अस्पताल में अटल बिहारी वाजपेयी, हाल लेने पहुंचे प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, Getty Images
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एम्स में भर्ती हैं.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने ख़बर दी कि लंबे समय से बीमार अटल को रूटीन चेकअप के लिए सोमवार को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (एम्स) में भर्ती कराया गया. हालांकि बाद में कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि अटल को पेशाब में संक्रमण है और उनका डायलिसिस किया जा रहा है.
पीटीआई के अनुसार, 93 वर्षीय वरिष्ठ नेता एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया की देखरेख में हैं. डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़े नेता बाजपेयी से मिलने अस्पताल पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल के डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार वालों से भी मुलाक़ात की. प्रधानमंत्री वहां करीब 50 मिनट तक रुके.
पीएमओ इंडिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी इसकी सूचना दी गई.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
बाद में अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि अटल बिहारी वाजपेयी को जांच के लिए भर्ती किया गया है और उनकी हालत स्थिर है.
मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी और स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा भी वाजपेयी से मिलने एम्स पहुंचे.
अटल बिहारी वाजपेयी के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए कई बड़े नेताओं ने ट्वीट किए हैं.
अटल सरकार में वित्त मंत्री रहे और पूर्व बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा ने ट्वीट करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कामना करते हुए ट्वीट किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
आप नेता आशुतोष ने भी उनके जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए ट्वीट किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
भाजपा के संस्थापकों में शामिल अटल तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे हैं. उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से भी सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












