नहीं रहे मशहूर पंजाबी सूफ़ी गायक प्यारेलाल वडाली

इमेज स्रोत, Twitter
पंजाबी सूफी गायक प्यारेलाल वडाली का शुक्रवार सुबह अमृतसर में निधन हो गया है.
वडाली ब्रदर्स की आवाज़ के दीवाने न सिर्फ भारत में हैं बल्कि दुनिया के कई मुल्कों में वो कार्यक्रम करते रहे हैं.
प्यारेलाल वडाली 75 साल के थे.
रिपोर्ट्स की मानें तो प्यारेलाल बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्यारेलाल को किडनी से संबंधित बीमारी थी.

इमेज स्रोत, Wadalibrothers.in
प्यारेलाल पूरनचंद वडाली के छोटे भाई थे. वडाली ब्रदर्स का गाना 'तू माने या ना माने' आज भी लोगों को याद है. फ़िल्म तनु वेड्स मनु में वडाली ब्रदर्स का गाना 'ऐ रंगरेज मेरे' बॉलीवुड में हिट रहा था.
पूरनचंद वडाली को पद्मश्री अवॉर्ड भी मिला है.
वडाली ब्रदर्स की वेबसाइट के मुताबिक, पूरनचंद 25 सालों तक अखाड़े में पहलवानी करते थे. जबकि प्यारेलाल गांव की रासलीला में कृष्ण बनकर घर की आर्थिक मदद करते थे.
शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने प्यारेलाल वडाली के निधन पर दुख जताया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












