लड़की को नंगा करने का वीडियो वायरल, 4 गिरफ़्तार

महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

बिहार के जहानाबाद में एक लड़की के जबरन कपड़े उतारने वाले वीडियो के वायरल होने के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ़्तार किया है.

सोमवार को बिहार पुलिस ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके गिरफ़्तारी की पुष्टि की है.

पटना ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) नैयर हसनैन ख़ान ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बताया कि यह वीडियो 28 अप्रैल की रात को पुलिस को मिला था जिसके बाद उन्होंने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ़्तार किया है, जिनमें से एक नाबालिग़ है और बाकी के चार लोगों की तलाश जारी है.

नैयर ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि पीड़िता नाबालिग़ थी, हालांकि उसने अब तक पुलिस से संपर्क नहीं किया है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपियों पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

हाल में एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें कुछ युवक एक लड़की के कपड़े ज़बरदस्ती उतार रहे हैं, उसमें लड़की संघर्ष करते नज़र आ रही है और आस-पास खड़े कई युवक हंस रहे हैं.

Presentational grey line
उत्पीड़न

इमेज स्रोत, iStock

वीडियो फैलाना भी अपराध

पुलिस ने बताया कि वीडियो में एक मोटरसाइकिल भी नज़र आ रही है जिससे अभियुक्तों को ढूंढने में मदद मिली. नैयर का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. वीडियो में घटनास्थल पर यह मोटरसाइकिल दिखाई दे रही है.

नैयर हसनैन खान ने इस सम्बन्ध में बताया, "गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद ही यह साफ़ हो पाएगा कि यह मोटरसाइकिल अभियुक्तों की है या किसी और की या इसका पीड़ित लड़की से कोई सम्बन्ध है."

इस वीडियो में कुछ लोग इस घटना को देखते भी नज़र आ रहे हैं और उन्होंने इस घटना को रोकने की कोशिश नहीं की.

आईजी नैयर का कहना है कि इस वीडियो को प्रसारित करना भी क़ानूनी अपराध है. उन्होंने लोगों से भी अपील की अगर उन्हें इससे संबंधित कोई जानकारी मिलती है तो वह उन्हें ज़रूर बताएं.

ये भी पढ़ें:

Presentational grey line
Presentational grey line

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)