गुजरात चुनावः इन नेताओं और सीटों पर हैं नज़र

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017

इमेज स्रोत, Getty Images

आज गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं. इस चुनाव में वहां की कुछ सबसे महत्वपूर्ण सीटों पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी जिसकी वजह कुछ नेता और कुछ मुद्दे हैं.

मणिनगर

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अहमदाबाद की मणिनगर विधानसभा सीट से नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ते थे

गुजरात के मुख्यमंत्री रहते नरेंद्र मोदी अहमदाबाद की मणिनगर सीट से विधानसभा पहुंचते थे. उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद भी मणिनगर विधानसभा के नतीजों पर सबकी नज़र रहेगी.

नरेंद्र मोदी इस सीट से लगातार तीन बार 2002, 2007 और 2012 में विधायक रहे हैं. इस सीट पर 1990 से लगातार भाजपा का कब्ज़ा रहा है.

नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 2014 में यहां हुए उपचुनाव में भाजपा के ही उम्मीदवार सुरेशभाई धनजीभाई पटेल जीते. सुरेशभाई ने महज़ 18,037 वोटों से जीत हासिल की जबकि नरेंद्र मोदी 2012 में इसी सीट से 86 हज़ार से भी ज़्यादा वोटों से जीते थे.

मौजूदा चुनाव में भाजपा ने सुरेशभाई को ही फिर से उतारा है जबकि कांग्रेस ने 34 साल की विदेश से पढ़कर आई श्वेता ब्रह्मभट्ट को मौक़ा दिया है.

इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,52,391 मतदाता हैं जिनमें से 1,62,074 लोगों ने मतदान किया. औसत मतदान प्रतिशत 64.47 था.

राजकोट पश्चिम

विजय रूपाणी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी राजकोट पश्चिम से प्रत्याशी हैं

गुजरात की राजनीति में राजकोट पश्चिम विधानसभा सीट बेहद महत्वपूर्ण है. इसे भाजपा की सबसे सुरक्षित सीट भी माना जाता है. 1985 से ही इस पर भाजपा काबिज रही है. 2014 में यहां से वर्तमान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी विधायक चुने गए.

3.16 लाख मतदाताओं के साथ यह सौराष्ट्र की सबसे बड़ी विधानसभा है. इनमें से ज़्यादातर पाटीदार है जो इस चुनाव में निर्णायक साबित हो सकते हैं. कांग्रेस ने यहां से इंद्रनील राज्यगुरु को मैदान में उतार कर मुक़ाबला दिलचस्प बना दिया है. राज्यगुरु गुजरात चुनाव के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं.

यह वही सीट है जहां से 2002 में नरेंद्र मोदी ने अपना पहला चुनाव लड़ा था. इस सीट से गुजरात के पूर्व मंत्री और कर्नाटक के वर्तमान राज्यपाल वजूभाई वाला लंबे अर्से तक जीतते रहे हैं.

यहां से 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चुनाव में यहां के 67.68 फ़ीसदी मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का उपयोग किया.

सूरत

हार्दिक पटेल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हार्दिक पटेल

सूरत में 12 विधानसभा सीटें हैं.

साल 2015 के सूरत नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को 36 सीटों पर जीत मिली थी. ऐसा 25 साल बाद हुआ था कि कांग्रेस नगर निगम चुनाव में पाटीदारों के दबदबे वाले इलाक़ों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी.

स्थानीय नेताओं और पाटीदारों का मानना है कि 12 में से कम से कम सात सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी के लिए जीत आसान नहीं होगी. सूरत उत्तर, लिंबायत और कटारगाम जैसे इलाक़ों में कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. यहां की वरच्छा रोड, करंज, कटारगाम, कमरेज और सूरत दक्षिण सीटों पर पाटीदार वोटरों का दबदबा है.

2015 के नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने जिन 22 वॉर्डों में जीत हासिल की थी, उनमें से ज़्यादतर वॉर्ड इन्हीं निर्वाचन क्षेत्रों में हैं.

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने इन क्षेत्रों में कई विधानसभा रैलियां की हैं.

वरच्छा सीट पर भाजपा के किशोर कनानी और कांग्रेस के धीरूभाई गजेरा आमने सामने हैं. यहां तक़रीबन 63 फ़ीसदी वोट पड़े थे.

मतदाताओं के लिहाज़ से सबसे छोटी विधानसभा सूरत उत्तर पर भाजपा के कांतिभाई बल्लार और कांग्रेस के दिनेशभाई मनुभाई कछाड़िया खड़े हैं. यहां 64.3 फ़ीसदी वोट डाले गए थे.

कामराज सूरत का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है. यहां से भाजपा ने पूर्व कॉर्पोरेटर वीडी झालावाडिया और कांग्रेस ने अशोक जीरावाला को मैदान में उतारा है. यहां तक़रीबन 65 प्रतिशत वोट पड़े थे.

वडगाम

जिग्नेश मेवाणी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी बनासकांठा ज़िले के वडगाम सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं

गुजरात में उभरी तीन नेताओं की तिकड़ी में से एक जिग्नेश मेवाणी बनासकांठा के वडगाम सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

भाजपा की तरफ से यहां विजय चक्रवर्ती मैदान में हैं. इस चुनाव में यहां से 12 प्रत्याशी अपना किस्मत आज़मा रहे हैं. यहां मतदान औसत से अधिक 71.23 फ़ीसदी हुआ.

वडगाम एससी सुरक्षित सीट है. इसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. 2012 में यहां से कांग्रेस प्रत्याशी मणिलाल वाघेला ने 90 हज़ार वोटों के बड़े अंतर से चुनाव जीता था. इस बार कांग्रेस ने यहां अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.

विरमगाम

डॉक्टर तेजश्री बेन पटेल

इमेज स्रोत, facebook.com/tejashree.patel.39

इमेज कैप्शन, डॉक्टर तेजश्री बेन पटेल

उत्तर गुजरात की विरमगाम विधानसभा सीट हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर का गृहनगर होने की वजह से काफी अहम है.

इस विधानसभा क्षेत्र में मारुति सुजुकी और होंडा मोटरसाइकिल का प्लांट है.

यहां से डॉक्टर तेजश्री पटेल 2012 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा पहुंची. हालांकि वो बाद में भाजपा में शामिल हो गयीं. इस बार भाजपा ने उन्हें ही यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है.

राधनपुर

राधनपुर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ओबीसी समुदाय के नेता अल्पेश ठाकोर राधनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं

राधनपुर सीट पर भाजपा के 62 साल के ओबीसी प्रत्याशी लविंग जी ठाकोर के ख़िलाफ़ अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के नए नवेले नेता अल्पेश ठाकोर चुनाव लड़ रहे हैं.

42 वर्षीय अल्पेश कांग्रेस के टिकट पर मैदान में हैं. चौथी पास ठाकोर के सामने खड़े अल्पेश 12वीं पास हैं. यहां तक़रीबन 67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.

मांडवी, पोरबंदर, अमरेली

शक्तिसिंह गोहिल

इमेज स्रोत, facebook.com/ShaktisinhGohilOfficial

इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता शक्तिसिंह गोहिल मांडवी से प्रत्याशी हैं

ये तीनों सीटें कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं.

कांग्रेस के महत्वपूर्ण प्रत्याशियों में से एक शक्तिसिंह गोहिल कच्छ जिले के मांडवी से चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा ने यहां से वर्तमान विधायक तारा चंद्र की जगह वीरेंद्र सिंह जडेजा को टिकट दिया. यहां 70.7 फ़ीसदी वोट डाले गए.

पोरबंदर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोडवाडिया अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं. वहीं भाजपा ने यहां बाबूभाई बोखिरिया को ही उम्मीदवार बनाया है. यहां वोट प्रतिशत 64.34 फ़ीसदी रहा था.

सौराष्ट्र की अमरेली सीट से कांग्रेस ने मौजूदा विधायक परेश धनानी को ही मैदान में उतारा है जबकि भाजपा ने बवकुभाई नाथाभाई उधाड को अपना उम्मीदवार बनाया है. 2012 के विधानसभा चुनावों में परेश धनानी ने भाजपा के दिलीप संघानी को हराया था.

इस चुनाव में यहां 62.51 फ़ीसदी वोट पड़े थे.

मेहसाणा

गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल

इमेज स्रोत, facebook.com/NitinbhaiPatelbjp

इमेज कैप्शन, गुजरात के वर्तमान उपमुख्यमंत्री नितिनभाई पटेल मेहसाणा सीट पर भाजपा प्रत्याशी हैं

पाटीदार आंदोलन के गढ़ रहे मेहसाणा सीट पर गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल चुनाव लड़ रहे हैं.

उन्होंने पहले ही एलान कर दिया था कि वो मेहसाणा से मैदान में उतरेंगे. कांग्रेस ने यहां से जीवाभाई पटेल को उतारा है.

भावनगर पश्चिम

जीतू वघानी

इमेज स्रोत, facebook.com/jitu.vaghani

इमेज कैप्शन, जीतू वघानी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी भावनगर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस ने यहां से दिलीप सिंह गोहिल को उतारा है. यहां से 10 प्रत्याशी अपना भाग्य आज़मा रहे हैं. यहां 62.08 फ़ीसदी वोट डाले गए थे.

इसके अलावा वलसाड की सीट पर भी सभी की नज़र रहेगी क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस सीट से जो भी प्रत्याशी जीतता है, राज्य में सरकार उसी की पार्टी की बनती है.

वलसाड सीट पर भाजपा से भरत पटेल और कांग्रेस से नरेंद्र टडेल चुनाव लड़ रहे हैं. भरत पटेल ही यहां से वर्तमान विधायक हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)