राहुल द्रविड़ के साथ चार करोड़ की 'ठगी'

इमेज स्रोत, Getty Images
पुलिस ने बताया है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने बेंगलुरु स्थित एक कंपनी के ख़िलाफ़ उनसे चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, यह शिकायत उन्होंने विक्रम इन्वेस्टमेंट कंपनी के ख़िलाफ़ कराई है.
सदाशिवनगर के पुलिस इंस्पेक्टर नवीन ने पीटीआई से कहा, "द्रविड़ ने दो दिन पहले विक्रम इन्वेस्टमेंट कंपनी के ख़िलाफ़ चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी."
हालांकि, ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि कई खिलाड़ियों और दूसरे नामी लोगों को इस कंपनी ने ठगा है लेकिन द्रविड़ ऐसे पहले शख़्स हैं जिन्होंन इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
कुछ हफ़्तों पहले पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ़्तार किया था. इनमें एक पूर्व खेल पत्रकार भी शामिल थे जिन पर विक्रम इन्वेस्टमेंट कंपनी के द्वारा कथित तौर पर कई लोगों को ठगने के आरोप हैं.
नवीन ने कहा कि गिरफ़्तार किए गए लोगों में कंपनी के मालिक राघवेंद्र श्रीनाथ, एजेंट सुतराम सुरेश (पूर्व पत्रकार), नरसिम्हामूर्ति, के.सी. नागराज और प्राह्लाद नामक लोग शामिल हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
द्रविड़ ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्होंने अधिक रिटर्न मिलने के आश्वासन पर 2014 में 20 करोड़ रुपये का कंपनी में निवेश किया था, लेकिन प्रमुख निवेश का चार करोड़ उन्हें अभी तक वापस नहीं मिला है.
नवीन ने कहा, "द्रविड़ को उनके 16 करोड़ रुपये मिल गए हैं, लेकिन उन्हें अभी भी चार करोड़ मिलने बाकी हैं. क्रिकेटर ने इस मामले में संबंधित दस्तावेज़ जमा किए हैं."
इस संबंध में शिकायत के बाद कंपनी और निवेशक पी.आर. बालाजी समेत पांच लोगों को ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि एजेंट ने जिंस व्यापार में गारंटी लाभ का आश्वासन दिया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
पुलिस का कहना है कि श्रीनाथ ने कंपनी बनाई थी और सुरेश समेत कुछ लोगों को एजेंट के रूप में नियुक्त किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












