हरियाणा के सरकारी जिम में लगेगी संघ की शाखा

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, मानसी दाश
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
हरियाणा में भाजपा सरकार में पंचायत और विकास मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा है कि पंचायतों में जो जिम यानी व्यायामशालाएं खुलेंगी उनमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाएं लगेंगी.
मामला इस महीने की 5 तारीख़ का है जब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन्मदिन के अवसर पर राज्य में 309 जिम का उद्घाटन हुआ. इस समारोह में ओपी धनखड़ ने कहा कि जिम में लोगों को सेहतमंद बनाने के लिए आरएसएस की शाखाएं लगेंगी.
इस बयान पर हरियाणा में राजनीतिक विवाद शुरू हो गया है.

इमेज स्रोत, OM PRAKASH DHANKAR/FACEBOOK
'आरएसएस अछूत थोड़े ही है'
जब बीबीसी ने ओपी धनखड़ ने इस बारे में बात की, तो उन्होंने कहा, "हमने 309 व्यायामशालाओं का उद्घाटन किया और उस वक्त कहा कि ये खेल और योग का केंद्र बने और हमारे समाज में जो भी संस्थाएं हैं जैसे कि आरएसएस, आर्य समाज और आर्य वीर दल वो यहां आ कर अपनी शाखाएं लगाएं."
आरएसएस का नाम लेने के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि, "आरएसएस अछूत थोड़े ही है. वो अच्छे खेल कराती है, अच्छे संस्कार देती है तो वो भी आ कर खेल कराएं."
"ये सबसे अच्छा संगठन है और मैं उसका सदस्य हूं और मैं चाहता हूं कि और लोग इससे जुड़ें. देश के बड़े-बड़े लोग आरएसएस से निकले हैं."

इमेज स्रोत, OM PRAKASH DHANKAR/FACEBOOK
'आरएसएस राजनीतिक संगठन नहीं'
लेकिन क्या सरकारी जिम का इस्तेमाल किसी बाहरी संस्था के करने से सरकारी धन का दुरुपयोग नहीं होगा? इस पर धनखड़ कहते हैं, "ये पंचायत संचालित व्यायामशालाएं हैं और अगर वहां आरएसएस है तो वो भी यहां शाखा लगा सकती है."
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रमन मलिक कहते हैं कि ये बयान अभी उनके संज्ञान में नहीं हैं.
हालांकि उन्होंने सरकार की स्थिति स्पष्ट की और कहा, "आरएसएस एक सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था है ये कोई राजनीतिक संगठन नहीं है. इसकी शाखाओं में देशभक्ति की बातें होती है और मां भारती को सलाम होता है तो इसमें किसी राजनीति और धर्म की बात नहीं आती."

इमेज स्रोत, AFP
कांग्रेस ने बताया दुर्भाग्यजनक
वहीं भाजपा के डॉ संजय शर्मा कहते हैं, "कांग्रेस को हमेशा विरोध की राजनीति करनी है. लोगों का स्वस्थ रहना अच्छी बात है क्योंकि एक अच्छे शरीर में ही एक अच्छे मन का वास होता है."
"लोग शाखाएं लगाना चाहते हैं तो लगा सकते हैं हमारी तरफ से कोई मनाही नहीं है. कांग्रेस के लोग भी चाहें तो इस जगह का इस्तेमाल कर सकते हैं."
इधर हरियाणा के रोहतक से सांसद रह चुके कांग्रेस के नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस बयान को दुर्भाग्यजनक बताया.
उन्होंने बीबीसी से कहा, "ये उस मानसिकता को दर्शाता है कि वो काम करने में कम और अपने प्रचार में अधिक विश्वास रखते हैं. हरियाणा में भाजपा सरकार की यही कार्यशैली रही है."

इमेज स्रोत, DEEPENDER SINGH HOODA/FACEBOOK
'ये असंवैधानिक है'
उन्होंने कहा "ये जो जिम बनाए जा रहे हैं ये सरकार के पैसे से बने हैं यानी टैक्सपेयर के पैसे से बनाए जा रहे हैं. ऐसे में जिम का उपयोग आरएसएस करे तो मैं समझता हूं कि ये असंवैधानिक है."
दीपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि कांग्रेस हर तरीके से इसका विरोध करेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













