

कोर्ट में पेशी के दौरान राहुल गांधी ने खुद को बेकसूर बताया. उनके इस बयान के बाद कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है.

राहुल गांधी ने 6 मार्च, 2014 को महाराष्ट्र के भिवंडी इलाक़े में एक चुनावी रैली में आरएसएस पर महात्मा गांधी की "हत्या" में शामिल होने का आरोप लगाया था.

इस बयान के बाद संघ की भिवंडी इकाई के सचिव राजेश कुंटे ने राहुल के ख़िलाफ मानहानि का मामला दाख़िल किया था.

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, Twitter/INCindia

इमेज कैप्शन, भिवंडी कोर्ट से निकलते हुए राहुल गांधी

'विचारधारा की लड़ाई है'

अदालत से निकलने के बाद राहुल गांधी ने बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को संबोधित किया, एयरपोर्ट से वो सीधे भिवंडी कोर्ट पहुंचे थे, जहाँ उनकी पेशी हुई.

कोर्ट से निकलने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "मेरे ऊपर (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) ये केस लगाते रहते हैं, जितने भी लगाएं, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. मेरी विचारधारा की लड़ाई है और मैं इनके ख़िलाफ़ लड़ूंगा और हम जीतेंगे."

वहीं राहुल गांधी की पेशी से पहले उनके वकील नारायण अय्यर ने कहा कि "इतिहास को बदला नहीं जा सकता है. हम केस के संदर्भ में उचित समय पर उचित तथ्य कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे."

Presentational grey line

दूसरी तरफ राजेश कुंटे ने मीडिया से बातचीत में राहुल गांधी को कोर्ट में पेशी के दौरान वीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा, "मैं शिकायतकर्ता हूं पर मुझे बिना जांच के अंदर जाने नहीं दिया गया लेकिन राहुल गांधी और उनके साथियों को बिना जांच प्रक्रिया के कोर्ट के अंदर जाने दिया गया."

संघ

इमेज स्रोत, ALOK PUTUL/BBC

राहुल का बयान शब्दशः

साल 2014 में भिवंडी में रैली को संबोधित करते हुए कहा था, "आरएसएस के लोगों ने गांधीजी को गोली मारी और आज उनके लोग गांधीजी की बात करते हैं."

इस बयान पर आरएसएस की भिवंडी इकाई ने विरोध जताया था. इकाई के सचिव राजेश कुंटे ने कहा था कि राहुल गांधी ने अपने भाषण के जरिए संघ की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने की कोशिश की थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)