केजरीवाल ने मांगी अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से माफ़ी

@bsmajithia

इमेज स्रोत, Twitter/@bsmajithia

इमेज कैप्शन, मीडिया को केजरीवाल का माफ़ीनामा दिखाते अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के एक कोर्ट में हलफ़नामा दाख़िल कर शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया से माफ़ी मांगी है.

पिछले साल हुए पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने बिक्रम सिंह मजीठिया के कथित तौर पर पंजाब के ड्रग माफ़िया के साथ संबंध होने के आरोप लगाए थे.

केजरीवाल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पिछले हुए पंजाब विधानसभा चुनावों की एक फ़ाइल तस्वीर

इन आरोपों को ग़लत बताते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया ने केजरीवाल, आप सांसद संजय सिंह और पार्टी प्रवक्ता आशीष खेतान के ख़िलाफ़ अमृतसर कोर्ट में मानहानि का मुक़दमा कर दिया था.

गुरुवार शाम को मजीठिया ने केजरीवाल का माफ़ीनामा ट्वीट किया.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

बीबीसी से बातचीत में आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी अंकित लाल ने कहा है कि सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा केजरीवाल का माफ़ीनामा सही है.

इसके बाद अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने चंडीगढ़ प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा, "केजरीवाल ने मुझपर लगाए सभी बेबुनियाद आरोपों के लिए माफ़ी मांगी है और मैंने उन्हें माफ़ कर दिया है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)