वाराणसी पुल हादसा: जो बातें अभी तक मालूम हैं

वाराणसी

इमेज स्रोत, Abhishek/BBC

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई है.

प्रधान सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है. यह हादसा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के पास हुई.

ये निर्माणाधीन पुल वाराणसी कैंट से लहरतारा के बीच बन रहा है. घटनास्थल से मिल रही तस्वीरों से हादसे की भयावहता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ पुल का गार्डर उस समय गिरा जिस समय पुल के नीचे ट्रैफिक जाम था. गिरते ही इस गार्डर की चपेट में कई कारें और दुपहिया वाहन आ गए.

वाराणसी

इमेज स्रोत, Abhishek/BBC

पुल के बारे में जो बातें मालूम हैं...

वाराणसी के स्थानीय पत्रकार अभिषेक ने बताया, "ये दुर्घटना जीटी रोड पर कमलापति त्रिपाठी इंटरकॉलेज के सामने घटी है. घटनास्‍थल पर कई गाड़ियां, जिनमें बस, कई कारें और लगभग आधा दर्जन से ज्‍यादा मोटरसाइकिलें भारी भरकम गार्डर के नीचे दबी हुई हैं."

"वाराणसी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के आला अधिकारी घटनास्‍थल पर पहुंच गए हैं. रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है."

उन्होंने इस पुल के बारे में कुछ जानकारी दी है.

  • 1 अक्टूबर 2015 में हुआ था चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर के विस्तारीकरण का शिलान्यास.
  • 1710 मीटर होना है फ्लाईओवर निर्माण.
  • 30 महीने में पूरा होना था काम.
  • 77.41 करोड़ है प्रोजेक्ट की लागत.
  • 63 पिलर बनने हैं फ्लाईओवर विस्तारीकरण के तहत.
  • 45 पिलर अभी तक हो चुके हैं तैयार.
  • 30 जून तक पूरा करना था प्रोजेक्ट.
  • समयावधि बढ़ने के बाद सेतु निर्माण निगम की गाजीपुर इकाई का रही थी काम.
  • बीम चढ़ाने के एलाइनमेन्ट के दौरान हुआ हादसा
वाराणसी

इमेज स्रोत, Anurag/BBC

दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है.

इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है और दुर्घटना की जांच के एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है.

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये और घायलों के लिए दो लाख मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है.

वाराणसी

इमेज स्रोत, Anurag/BBC

सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही तस्वीरों में स्थानीय लोग राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.

आपदा प्रबंधन एजेंसी एनडीआरफ़ की टीमें राहत और बचाव के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.

प्रधानमंत्री ने इस घटना पर शोक जाहिर करते हुए कहा है कि प्रभावित लोगों की हर संभव मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.

हताहतों के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.

वाराणसी

इमेज स्रोत, Twitter@CMOfficeUP

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)