शंभूलाल के परिवार को क्यों पैसे भेज रहे हैं लोग?

शंभूलाल रैगर

इमेज स्रोत, Shambu Bhavani

इमेज कैप्शन, शंभूलाल रैगर ने एक मुसलमान की कथित तौर पर हत्या कर वीडियो वायरल कर दिया था
    • Author, दिलनवाज़ पाशा
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

राजस्थान के राजसमंद में पश्चिम बंगाल से आए मुसलमान प्रवासी मज़दूर मोहम्मद अफ़राजुल की कथित तौर पर हत्या करने वाले शंभूलाल रैगर के परिवार की मदद के लिए लोग सोशल मीडिया पर आगे आ रहे हैं.

फ़ेसबुक पर ऐसे कई पोस्ट किए गए हैं जिसमें लोगों ने शंभूलाल रैगर की पत्नी सीता रैगर के बैंक खाते में पैसे डालने का दावा किया है.

हालांकि बीबीसी ने इन दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की है. राजसमंद पुलिस ने सीता रैगर का बैंक खाता ज़ब्त कर बंद करवा दिया है.

स्क्रीनशॉट
इमेज कैप्शन, फ़ेसबुक पर कई लोग सीता रैगर के बैंक खाते में पैसे डालने की अपील कर रहे हैं
शंभू के लिए मदद की अपील

इमेज स्रोत, facebook

इमेज कैप्शन, फ़ेसबुक पर इस तरह के संदेश शेयर किए जा रहे हैं

सीता रैगर के बैंक खाते में पैसे डालने की अपील करते हुए एक यूज़र ने फ़ेसबुक पर लिखा, "शंभु रैगर की पत्नी से और उसके परिवार से राष्ट्रवादी मित्रों ने संपर्क कर उनका अकाउंट नंबर प्राप्त किया और सभी राष्ट्रवादी हिंदुओ ने अपना समर्पण दिया. मैंने भी अपना छोटा-सा योगदान दिया. कुछ कामी यह कहकर विचलित कर रहे थे कि जो मदद करेगा उन पर सरकार रासुका लगाएगी. राष्ट्रवादियों ने परिणामों की चिंता किए बिना अपना योगदान दिया."

स्क्रीनशॉट

इमेज स्रोत, facebook

इमेज कैप्शन, एक यूज़र ने रैगर के खाते में सफलतापूर्व 501 रुपए भेजने का दावा किया

शंभूलाल के परिवार को आर्थिक मदद देने को जायज़ ठहराते हुए सुमंत भट्टाचार्य ने फ़ेसबुक पर लिखा, "वृद्ध माता-पिता और अबोध बच्चे की मदद करना धर्म सम्मत भी है और संविधान सम्मत भी."

एक अन्य यूज़र ने शंभू के परिवार को पैसा भेजने की कोशिश की, लेकिन खाता बंद होने की वजह से वो पैसे नहीं भेज सके. उन्होंने ये स्क्रीनशॉट शेयर किया है.

स्क्रीनशॉट

इमेज स्रोत, facebook

इमेज कैप्शन, एक यूज़र का कहना है कि उन्होंने पैसा भेजने की कोशिश की लेकिन खाता बंद होने की वजह से वो पैसा नहीं भेज सके

कई लोगों ने फ़ेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर शंभूलाल के परिवार की मदद करने की बात भी कही है.

मेरठ के रहने वाले उपदेश राणा ने फ़ेसबुक पर पोस्ट एक लाइव वीडियो में दावा किया है कि वो 14 नवंबर को शंभूलाल रैगर के घर जाएंगे और उनके परिवार को आर्थिक मदद देंगे.

उन्होंने और लोगों से भी शंभू के परिवार के लिए पैसा भेजने की अपील की है. व्हाट्सएप पर भी शंभू के परिवार की आर्थिक मदद करने की अपील की गई है.

शंभू रैगर की मदद की अपील

इमेज स्रोत, Whatsapp Screenshot

इमेज कैप्शन, ये मैसेज व्हाट्सएप पर लोगों को भेजा जा रहा है.

वहीं कुछ लोगों को इस बात का अफ़सोस है कि बहुत कम लोग शंभू रैगर की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

एक यूज़र ने फ़ेसबुक पर लिखा, "हर किसी को शंभू रैगर जैसा शेर चाहिए परंतु शंभू रैगर हो पड़ोसी के घर में."

शंभू के लिए मदद की अपील

इमेज स्रोत, facebook

इमेज कैप्शन, फ़ेसबुक पर इस तरह के संदेश शेयर किए जा रहे हैं

पेटीएम से हो रहा है चंदा

स्वंय को कट्टर हिंदू और गौरक्षक बताने वाले गाज़ियाबाद के एक व्यक्ति ने फ़ेसबुक पर अपना पेटीएम नंबर साझा कर लोगों से शंभू रैगर के परिवार को आर्थिक मदद देने की अपील की है.

लोग उनके पेटीएम नंबर पैसे भेजकर स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं.

स्क्रीनशॉट

इमेज स्रोत, facebook

इमेज कैप्शन, एक गौरक्षक ने शंभू के परिवार के लिए लोगों से पेटीएम पर पैसे मंगाए हैं.
स्क्रीनशॉट

इमेज स्रोत, facebook

इमेज कैप्शन, लोग पेटीएम के ज़रिए पैसे भेजने के स्क्रीनशॉट भी भेज रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)