कर्नाटक सियासी ड्रामाः राहुल गांधी- भ्रष्टाचार फैला रहे हैं प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, Getty Images
कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़े के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस पूरे प्रकरण के लिए प्रधानमंत्री मोदी को घेरे में लिया और एक के बाद एक कई तीखे सवाल उठाए.
राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने बीजेपी को सबक सिखा दिया है. उन्होंने कहा, "विपक्ष मिल कर, सहयोग करके बीजेपी को हरायेगा. प्रधानमंत्री के काम करने का तरीका लोकतांत्रिक नहीं बल्कि तानाशाही है."
...लेकिन प्रधानमंत्री नहीं समझेंगे
राहुल गांधी ने कहा, "प्रधानमंत्री के लिए मेरा संदेश है कि वो देश, यहां की जनता, सुप्रीम कोर्ट, सांसदों और विधायकों से बड़े नहीं हैं. उन्हें यह समझना होगा कि वो देश की संवैधानिक संस्थाओं से बड़े नहीं हैं. प्रधानमंत्री को यह समझना होगा कि उन्हें चुना गया है देश की सेवा करने के लिए और इन संस्थाओं का सम्मान करना होगा. लेकिन मुझे संदेह है कि वो यह नहीं समझेंगे क्योंकि उन्हें उनके पूरे जीवन में आरएसएस से ट्रेनिंग मिली है आरएसएस को छोड़कर किसी अन्य संस्था का सम्मान नहीं करना है. यह संदेश मैं नहीं, कर्नाटक के लोगों ने प्रधानमंत्री को दिया है."

इमेज स्रोत, Getty Images
सुप्रीम कोर्ट की इज्ज़त नहीं करते प्रधानमंत्री
संवाददाता सम्मेलन की शुरुआत में राहुल गांधी ने कहा, "येदियुरप्पा जी के इस्तीफे के तुरंत बाद जो सदन में जो हुआ उस पर सबकी नज़र नहीं गई. विधानसभा में हुए सियासी ड्रामे के बाद बीजेपी विधायक और उनके नेता राष्ट्रगान से पहले ही उठ कर सदन से बाहर चले गए. ये दिखाता है कि वो देश की सभी संवैधानिक संस्थाओं की धज्जियां उड़ा रही है. चाहे यह संसद, विधानसभा या सुप्रीम कोर्ट हो किसी की इज्ज़त नहीं करते."

इमेज स्रोत, Getty Images
'प्रधानमंत्री खुद भ्रष्टाचार हैं'
राहुल ने कहा, "प्रधानमंत्री, अमित शाह को देश की जनता ने दिखाया है कि इस देश की संस्थाएं आपसे और आपके पैसे से बहुत बड़ी हैं. प्रधानमंत्री, अमित शाह ने खुले आम कांग्रेस और जनता दल के विधायकों को ख़रीदने की कोशिश की. टेप रिकॉर्डिंग सबके सामने है. प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार की बात करते हैं लेकिन वो खुद इसे बढ़ा रहे हैं. एक प्रकार से प्रधानमंत्री खुद भ्रष्टाचार हैं."

इमेज स्रोत, PTI
"अवसरवादी गठबंधन"
शाम को बीजेपी ने संवाददाता सम्मेलन किया जिसमें बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने मीडिया को संबोधित किया.
उन्होंने कहा, "बीएस येदियुरप्पा ने उच्च लोकतांत्रिक परंपरा का पालन करते हुए इस्तीफा दिया. हमने कोई ख़रीद फरोख्त नहीं की इसलिए इस्तीफा दिया. वास्तव में कांग्रेस और जेडीएस ने अपने विधायकों को बंधक बनाया. सबसे हास्यास्पद बयान राहुल गांधी का है जिन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बीजेपी को हराया. वास्तविकता यह है कि बीजेपी ने कांग्रेस को हराया है."
उन्होंने आगे कहा, "कर्नाटक में कांग्रेस की नीति थूको और भागो वाली. यह अवसरवादी गठबंधन है. दोनों पार्टियां एक दूसरे के पिता की शपथ देते लेते थे. राहुल गांधी ने देवेगौड़ा के बारे में कई अपमानजनक बयान दिए थे. वो कहते थे कि जेडीएस बीजेपी की 'बी' टीम है. वो तो कांग्रेस की 'बी' टीम निकली. जेडीएस ने कहा था कि वो कांग्रेस के भ्रष्ट लोगों को जेल में डालेंगे. लेकिन अब वो ऐसा नहीं करेंगे."

इमेज स्रोत, PTI
गुलाम नबी आज़ाद ने क्या कहा?
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कांग्रेस और जेडीएस के साथ ही बीएसपी उम्मीदवार समेत सभी निर्दलीय विधायकों को बधाई देते हुए कहा, "हमारे कुछ विधायकों को अगवा कर लिया गया. उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने बंधक बना कर रखा. लेकिन वो किसी तरह सदन में पहुंचने में कामयाब हुए. वो पार्टी के साथ बने रहे. कांग्रेस, जेडीएस के किसी भी विधायक ने दल बदलने की कोशिश नहीं की. बीजेपी के 104 की तुलना में हमारे पास 117 विधायक हैं."
उन्होंने कहा, "कांग्रेस और जेडीएस को तोड़ना चाहती थी बीजेपी. क्या क्या कोशिश नहीं की. लेकिन केंद्र सरकार, बीजेपी नेताओं के सभी प्रलोभनों को नकारते हुए हमारे सभी विधायक साथ बने रहे. येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद कांग्रेस और जेडीएस सरकार बनाने का दावा पेश करेगी."

इमेज स्रोत, PTI
मायावती भी बोलीं
कर्नाटक में येदियुरप्पा के समर्थन नहीं जुटा पाने के बाद इस्तीफा देने पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी बीजेपी पर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा, "भाजपा देश के सभी राज्य पर कब्जा करना चाहती है. लेकिन कर्नाटक में सुप्रीम कोर्ट ने लोकतंत्र को बचाया है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












