प्रेस रिव्यूः आख़िर किस रंग का है ताजमहल

ताजमहल

इमेज स्रोत, EPA

किस रंग का है ताजमहल?

संस्कृति और पर्यावरण मंत्रालय इस सवाल के जवाब की तलाश में रिसर्च कराने जा रहा है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एमबी लोकुर और दीपक गुप्ता की बेंच ने हाल ही में ये कहा था कि ताजमहल का रंग पहले पीला था और फिर अब भूरा और हरा हो रहा है.

सरकार ने अब ये कहा है कि वैज्ञानिक जांच से ताजमहल के संगमरमर के वास्तविक रंग का पता लगाया जाएगा और सुप्रीम कोर्ट को इसकी जानकारी दी जाएगी.

मेहबूबा मुफ़्ती

इमेज स्रोत, Twitter@MehboobaMufti

अलगाववादियों से महबूबा की अपील

जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने रविवार को अलगाववादियों से रमज़ान के सीज़फायर और केंद्र की तरफ़ से बातचीत की पेशकश का सकारात्मक प्रतिक्रिया देने की अपील की है.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़ मुख्यमंत्री महबूबा ने अपनी अपील में कहा कि 'ऐसे मौके हर रोज़ नहीं आते.'

अख़बार ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि केंद्र सरकार 'घाटी के भटके हुए नौजवानों को मुख्यधारा में लाने के लिए' ठोस कदम उठाने की योजना पर काम कर रही है.

रजनीकांत

इमेज स्रोत, Twitter@wunderbarfilms

रजनीकांत को 'काला' के लिए चेतावनी

पत्रकार जवाहर नादर ने रजनीकांत की आने वाली फ़िल्म 'काला' की टीम पर अपने पिता की नकारात्मक छवि पेश करने का आरोप लगाया है.

डेक्कन क्रॉनिकल अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस फ़िल्म में रजनीकांत मुंबई में एक तमिल गैंगस्टर का रोल प्ले कर रहे हैं. इसकी कहानी के बारे में कहा जा रहा है कि ये वास्तविक जीवन पर आधारित है.

पत्रकार जवाहर नादर का कहना है कि काला की कहानी उनके पिता एस थिरावियम नदार की ज़िंदगी पर आधारित है. उन्होंने काला की टीम से माफी मांगने के लिए कहा और ऐसा न करने की सूरत में 101 करोड़ रुपये का मानहानि का मुक़दमा करने की चेतावनी दी है.

भारतीय सेना

इमेज स्रोत, Reuters

सेना के बजट का मुद्दा

भारतीय सेना ने सरकारी ऑर्डिनेंस फ़ैक्ट्रियों से अपनी खरीदारी में कटौती करने का फ़ैसला किया है.

बिज़नेस अख़बार इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ ऐसा फ़ैसला ये सुनिश्चित करने के लिए किया गया है ताकि लड़ाई की फौरी ज़रूरत पड़ने पर गोलाबारूद खरीदने के लिए पैसा बचाया जा सके.

आर्मी को ऑर्डिनेंस फ़ैक्ट्रियों से होने वाली सप्लाई को 94 फीसदी से कम करके 50 फीसदी किए जाने का प्रस्ताव है क्योंकि गोलाबारूद की आपातकालीन ज़रूरतों के लिए केंद्र सरकार ने सेना को अतिरिक्त बजट नहीं मुहैया कराया है.

रिपोर्ट ये कहती हैं कि इस कदम से सेना के जवानों को अपनी वर्दी भी अपने ही पैसे से खरीदनी पड़ सकती है.

भारतीय रेलवे

इमेज स्रोत, Getty Images

रेलमंत्री की चेतावनी

रेलगाड़ियों की लेटलतीफी अब रेल अधिकारियों पर भारी पड़ने वाली है.

हिंदुस्तान समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के मुताबिक रेलमंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे के जोनल प्रमुखों को आगाह किया है कि रेल सेवाओं में देरी का असर उनके प्रमोशन पर पड़ सकता है.

जोनल प्रमुखों को इन सेवाओं को सुधारने के लिए एक महीने का समय मिला है.

खबर के मुताबिक रेल मंत्री ने कहा कि रेल सेवाओं में देरी के लिए अधिकारी रखरखाव के काम का बहाना नहीं बना सकते.

इसके साथ मंत्री ने साफ किया कि अगर 30 जून तक उन्हें कोई सुधार नजर नहीं आया तो वे संबद्ध महाप्रबंधक को पदोन्नति के लिए विचार नहीं किया जाएगा.

शिलॉन्ग, मेघालय

इमेज स्रोत, dilip sharma/BBC

पैसा लेकर मार रहे पत्थर

उत्तरपूर्वी राज्य मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में सुरक्षाबलों और पत्थरबाजों के बीच झड़प जारी है. रविवार को इस झड़प का लगातार चौथा दिन था.

इस बीच इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित खबर के मुताबिक मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा है कि कुछ लोग शहर के हालात खराब करने के लिए प्रदर्शनकारियों को पैसा और शराब मुहैया करवा रहे हैं.

ख़बर के मुताबिक पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर रंधावा के नेतृत्व में एक चार सदस्यीय दल शिलॉन्ग भेजने की घोषणा की है.

दरअसल, गुरुवार को शिलॉन्ग के पंजाबी लेन इलाके के निवासियों और खासी समुदाय से जुड़े राज्य सरकार के बस कर्मचारियों के बीच संघर्ष हो गया था इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

उत्तर प्रदेश पुलिस

इमेज स्रोत, Twitter@ghaziabadpolice

डेढ़ साल से लापता बच्चा, अब मिला शव

दिल्ली के करीब साहिबाबाद के गरिमा गार्डन इलाके में एक मकान की छत पर पड़े लकड़ी के एक बक्से से पिछले डेढ़ साल से लापता चार साल के एक बच्चे का कंकाल मिला है.

जनसत्ता में प्रकाशित खबर में बताया गया है कि एक दिसंबर 2016 को मोहम्मद जैद अपने घर से लापता हो गया था, कुछ दिन बाद उसके पिता के पास फिरौती के रूप में आठ लाख रुपए मांगे गए.

पुलिस के मुताबिक फिरौती मांगने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था लेकिन उस समय जैद का पता नहीं चल पाया था

अब उनके ही घर के पास दूसरी इमारत की छत पर पड़े एक लकड़ी के बक्से में एक कंकाल मिला, उसके बाद जैद के पिता मौके पर पहुंचे और उन्होंने कपड़ों से उनकी पहचान की.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)