वाजपेयी घंटों टीवी देखते हैं पर बोलते नहीं

इमेज स्रोत, Getty Images
आज अटल बिहारी वाजपेयी का 93वां जन्मदिन है.
इस मौक़े पर बीबीसी संवाददाता सरोज सिंह ने उनके क़रीबी दोस्त शिव कुमार शर्मा से बात की और पूछा कि अब उनकी तबीयत कैसी रहती है?
शिव कुमार शर्मा ने बताया कि वे आज भी रोज़ सुबह वाजपेयी जी से मिलने जाते हैं.
छोड़िए Facebook पोस्ट
सामग्री् उपलब्ध नहीं है
सोशल नेटवर्क पर और देखिएबाहरी साइटों की सामग्री के लिए बीबीसी ज़िम्मेदार नहीं है.पोस्ट Facebook समाप्त
पढ़िए, अटल बिहारी वाजपेयी के मौजूदा जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारी शिव कुमार शर्मा के शब्दों में.

'पुरानी फ़िल्में बहुत देखते हैं वाजपेयी'
- अटल जी अब न स्वस्थ हैं, न अस्वस्थ हैं, वृद्धावस्था की बीमारी से ग्रस्त हैं.
- वे अब बहुत कम बोलते हैं लेकिन चेहरे से, हावभाव से, आंखों से पता लग जाता है कि उन्होंने पहचान लिया.
- पढ़ाई लिखाई की स्थिति में नहीं हैं. न कुछ लिखते हैं, न पढ़ते हैं लेकिन टीवी बहुत देखते हैं.
- पुरानी फ़िल्में और पुराने गाने उन्हें बहुत पसंद है, वही देखते रहते हैं. उससे उन्हें प्रसन्नता होती है.

इमेज स्रोत, SHIV KUMAR
हर रोज़ चार फ़िज़ियोथेरेपिस्ट आते हैं
- डॉक्टरों का एक दल चौबीस घंटे उनकी सेहत की देखभाल करता है.
- सुबह उठते हैं, नित्यकर्म के बाद एक फ़िज़ियोथेरेपिस्ट उनकी थेरेपी करता है.
- फिर वो नाश्ते में चाय-बिस्कुट लेते हैं. ठोस खाना उन्हें अभी नहीं पचता तो लिक्विड डाइट लेते हैं.
- इसके बाद दोपहर तक डॉक्टरों के साथ समय बीतता है. फिर लंच करते हैं.
- अटल जी को खिचड़ी बहुत पसंद है क्योंकि यह जल्दी बन जाती है और सुपाच्य है. एक बार मैं उनके साथ यूएनओ में गया था, वहां मैंने उनके लिए खिचड़ी बनाई. मुझे खिचड़ी बनाना भी उन्होंने ही सिखाया था.
- पूरे दिन में चार फ़िज़ियोथेरेपिस्ट आते हैं, दो सुबह, दो शाम.
- उन्हें अब चलने में बहुत दिक्कत होती है. सहारे से चलते हैं लेकिन ज़्यादातर बैठे रहते हैं. बात बहुत कम करते हैं.

इमेज स्रोत, STR/AFP/Getty Images
जन्मदिन कैसे मनाते हैं वाजपेयी?
- जन्मदिन की सुबह अटल जी पहले पूजा करते हैं और सबमें प्रसाद बांटते हैं. यह नियम आज भी पूरा किया जाता है.
- उनके प्रधानमंत्री बनने से पहले हम उनका जन्मदिन छुपकर मनाते थे क्योंकि वो ज़्यादा कुछ करते नहीं थे. लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका जन्मदिन सार्वजनिक रूप से मनाया जाने लगा.
- उनमें हमेशा एक ख़ासियत यह रही कि अगर उन्होंने एक बार किसी सभा या कार्यक्रम का न्योता स्वीकार कर लिया तो वो जाते ज़रूर थे. चाहे वो अस्वस्थ हों, चाहे जाने का कोई साधन न मिले लेकिन वो पहुंचते ज़रूर और कार्यक्रम पूरा होने पर ही आते.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












