जेके रोलिंग के गिफ्ट का इंतज़ार करती ये कश्मीरी लड़की

इमेज स्रोत, RIYAZ MASROOR/BBC
- Author, रियाज़ मसरूर
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, ब्रेसवाना (डोडा) से
हाजी पब्लिक स्कूल की बदौलत ब्रेसवाना के बच्चे इस सुदूर पहाड़ी गांव की अंग्रेज़ी बोलने वाली पहली पीढ़ी हैं. इस स्कूल ने उन्हें बेहतर शिक्षा, उनके लिए साहित्य पुस्तकों की उपलब्धता और सोशल मीडिया तक उनकी पहुंच बनाई है.
इसी स्कूल के विद्यार्थियों में 12 वर्षीय कुलसुम हैं. स्कूल की लाइब्रेरी में पहली बार हैरी पॉटर की किताब पढ़ने के साथ ही कुलसुम इस पर मोहित हो गईं.
वो कहती हैं, "मैं पार्ट-1 घर ले गई और इसे पढ़ते ही रोमांचित हो गई."

इमेज स्रोत, RIYAZ MASROOR/BBC
जेके रोलिंग पर लेख
जब एक बार उनके क्लास टीचर ने 'अपने सबसे पसंदीदा व्यक्तित्व' पर लेख लिखने को कहा तो कुलसुम ने गूगल और यूट्यूब की मदद से हैरी पॉटर की लेखिका पर लेख लिखा.
कुलसुम याद करती हैं, "सर्च से मुझे पता चला कि कैसे जेके रोलिंग कठिनाइयों से लड़ीं."

लेख को पढ़ने के बाद कुलसुम की टीचर इसे ट्वीट करने से खुद को नहीं रोक सकीं और उस पर अप्रत्याशित रूप से जेके रोलिंग का जवाब भी आया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

इमेज स्रोत, RIYAZ MASROOR/BBC
रोलिंग ने कुलसुम की टीचर के ट्वीट के जवाब में लिखा, "क्या आप मुझे कुलसुम का पूरा नाम डायरेक्ट मैसेज से भेज सकती हैं? मैं उन्हें कुछ भेजना चाहती हूँ."
स्कूल की प्रिसिंपल और कुलसुम की टीचर सबा हाजी ने बतया रोलिंग के इस जवाब का महत्व समझने के लिए कुलसुम अभी बहुत छोटी है.

इमेज स्रोत, FACEBOOK/JKROWLING
सबा कहती हैं, "यह एक बड़ी उपलब्धि है. कुससुम इसके महत्व को नहीं समझ सकतीं. अगर रोलिंग हाथ से लिखा एक नोट भेजती हैं तो यह कुसलुम के साथ ही स्कूल के लिए सम्मान चिह्न के रूप में होगा."
सबा सऊदी अरब और बेंगलुरू में रह चुकी हैं लेकिन अपने गांव ब्रेसवाना में एक अच्छा स्कूल खोलने के उद्देश्य से वापस लौट आई.

इमेज स्रोत, RIYAZ MASROOR/BBC
श्रीनगर से पहाड़ियों पर 200 किलोमीटर की ड्राइव कर डोडा शहर पहुंचने के बाद 55 मील चट्टानी सड़क और फिर चार मील घोड़े पर चल कर आप ब्रेसवाना पहुंचते हैं, जहां हाजी पब्लिक स्कूल ऐसी एकमात्र संस्था है जो इंग्लिश मीडियम में पढ़ाती है.

इमेज स्रोत, RIYAZ MASROOR/BBC
यहां बिना किसी पारिश्रमिक के स्वेच्छा से भारत के विभिन्न शहरों के लोग पढ़ाते हैं और सबा को यकीन है कि यह स्कूल इस दुर्गम्य गांव में 'नॉलेज क्रांति' लाएगा.

इमेज स्रोत, RIYAZ MASROOR/BBC
महत्वाकांक्षा
कुलसुम को डॉक्टरी या इंजीनियरिंग जैसे प्रचलित पेशे में जाने की महत्वकांक्षा नहीं है. वो लेखिका, गायिका और कलाकार बनना चाहती हैं.
कुलसुम ऐसी एकमात्र लड़की नहीं हैं जो साहित्य, फ़िल्में और हैरी पॉटर की ओर आकर्षित हैं. कुलसुम की सहपाठी इफ़रा फ़रीद भी जेके रोलिंग की तरह उपन्यासकार बनना चाहती हैं.

इमेज स्रोत, RIYAZ MASROOR/BBC
वो बेतकल्लुफ अंग्रेज़ी में कहती हैं, "मैं कुससुल को लेकर खुश हूं. लेकिन मैं भी हैरी पॉटर पढ़ती हूं. मैं एक उपन्यासकार बनना चाहती हूं. एक दिन मैं जेके रोलिंग से मिलूंगी."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












