प्रेस रिव्यू: गुजरात की आयुर्वेद यूनिवर्सिटी को 'अव्वल' दर्जा

इमेज स्रोत, Getty Images
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक गुजरात की आयुर्वेद यूनिवर्सिटी को आईआईटी, आईआईएम की लीग में शामिल करने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गई है.
आयुष मंत्रालय ने इसका प्रस्ताव दिया था. मानव संसाधन मंत्रालय ने इस पर अपने रुख़ में बदलाव किया है. पिछले साल मानव संसाधन मंत्रालय ने गुजरात सरकार से इस बाबत जवाब मांगा था कि क्यों आयुर्वेद यूनिवर्सिटी को अव्वल दर्जे में शामिल किया जाए.
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पिछले साल जामनगर स्थित इस यूनिवर्सिटी को राष्ट्रीय अहमियत के संस्थान के रूप में मान्यता देने की मांग की थी.
तूफ़ान, बिजली गिरने से 26 की मौत

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश और मुंबई में शनिवार शाम तेज आंधी-तूफान के साथ तेज़ बारिश हुई.
भारी बारिश और धूलभरी आंधी के कारण जहां दिल्ली घने अंधेरे में डूब गई, वहीं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हो गई.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिला मजिस्ट्रेटों को प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने का निर्देश दिया है.
लालू परिवार में खटपट

इमेज स्रोत, FACEBOOK-TEJ PRATAP
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बिहार में सबसे बड़े सियासी दल राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव के परिवार में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा. इस बात के संकेत लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव के कुछ ट्वीट से मिल रहे है.
लालू यादव ने भले अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव को बनाया हो और तेज प्रताप यादव को अब तक इस निर्णय से दिक्कत नहीं थी, लेकिन अब उन्होंने अपने खिलाफ साजिश की आशंका जताई है.
तेज प्रताप ने एक ट्वीट के जरिए यह कहने की कोशिश की है कि वह राजनीति से संन्यास ले सकते हैं और 'सबकुछ' अपने भाई तेजस्वी के हाथों में सौंप सकते हैं.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे एवं बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने राजनीति से मोह भंग होने का संकेत देते हुए शनिवार को अपने एक ट्वीट में लिखा है, ''मेरा सोचना है कि मैं अर्जुन को हस्तिनापुर की गद्दी पर बैठाऊं और खुद द्वारका चला जाऊं. अब कुछेक चुगलख़ोरों को कष्ट है कि कहीं मैं किंग मेकर न कहलाऊं. राधे-राधे.''
टिकट ख़रीदने में भारतीय आगे

इमेज स्रोत, Getty Images
टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक रूस में होने वाले फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप को लेकर भारतीय दर्शक जमकर टिकट ख़रीद रहे हैं.
अख़बार ने फ़ीफ़ा के प्रवक्ता के हवाले से ख़बर दी है कि 54 फ़ीसदी टिकट अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को बेचे गए हैं और इनमें से 17,962 टिकट भारतीयों ने खरीदे हैं. मेजबान देश रूस में सबसे अधिक 8 लाख 72 हज़ार से अधिक टिकट बिके हैं.
इसके बाद अमरीका और फिर चीन का स्थान है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












