गढ़चिरौली: मुठभेड़ में 14 माओवादियों को मारने का दावा

स्पेशल सिक्योरिटी फोर्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर
    • Author, आलोक प्रकाश पुतुल
    • पदनाम, छत्तीसगढ़ से, बीबीसी हिंदी के लिए

छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे हुए महाराष्ट्र के गढ़चिरौली ज़िले में पुलिस ने एक मुठभेड़ में 14 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

पुलिस ने कुछ और माओवादियों के भी मारे जाने की आशंका से इंकार नहीं किया है.

नागपुर में नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिरीक्षक शरद शेलार ने बीबीसी को बताया, "अभी तक हमें 14 माओवादियों की मौत की ख़बर मिली है. इस पूरे घटनाक्रम को हमारे सुरक्षाबलों की सी-60 टीम ने अंजाम दिया है."

पुलिस के अनुसार सुरक्षाबलों का एक दल भामरागढ़ इलाके के ताड़गांव जंगलों में सर्च ऑपरेशन पर निकला हुआ था, जहां रविवार की सुबह माओवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई.

ये मुठभेड़ कई घंटों तक चली और मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौक़े से 13 माओवादियों के शव बरामद किए हैं.

स्पेशल सिक्योरिटी फोर्ट

इमेज स्रोत, DIBYANGSHU SARKAR/AFP/Getty Images

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

पुलिस ने मुठभेड़ की जगह पर मिले ख़ून के धब्बों से अनुमान लगाया है कि कुछ और माओवादियों की भी इस मुठभेड़ में मौत हुई हो सकती है. इलाके में सर्च ऑपरेशन और तेज़ कर दिया गया है.

मुठभेड़ में दो बड़े माओवादी कमांडरों साईनाथ और शिनू की मौत की ख़बर है लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.

पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान कर चल रही है क्योंकि गढ़चिरौली में कई सालों के बाद इतनी बड़ी संख्या में माओवादी मारे गये हैं.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के सुकमा में भी सुरक्षाबल और माओवादियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आ रही है, लेकिन अभी तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)