फ़िलीपींस: तूफ़ान से 180 से ज़्यादा की मौत

इमेज स्रोत, Getty Images
दक्षिणी फ़िलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफ़ान टेंबिन ने मिंडानो द्वीप के कई इलाक़ों में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है.
इस तूफ़ान में 180 से अधिक लोगों की मौत और दर्जनों लोगों के लापता होने की ख़बर है. इलाक़े में सैकड़ों घर मलबे में तब्दील हो गए हैं.
मिंडानो द्वीप के कई गांव तूफ़ान के कारण आई बाढ़ से पूरी तरह तबाह हो गए हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
टेंबिन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से मिंडानो से निकलकर पालावान के दक्षिणी सिरे की ओर बढ़ रहा है और पश्चिमी दिशा में बढ़ रहा है.
फ़िलीपींस आए दिन लगातार ख़तरनाक उष्णकटिबंधीय तूफ़ानों से जूझता है, लेकिन ऐसे तूफ़ान हर बार मिंडानो द्वीप तक नहीं पहुंच पाते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
फ़िलीपींस में विंता के नाम से जाना जाने वाला टेंबिन तूफ़ान मिंडानो द्वीप पर शुक्रवार को पहुंचा था.
सरकार द्वारा लनाओ डेल नोर्ते और लनाओ डेल सुर क्षेत्र के साथ मिंडानो के कुछ हिस्सों में आपातकाल की घोषणा कर दी गई थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
फ़िलीपींस के स्थानीय समाचार इंक्वायर डॉट नेट में आपदा प्रबंधक अधिकारियों ने बताया कि लनाओ डेल नोर्ते में कम से कम 62, जम्बॉनंगा डेल नोर्ते में 46 और लनाओ डेल सुर में कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है.
तुबोद पुलिस आधिकारी गेरी परामी ने एएफ़पी न्यूज़ एजेंसी को बताया कि लनाओ डेल नोर्ते के गांव में कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है.
उन्होंने बताया, ''नदी में तेज़ बहाव के कारण कई घर बह गए. पूरा गांव नष्ट हो गया है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
दलामा शहर में फंसे लोगों को कीचड़ और मलबे से निकालने की कोशिश जारी है.
एक अन्य अधिकारी ने एएफ़पी को बताया कि तुबोद से 10 किलोमीटर पूर्व में पियागापो शहर में कम से कम 10 लोग मारे गए हैं.
सरिपदा पकासुमने कहा "हमने राहत और बचाव दल को भेजा है लेकिन वहां तेज़ हवा और बारिश के कारण कार्य थोड़ा धीमी गति से हो पा रहा है."
सिबुको और सलुग के शहरों में कई मौतें हुई हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
लगभग एक हफ़्ते पहले भी मध्य फ़िलीपींस में उष्णकटिबंधीय तूफ़ान काई-टाक आया था, जिसमें दर्ज़नों लोग मारे गए थे.
यहां के लोग और यह क्षेत्र 2013 में आए एक शक्तिशाली हेयान तूफान से उबरने की कोशिश कर रहा था, जिसमें 5000 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे और लाखों लोग इससे प्रभावित हुए थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












