You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यूः गोहत्या के शक़ में पीट-पीट कर व्यक्ति की हत्या
मध्य प्रदेश के सतना ज़िले में गोहत्या के संदेह में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या करने की घटना सामने आई है.
हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित एक ख़बर में बताया गया है कि 45 वर्षीय रियाज़ पेशे से एक दर्ज़ी हैं. शुक्रवार को उन्हें भीड़ ने गोहत्या के संदेह में बुरी तरह पीट दिया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शनिवार को उनकी मौत हो गई.
अख़बार लिखता है कि रियाज़ के साथ उनके 38 वर्षीय दोस्त शकील को भी पीटा गया. वो फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं.
रियाज़ के परिवार में उनकी पत्नी सहित तीन बच्चे थे, जबकि शकील पेशे से टैक्सी ड्राइवर हैं. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया है.
रविवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह सतना के दौरे पर जा रहे हैं.
रमज़ान में संघर्षविराम कश्मीरी नौजवानों के लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि जम्मू और कश्मीर में रमज़ान के दौरान पुलिस और सुरक्षाबलों से संघर्षविराम का आदेश घाटी के युवाओं को दोबारा मुख्यधारा में शामिल करने के मक़सद से लिया गया है.
द हिंदू में प्रकाशित ख़बर के अनुसार दो दिनों के जम्मू कश्मीर दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को युवाओं से अपील की कि हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटें. प्रधानमंत्री ने इस दौरान जम्मू और कश्मीर में 25 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
इस मौके पर पीएम ने कहा कि राज्य के गुमराह नौजवानों द्वारा उठाया गया पत्थर जम्मू और कश्मीर को ही अस्थिर करता है.
साथ ही जम्मू और कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी रमज़ान के दौरान लागू किए गए एकतरफा संघर्षविराम का स्वागत किया है.
मणिपुर 'फर्जी' मुठभेड़ पर शीर्ष अदालत ख़फ़ा
सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर नाराज़गी जताई है कि रक्षा मंत्रालय ने उन पत्रों का जवाब देना भी सहीं नहीं समझा, जो उसे सीबीआई के एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने लिखे थे. एसआईटी सेना, असम राइफल्स और पुलिस द्वारा मणिपुर में की गई कथित ज्यूडिसियल हत्याओं एवं फर्जी मुठभेड़ की जांच कर रही हैं.
जनसत्ता में प्रकाशित एक खबर के अनुसार जस्टिस बी लोकुर और जस्टिस यूयू ललित की पीठ ने एसआईटी से इन मामलों में उसकी जांच को 30 जून तक पूरा करने को कहा है. ये मामले राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, न्यायिक जांच और गुवाहाटी हाईकोर्ट के निष्कर्षों से संबंधित हैं.
एडिशनल सॉलीसिटर जनरल (एएसजी) मनिंदर सिंह ने सीबीआई की तरफ से पेश होते हुए पीठ से कहा कि वह इस मुद्दे को रक्षा मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे ताकि आवश्यक सहयोग सुनिश्चित किया जा सके.
पीठ ने अपने आदेश में कहा, "हमने (एसआईटी द्वारा दाखिल) स्थिति रिपोर्ट संख्या पांच देखी जिसमें एसआईटी ने रक्षा मंत्रालयों को कुछ मामलों में फरवरी 2018 को पत्र लिखे थे. लेकिन रक्षा मंत्रालय ने इन पत्रों का जवाब तक देना गंवारा नहीं किया."
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि कर्नाटक विधानसभा में बीजेपी सदस्यों ने राष्ट्रगान का अपमान किया और राष्ट्रगान पूरा होने से पहले ही उठकर सदन से बाहर चले गए.
नवभारत टाइम्स में प्रकाशित एक खबर में लिखा गया है कि राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा, "देश की जनता ने देखा कि कर्नाटक की विधानसभा में राष्ट्रगान पूरा होने से पहले ही बीजेपी सदस्य और विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष उठकर सदन से चले गए."
"ये उनकी निशानी है कि वो हिंदुस्तान की किसी भी संस्था को चाहे वो संसद हो, विधानसभा हो या उच्चतम न्यायालय किसी की इज्जत नहीं करते."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)