मैंने चाय बेची है, देश नहीं: नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, TWITTER/NARENDRAMODI

गुजरात के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कूद पड़े हैं. सोमवार को उन्होंने गुजरात दौरे का आगाज कच्छ में आशापुरा देवी के दर्शन के साथ किया.

पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने पहली रैली भुज के कच्छ में की. रैली में उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. भुज के बाद उन्होंने धारी में भी चुनावी रैली को संबोधित किया.

नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ़ नोटबंदी पर कांग्रेस की आलोचनाओं का जवाब दिया, बल्कि उन्होंने कांग्रेस को निराशा में डूबी हुई पार्टी बताया.

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, TWITTER/NARENDRAMODI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की मुख्य बातें:

  • मुझ पर आज तक कोई दाग नहीं है, लेकिन कांग्रेस मुझ पर झूठा आरोप लगाती है. कांग्रेस के नेता गुजरात की धरती पर आकर उसी के बेटे का अपमान करते हैं. गुजरात कांग्रेस को माफ़ नहीं करेगा.
  • कांग्रेस ने कभी भी गुजरात को स्वीकारा नहीं. कांग्रेस ने सिर्फ़ सरदार पटेल से नहीं, गुजरात से भी बैर भाव रखा है.
  • कांग्रेस के पास न नीति है, न नेता है और न नीयत है. ये निराशा में डूबी हुई पार्टी है.
  • बीजेपी गुजरात में कम से कम 151 सीटें जीतेगी, जनता हमें आशीर्वाद देगी.
  • पाकिस्तान की कोर्ट ने एक आतंकी को छोड़ा है. मुझे ये समझ नहीं आ रहा है कि कांग्रेस को किस बात की खुशी हो रही है.
  • दिल्ली में मेरी सरकार कुर्सी के लिए नहीं, 125 करोड़ लोगों की सेवा के लिए है.
  • भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ हमारे प्रयासों से कांग्रेस परेशानी में आ गई.
  • कांग्रेस को एक चायवाले के पीएम बनने से परेशानी है. कांग्रेस से निवेदन है कि मेरी ग़रीबी का मज़ाक न उड़ाए.
  • कांग्रेस के चायवाला वाले बयान पर मोदी ने कहा- "मैंने चाय बेची है, देश नहीं".
  • कांग्रेस ने न सिर्फ़ सरदार पटेल को बल्कि मोरराजी देसाई का भी अपमान किया.
  • जनसंघ ने पहली बार गुजरात में किसी पटेल (बाबूभाई जे पटेल) को मुख्यमंत्री बनाया था.
  • जीएसटी बैठक में कांग्रेस सहमत थी, लेकिन बाहर आकर हमले शुरू कर दिए.
  • डोकलाम विवाद के दौरान राहुल गांधी ने चीनी राजदूत को जाकर गले लगाया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)