You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यूः प्रोफ़ेसर ने व्हाट्सऐप पर दिया पत्नी को तलाक़
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के मुताबिक, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर की ओर से पत्नी को व्हाट्सऐप पर तलाक़ देने का मामला सामने आया है. अख़बार लिखता है कि प्रोफ़ेसर की पत्नी ने दावा किया कि उसके पति ने पहले व्हाट्सऐप पर और फिर टेक्स्ट मैसेज भेजकर तलाक़ दिया.
पत्नी ने वीसी कार्यालय के बाहर बच्चों समेत आत्मदाह की धमकी दी है, लेकिन कोई केस दर्ज नहीं कराया है. प्रोफ़ेसर ने अख़बार को बताया कि उन्होंने व्हाट्सऐप के अलावा दो लोगों के सामने भी पत्नी को तलाक़ दिया था.
प्रोफ़ेसर की पत्नी का दावा है कि वो एक साथ तीन तलाक़ दिए जाने की शिकार हुई हैं, जिसे सुप्रीम कोर्ट ग़ैरक़ानूनी क़रार दे चुका है.
फ़ेसबुक पर शिकायत
इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के अनुसार, पश्चिम बंगाल में फ़ेसबुक पर सरकारी दबाव की शिकायत करने वाले एक डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है. बारासात ज़िला अस्पताल में चेस्ट फ़िजिशियन डॉक्टर अरुणांचल दत्त चौधरी ने लिखा था कि सरकार की ओर से दबाव दिया जा रहा है जबकि प्रदेश में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के अनुसार, लखनऊ मेडिकल एडमिशनल घोटाला मामले में जजों के नाम पर रिश्वत लेने के आरोपों की सुनवाई तीन सदस्यीय बेंच सोमवार से करेगी. इसी से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में हंगामा हुआ था.
एडवोकेट प्रशांत भूषण और प्रधान न्यायाधीश के बीच उस समय तीखी बहस हो गई जब भूषण ने उनसे इस मामले की सुनवाई से अलग होने को कहा.
फारुख़ अब्दुल्ला का बयान
द स्टेट्समैन की एक ख़बर के अनुसार, सांसद और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने कहा है जिस तरह से जम्मू और कश्मीर भारत का हिस्सा है उसी तरह पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर भी पाकिस्तान का हिस्सा है और कश्मीर के लिए आज़ादी की मांग करना हक़ीक़त नहीं है.
उन्होंने इस समस्या के हल के लिए कश्मीर के दोनों हिस्सों को स्वायत्तता दिए जाने की बात कही.
मुफ्त कंडोम
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के अनुसार, ऑनलाइन स्टोर से 69 दिनों में करीब 10 लाख मुफ़्त कंडोम लोगों ने लिए. ये स्टोर 28 अप्रैल को खुला था और इसने कुल 9.56 लाख कंडोम वितरित किए. इसमें 5.14 लाख कंडोम, कम्युनिटी और एनजीओ ने मंगाए थे जबकि 4.41 लाख कंडोम लोगों ने निजी तौर पर मंगाए.
जनसत्ता की एक ख़बर के अनुसार, उत्तर प्रदेश से बीजेपी एक सांसद ने पार्टी से बग़ावत कर दी है. अख़बार लिखता है कि उत्तर प्रदेश की कैसरगंज संसदीय सीट से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने स्थानीय निकाय चुनाव में अपनी उपेक्षा से नाराज़ होकर पार्टी के उम्मीदवार के ख़िलाफ़ विरोध करना शुरू कर दिया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)