डॉक्टर हेडगेवार, जिन्हें प्रणब मुखर्जी ने कहा 'भारत मां का महान सपूत'

हेडगेवार

इमेज स्रोत, RSS

'हिंदू संस्कृति, हिंदुस्तान की धड़कन है. इसलिए ये साफ़ है कि अगर हिंदुस्तान की सुरक्षा करनी है तो पहले हमें हिंदू संस्कृति को संवारना होगा'

'ये याद रखा जाना ज़रूरी है कि ताक़त संगठन के ज़रिए आती है. इसलिए ये हर हिंदू का कर्तव्य है कि वो हिंदू समाज को मज़बूत बनाने के लिए हरसंभव कोशिश करे.'

'संघ इसी लक्ष्य के लिए काम कर रहा है. देश का मौजूदा भाग्य तब तक नहीं बदल सकता, जब तक लाखों नौजवान इस लक्ष्य के लिए अपना जीवन नहीं लगाते. इसी के प्रति युवाओं की सोच को बदलना संघ का परम लक्ष्य है.'

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की वेबसाइट पर जब आप उसका विज़न और मिशन जानने जाएंगे तो वेब पेज पर सबसे ऊपर यही लिखा है.

और ये बात किसके हवाले से कही गई है? जवाब है आरएसएस के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार.

ये वो नाम है जो कुछ दिनों से ख़ास चर्चा में चल रहा है. वजह? पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पहले संघ के कार्यक्रम में जाने का न्योता स्वीकार करना और फिर वहां भाषण देना.

प्रणब ने क्या लिखा?

हेडगेवार

इमेज स्रोत, Surabhi Shirpurkar

गुरुवार शाम प्रणब ने भाषण से पहले डॉ हेडगेवार के निवास का दौरा किया और विज़िटर बुक में लिखा, ''मैं आज यहां भारत मां के महान सपूत डॉ के बी हेडगेवार को श्रद्धांजलि देने आया हूं.''

जैसे ही उन्होंने ये लिखा, ये पन्ना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद प्रणब के भाषण की भी काफ़ी चर्चा हुई.

लेकिन उसके बारे में काफ़ी बातें हो चुकी हैं. यहां बात उस शख़्स की, जिनके निवास पर पूर्व राष्ट्रपति गए और जिन्होंने संघ को खड़ा किया.

डॉ केशव बलिराम हेडगेवार कौन थे, कहां से आते हैं, उन्होंने संघ को कैसे खड़ा किया, उनके मुताबिक इसकी क्या ज़रूरत थी, इन सभी सवालों के जवाब तलाशने ज़रूरी हैं.

इस कहानी की शुरुआत 22 जून 1897 को होती है. इस तारीख़ को रानी विक्टोरिया की ताजपोशी की 60वीं सालगिरह थी. लेकिन आठ साल का एक बच्चा शांत, दुखी था.

उस बालक ने समारोह में हिस्सा नहीं लिया और घर लौट गया. घर पहुंचकर मिठाई फेंकी और एक कोने में बैठ गया.

वो बचपन का किस्सा

हेडगेवार

इमेज स्रोत, RSS

बड़े भाई ने पूछा, ''केशव, क्या तुम्हें मिठाई नहीं मिली.''

जवाब आया, ''मिली थी. लेकिन इन अंग्रेज़ों ने हमारे भोंसले ख़ानदान को ख़त्म कर दिया. हम इनके समारोह में कैसे हिस्सा ले सकते हैं?''

इस किस्से का ज़िक्र एक किताब डॉ हेडगेवार, द एपक मेकर में किया गया है. ये बायोग्राफ़ी बी वी देशपांडे और एस आर रामास्वामी ने तैयार की और संपादन किया है एच वी शेषाद्री ने.

हेडगेवार परिवार मूल रूप से तेलंगाना के कांडकुर्ती गांव का रहने वाला था, लेकिन. 1 अप्रैल, 1889 को जब केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ तो वो नागपुर में बसा था. उन्हें आगे चलकर डॉक्टरजी भी कहा गया.

साल 1925 में संघ की नींव रखने वाले डॉक्टर हेडगेवार का जन्म बलिराम पंत हेडगेवार और रेवती के घर हुआ. परिवार कोई ख़ास समृद्ध नहीं था.

जब केशव 13 बरस के थे, तो प्लेग की वजह से उनके माता-पिता का निधन हो गया. उनके बड़े भाई महादेव पंत और सीताराम पंत ने उनकी पढ़ाई-लिखाई का ख़्याल रखा.

पढ़ाई-लिखाई कहां से हुई?

हेडगेवार

इमेज स्रोत, RSS

ऐसा बताया जाता है कि जब वो पुणे में हाई स्कूल की पढ़ाई कर रहे थे तो वंदेमातरम गाने की वजह से उन्हें निकाल दिया गया था क्योंकि ऐसा करना ब्रिटिश सरकार के सर्कुलर का उल्लंघन था.

मैट्रिक के बाद उन्हें साल 1910 में मेडिकल की पढ़ाई के लिए कलकत्ता भेज दिया गया. 1914 में परीक्षा देने के बाद साल भर की अप्रेंटिसशिप की और साल 1915 में वो डॉक्टर के रूप में नागपुर लौट आए.

संघ के मुताबिक, ''शासकीय सेवा में प्रवेश के लिये या अपना अस्पताल खोलकर पैसा कमाने के लिये वे डॉक्टर बने ही नहीं थे. भारत का स्वातंत्र्य यही उनके जीवन का ध्येय था. उस ध्येय का विचार करते करते उनके ध्यान में स्वतंत्रता हासिल करने हेतु क्रांतिकारी क्रियारीतियों की मर्यादाएं ध्यान में आ गई.''

''दो-चार अंग्रेज अधिकारियों की हत्या होने के कारण अंग्रेज यहाँ से भागनेवाले नहीं थे. किसी भी बड़े आंदोलन के सफलता के लिये व्यापक जनसमर्थन की आवश्यकता होती है. क्रांतिकारियों की क्रियाकलापों में उसका अभाव था. सामान्य जनता में जब तक स्वतंत्रता की प्रखर चाह निर्माण नहीं होती, तब तक स्वतंत्रता प्राप्त नहीं होगी और मिली तो भी टिकेगी नहीं, यह बात अब उनके मनपर अंकित हो गई थी.''

''अत: नागपुर लौटने के बाद गहन विचार कर थोड़े ही समय में उन्होंने उस क्रियाविधि से अपने को दूर किया और काँग्रेस के जन-आंदोलन में पूरी ताकत से शामिल हुये. यह वर्ष था 1916. लोकमान्य तिलक जी मंडाले का छ: वर्षों का कारावास समाप्त कर मु़क़्त हो गये थे. स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और उसे मैं प्राप्त करके ही रहूँगा, उनकी इस घोषणा से जनमानस में चेतना की एक प्रबल लहर निर्माण हुई थी.''

संघ की स्थापना

हेडगेवार

इमेज स्रोत, RSS

''अंग्रेज सरकार के खिलाफ उग्र भाषण भी देने लगे. अंग्रेज सरकार ने उनपर भाषणबंदी का नियम लागू किया. किन्तु डॉक्टर जी ने उसे माना नहीं. और अपना भाषणक्रम चालू ही रखा. फिर अंग्रेज़ सरकार ने उनपर मामला दर्ज किया और उनको एक वर्ष की सश्रम कारावास की सज़ा दी. 12 जुलाई 1922 को कारागृह से वे मुक्त हुए.''

साल 1925 में विजयदशमी के दिन संघ की स्थापना की. साल 1936 में इसकी महिला इकाई बनाई गई.

उनके शुरुआती अनुयायियों में भइयाजी दानी, बाबासाहेब आप्टे, बालासाहेब देवरस और मधुकर राव भागवत थे. संघ की नींव महाराष्ट्र के नागपुर में रखी गई और धीरे-धीरे इसका शहर और उसके आसपास बढ़ने लगा.

डॉ हेडगेवार ने दूसरे प्रांतों का दौरा कर अपने उद्देश्य को लेकर कई भाषण दिए और लोगों को जोड़ने की कोशिश की. उन्होंने अपने स्वयंसेवकों के काशी और लखनऊ तक भेजा ताकि संघ के लक्ष्यों की जानकारी वहां तक पहुंचाई जा सके और साथ ही वहां शाखाएं लगाई जा सकें.

आलोचकों का कहना है कि साल 1925 में संघ की नींव रखने के बाद डॉ हेडगेवार ने उसे ब्रिटिश विरोधी आंदोलनों से दूर रखने का फ़ैसला किया.

हालांकि, देश के स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी भूमिका को लेकर आलोचक सवाल उठाते रहे हैं. जाने-माने प्रोफ़ेसर और इतिहास के जानकार शम्सुल इस्लाम ने बीबीसी को बताया कि डॉक्टर हेडगेवार दो बार जेल गए.

उन्होंने कहा, ''पहली बार साल 1920 में, ख़िलाफ़त आंदोलन को लेकर भड़काऊ भाषण देने की वजह से, जो कांग्रेस के आह्वान पर था. दूसरी बार 1930 में गए नमक आंदोलन के दौरान.''

''उन्होंने संघ से जुड़े लोगों को कहा कि वो इस आंदोलन में हिस्सा नहीं लेंगे. और ये सभी बातें आरएसएस के दस्तावेज़ों में दर्ज हैं. लेकिन वो ख़ुद गए इसमें हिस्सा लेने.''

इस्लाम ने कहा, ''लेकिन वो ख़ुद क्यों गए? कांग्रेस के जो कार्यकर्ता वहां आते थे, उन्हें आरएसएस से जोड़ने की कोशिश में.''

''इसका नतीजा ये हुआ कि साल 1933 में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने प्रस्ताव पास किया कि आरएसएस, हिंदू महासभा और मुस्लिम लीग, तीनों से कोई कांग्रेसी कोई भी संबंध नहीं रखेगा.''

संघ वृक्ष के बीज: डॉ केशव राव हेडगेवार किताब में लिखा गया है, ''संघ की स्थापना करने के बाद डॉक्टर साहब अपने भाषणों में हिंदू संगठन की बात कहते थे. सरकार पर सीधी टिप्पणी न के बराबर होती थी.''

देहांत कब हुआ

हेडगेवार

इमेज स्रोत, Sanjay Tiwari

ये भी कहा जाता है कि दिसंबर, 1929 में जब कांग्रेस ने पूर्ण स्वराज प्रस्ताव पारित किया और सभी से 26 जनवरी, 1930 को स्वतंत्रता दिवस मनाने की अपील की तो डॉ हेडगेवार ने आरएसएस शाखाओं को इस दिन भगवा ध्वज फहराकर ये दिन मनाने के लिए कहा.

शम्सुल इस्लाम के मुताबिक डॉक्टर हेडगेवार ने कई बार कहा कि कांग्रेस का राष्ट्रवाद, उथला राष्ट्रवाद है.

इस्लाम ने बताया, ''जब कांग्रेस की तरफ़ से पूर्ण स्वराज का ऐलान किया गया और कहा गया कि 26 जनवरी 1930 को तिरंगा लहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा.''

''इसका विरोध करते हुए हेडगेवार ने सारी शाखाओं को आदेश दिया कि 26 जनवरी को भगवा ध्वज को सलामी दें और हर व्यक्ति को बताएं कि इसका मतलब क्या है और ये ज़रूरी क्यों है.''

महात्मा गांधी ने जब ब्रिटिश सरकार के ख़िलाफ़ सत्याग्रह शुरू किया तो डॉक्टर हेडगेवार के इसमें शामिल होने की बात कही जाती है लेकिन व्यक्तिगत रूप से, न कि आरएसएस के रूप में.

इसका कारण ये बताया जाता है कि वो चाहते थे कि संघ किसी भी तरह के राजनीतिक घटनाक्रम से ख़ुद को दूर रखे.

दूसरी तरफ़ संघ कहता है कि ''साल 1940 में वीर सावरकर ने पुणे प्रांतिक बैठक को संबोधित किया और श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने डॉक्टरजी से मिलकर बंगाल के हिंदुओं की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त की. 9 जून को डॉक्टरजी ने नागपुर तृतीय वर्ष शिक्षार्थियों को समापन पर संबोधित किया.''

''सुभाषचंद्र बोस से 19 जून को डॉक्टरजी की भेंट पर डॉक्टरजी के बीमार अवस्था के कारण दर्शन करके वापसी और 21 जून, 1940 में डॉक्टरजी का देहावसान हो गया.''

और संघ में ये सोच हेडगेवार के बाद भी जारी रहने की बात कही जाती है.

इस्लाम ने बताया, ''14 अगस्त, 1947 को संघ के मुखपत्र ऑर्गेनाइज़र में लिखा गया कि जो लोग किस्मत के दांव से सत्ता में आ पहुंचे हैं, वो हिंदुओं के हाथ में तिरंगा थमा दें. लेकिन इस देश के हिंदू को ये मान्य नहीं होगा.''

''इसमें तीन रंग हैं और तीन रंग मनहूस होते हैं और झंडे को मानना, देश के मनोविज्ञान पर बुरा असर डालेगा.''

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)