गुजरात चुनावः मुस्लिम उम्मीदवार जिन्होंने जीत दर्ज की

इमेज स्रोत, Getty Images
गुजरात के विधानसभा चुनावों में कुल चार मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. पिछले चुनाव में दो मुस्लिम उम्मीदवार विधानसभा पहुंचे थे.
जीत दर्ज करने वाले सभी उम्मीदवार कांग्रेस से हैं. कांग्रेस पार्टी ने कुल 6 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे थे. गुजरात में मुस्लिम आबादी 9.67 प्रतिशत है.
भाजपा की उम्मीदवारों की सूची से मुस्लिम गायब रहे. इतना ही नहीं, इस चुनाव में मुसलमानों के मुद्दे पर भी कोई बात नहीं हुई.

इमेज स्रोत, Getty Images
मुस्लिम उम्मीदवार जिन्होंने जीत दर्ज कीः
- दरियापुर से कांग्रेस के उम्मीदवार शेख़ गयासुद्दीन ने जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 63712 वोट मिले. वहीं, भाजपा के भरत बारोट को 57525 वोट मिले हैं.
- वानकानेर सीट से चुनाव जीते हैं कांग्रेस के पीरज़ादा मोहम्मद जावेद अब्दुल मुतालिब. इन्हें 72588 वोट मिले. वहीं, भाजपा के जितेंद्र कांतिलाल कोमानी को 71227 वोट मिले.
- डासडा से सोलंकी नौशादजी बालाजीभाई ने जीत दर्ज की है. उन्हें 74009 वोट मिले हैं. इस क्षेत्र में भाजपा के रामलाल ईश्वरलाल वोरा को 70281 वोट मिले हैं.
- जमालपुर खाड़िया से इमरान यूसुफ़ भाई को 75346 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के भूषण अशोक भट्ट को 46007 वोट ही मिले.
कैसा है इतिहास
अगर 1990 से अभी तक के चुनावों को देखें तो विधानसभा में मुस्लिम कम ही पहुंच पाए हैं. 1990 में जहां दो मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत का पचरम लहराया था.
वहीं, 1995 में एक, 1998 में पांच, 2002 में तीन, 2007 में पांच और 2012 में दो मुस्लिम उम्मीदवार विधानसभा पहुंचने में सफल रहे थे.
गुजरात में 21 विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां मुस्लिम आबादी 20 फीसदी हैं. सीएसडीएस के एक सर्वे के मुताबिक मुस्लिम आबादी की 80 फीसदी वोटर कांग्रेस को वोट करती हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












