प्रेस रिव्यू: लव जिहाद पर बच्चों को सीख देना चाहती है राजे सरकार

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक राजस्थान की भाजपा सरकार ने जयपुर के स्कूली छात्रों और शिक्षकों को वहाँ चल रहे 'हिंदू मेले' में जाने का निर्देश दिया है.

जयपुर के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने पुष्टि की है कि जयपुर के सरकारी और निजी स्कूलों से बच्चों को मेले में भेजने को कहा गया है.

ये मेला हिंदू आध्यात्मिक और सेवा फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया है. ये संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा बताया जाता है.

खबर के मुताबिक मेले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता कुछ पुस्तिकाएं बांट रहे हैं, जिनमें लव जिहाद के बारे में बताया गया है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक मेले में पर्चे भी बांटे जा रहे हैं जिनमें बताया गया है कि लव जिहाद के बारे में हिंदू परिवारों को क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए. इनमें ये भी लिखा गया है कि लव जिहाद, जिहाद का एक सशक्त प्रकार है यहां भारत में मुगलों ने 1000 साल से चला रखा है. पर्चों में आमिर ख़ान और सैफ़ अली ख़ान का उदाहरण दिया गया है.

केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के प्रमुख प्रसून जोशी ने सेंसर सर्टिफिकेट लिए बिना विभिन्न टेलीविज़न चैनलों के लिए फ़िल्म 'पद्मावती' का प्रदर्शन करने पर फ़िल्म निर्माताओं की आलोचना की है.

'जनसत्ता' में छपी एक ख़बर से अनुसार सीबीएफसी ने इससे पहले सर्टिफिकेट के लिए दिए गए आवेदन को अपूर्ण बताकर फ़िल्म को वापस निर्माता के पास भेज दिया था.

फ़िल्म को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और फ़िल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली पर फ़िल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ के आरोप लगाए जा रहे हैं.

'जनसत्ता' में छपी एक अन्य ख़बर के अनुसार गुजरात चुनाव के ठीक पहले भाजपा को तगड़ा झटका लगा है, कोडिनार सीट से भाजपा विधायक जेठा सोलंकी ने पार्टी छोड़ दी है और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.

अख़बार लिखता है कि जेठा सोलंकी का आरोप है कि भाजपा शासन में दलितों ने अत्याचारों का सामना किया है.

'इंडियन एक्सप्रेस' के पहले पन्ने पर छपी ख़बर के अनुसार पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को पार्टी के कार्यकारी कमिटी की बैठक बुलाई है जहां राहुल को पार्टी की कमान सौंपने पर फैसला हो सकता है.

अख़बार ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनावों में पहले चरण के मतदान से पहले यानी 9 दिसंबर से पहले राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लेंगे.

'डेली पायोनियर' में छपी एक ख़बर के अनुसार हरियाणा सरकार में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को अब तलाक जैसी स्थिति में पत्नी द्वारा सूचना अधिकार अधिनियम के तहत दहेज संबंधी मांगी गई पूरी जानकारी देनी होगी.

अख़बार के अनुसार हरियाणा सूचना आयोग ने इस संबंध में कड़ी हिदायतें जारी की हैं. इसके बाद संबंधित सरकारी विभाग पत्नी को थर्ड पार्टी बता कर जानकारी देने से इनकार नहीं कर सकते क्योंकि पत्नी थर्ड नहीं फर्स्ट पार्टी है.

अमर उजाला में छपी एक ख़बर के अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मूडीज़ रेटिंग में सुधार पर खुश हो रही केंद्र सरकार से कहा है कि अभी अर्थव्यवस्था के दुख भरे दिन ख़त्म नहीं हुए हैं. उनका कहना है कि कच्चे तेल के दाम जिस तरह से बढ़ रहे हैं उससे देश के भुगतान संतुलन पर संकट पैदा होने का ख़तरा है.

मनमोहन सिंह केरल में एक सेमिनार में शिरकत करने गए थे जहां उन्होंने कहा कि सरकार ग़लतफहमी में अभी से अपनी पीठ थपथपा रही है.

'द स्टेट्समैन' में छपी एक ख़बर के अनुसार एशिया प्रायद्वीप पर चीन के बढ़ते प्रभुत्व का जवाब देने के लिए भारत सुस्त पड़े इंडियन ओशन रिम एसोशिएन में फिर से जान फूंकने पर विचार कर रहा है. इस एसोसिएशन को दो दशक पहले मॉरिशस में बनाया गया था.

अख़बार के अनुसार चीन वन बेल्ट वन रोड परियोजना के तहत व्यापार को बढ़ावा देने के लिए कई देशों को जोड़ना चाहता है. इसी परियोजना के उत्तर में भारत अब हिंद महासागर से जुड़े 21 देशों के इस समूह को फिर से सक्रिय करना चाहता है.

सूत्रों के हवाले से अख़बार ने लिखा है कि स्पष्ट आर्थिक संबंधों के ज़रिए ये समूह सदस्य देशों के संबंध बेहतर करने और सुरक्षा बढ़ाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)