कोलकाता: श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर पोती स्याही

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति

इमेज स्रोत, Sanjay Das

    • Author, अमिताभ भट्टासाली
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की एक मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई है.

हिंदू विचारक माने जाने वाले श्यामा प्रसाद की ये मूर्ति केयोरताला में है जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया था.

मूर्ति की भौं के एक हिस्से को हथौड़ों से तोड़ने की कोशिश की गई है जबकि पूरे चेहरे पर स्याही फेंकी गई है.

दक्षिण कोलकाता के केयोरताला के श्मशान के नज़दीक रहने वालों ने बताया कि बुधवार सवेरे छात्रों का एक दल श्मशान की तरफ आया. उनके हाथों में प्लेकार्ड थे जिन पर हाल में त्रिपुरा में लेनिन की मूर्तियों के साथ की गई तोड़फोड़ के विरोध में नारे लिखे हुए थे.

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति

इमेज स्रोत, Sanjay Das

बीते दो दिनों में त्रिपुरा में 25 साल से सत्ता पर काबिज़ कम्युनिस्ट पार्टी को भाजपा ने विधानसभा चुनावों में हरा दिया है. इसके बाद यहां लेनिन की कम से कम दो मूर्तियों को तोड़ दिया गया है.

कोलकाता पुलिस का कहना है कि उन्होंने नक्सली समूह 'रेडिकल' से जुड़े छह छात्रों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार छात्रों का दावा है कि वो जाधवपुर विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं.

विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Sanjay Das

इमेज कैप्शन, मंगलवार को वाममोर्चा और वामपंथी संगठन एसयूसीआई की ओर से निकाली गई विरोध रैलियों और प्रधानमंत्री का पुतला फूंके जाने की तस्वीर

स्थानीय विधायक और राज्य के उर्जा शोभनदेव चटर्जी कहते हैं, "ममता बनर्जी ने ये स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह की हरकतों को पश्चिम बंगाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम लेनिन और श्यामा प्रसाद की मूर्तियों को तोड़े जाने की आलोचना करते हैं."

उन्होने कहा, "कोलकाता कॉर्पोरोशन ने तुरंत ही मूर्ति से काले पेंट को धो दिया है."

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति के साथ मोदी

इमेज स्रोत, NARINDER NANU/AFP/Getty Images

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)