बेंगलुरू: गौरी लंकेश की हत्या के मामले में पहली गिरफ़्तारी

लंकेश

इमेज स्रोत, MANJUNATH KIRAN/Getty Images

    • Author, इमरान क़ुरैशी
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए

बेंगलुरू में पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या की पड़ताल कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने केटी नवीन कुमार नाम के एक शख़्स को औपचारिक रूप से हत्या का आरोपी बनाया है.

क्राइम ब्रांच की टीम ने नवीन कुमार को पिछले हफ़्ते बेंगलुरू के एक बस स्टेंड के पास से गिरफ़्तार किया था.

कर्नाटक के मांड्या ज़िले के मद्दुरु कस्बे से वास्ता रखने वाले नवीन कुमार के ख़िलाफ़ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई है और एसआईटी गौरी लंकेश की हत्या के मामले में उनसे पूछताछ कर रही है.

लंकेश

इमेज स्रोत, SAJJAD HUSSAIN/Getty Images

एसआईटी के अधिकारी, डीसीपी एम एन अनुचेत ने इसकी पुष्टि की है और बीबीसी को बताया है कि नवीन को एक आरोपी के तौर पर ही गिरफ़्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

15 दिन की न्यायिक हिरासत

स्थानीय अदालत ने नवीन कुमार को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. इसमें से पाँच दिन नवीन एसआईटी के साथ पूछताछ में शामिल रहेंगे. हालांकि कोर्ट ने नवीन के आवाज़ के सेंपल लेने और उनका नार्को टेस्ट करने से फ़िलहाल मना किया है.

लंकेश

इमेज स्रोत, Imran Qureshi

इमेज कैप्शन, गौरी लंकेश की हत्या के मामले में पुलिस ने इन तीन संदिग्धों का स्केच जारी किया था.

कोर्ट ने अपने इस आदेश को अगले सप्ताह तक के लिए रिज़र्व कर लिया है. गौरी लंकेश को बेंगलुरू में उनके घर के बाहर 5 सितंबर को गोली मार दी गई थी.

अपने पिता की मौत के बाद वो 'गौरी लंकेश पत्रिके' नाम से एक अख़बार चलाती थीं. उनकी हत्या के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हुआ था.

लंकेश

इमेज स्रोत, FACEBOOK

गौरी लंकेश ने कर्नाटक के तटीय इलाके में सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ़ कम्यूनल हार्मनी फ़ोरम की स्थापना की थी, जिसके ज़रिए वो आवाज़ उठाती थीं.

'जल्द ही बड़ा शिकार'

पुलिस का दावा है कि बेंगलुरू में जिस वक़्त क्राइम ब्रांच ने नवीन को गिरफ़्तार किया, उस वक़्त उनके पास हथियार बरामद हुए थे.

जाँच में पुलिस को पता चला है कि नवीन ने गौरी लंकेश की हत्या से कुछ दिन पहले ही अपने साथियों को शेखी बघारते हुए कहा था कि वो जल्द ही एक बड़ा शिकार करने वाले हैं.

लंकेश

इमेज स्रोत, MANJUNATH KIRAN/Getty Images

अपनी पहचान छिपाने की गुज़ारिश के साथ एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नवीन पर बीते चार महीने से नज़र रखी जा रही थी.

नवीन कुमार कथित तौर पर एक उत्पाती संस्था 'हिंदू युवा सेना' के संस्थापक भी हैं.

एसआईटी इस मामले में प्रवीण नाम के एक और शख़्स की फ़िलहाल तलाश कर रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)