You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: चार साल तक पता ही नहीं था कि पति तलाक दे चुका है
'इंडियन एक्सप्रेस' में छपी एक ख़बर के अनुसार एक महिला को चार साल तक पता ही नहीं था कि उसका पति उसे तलाक दे चुका है.
घरेलू हिंसा और पहली पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने के मुकदमे में पेश हुए एक व्यक्ति ने कोर्ट को बताया कि वो तीन तलाक के ज़रिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दे चुका है.
अख़बार के अनुसार पीड़ित महिला की वकील का कहना है कि लगातार तीन साल तक यह व्यक्ति कोर्ट में पेश नहीं हुआ और फिर अचानक कोर्ट में पेश हो कर कहा कि वो तलाक दे चुका है.
दिल्ली में कबाड़ी का काम करने वाले ये शख़्स तीन साल बाद अपनी पहली पत्नी के सामने आया था.
'हिंदुस्तान टाइम्स' में छपी एक ख़बर के अनुसार पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर में 22 साल की एक युवती ने दूल्हे को नशे की हालत में देखने के बाद अपनी शादी तोड़ दी है.
अख़बार लिखता है कि पुलिस के अनुसार सुनीता सिंह ने जब देखा कि शादी करने आया दूल्हा नशे में है और उसके पैर डगमगा रहे हैं तो उसने शादी से इंकार कर दिया. सुनीता को शक हुआ की दूल्हा ड्रग एडिक्ट है और वो अड़ गईं कि जांच के बाद ही वो शादी के बारे में सोचेंगी.
एक निजी लैब में जांच हुई और नतीजा पॉज़िटिव आया जिसके बाद दोनों परिवारों ने सुनीता के फ़ैसले को मानकर शादी तोड़ दी.
अख़बार के अनुसार सुनीता के पिता कहते हैं कि सुनीता ने शादी तोड़ कर एकदम सही काम किया.
अख़बार में छपी एक अन्य ख़बर के अनुसार तकनीक के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी इंफोसिस अगले दो सालों में अमरीका में चार नए सेंटर खोलने वाली है और दस हज़ार अमरीकियों को नौकरी देने वाली है.
पहला सेंटर इंडियाना में खोला जाएगा जो उप राष्ट्रपति माइक पेंस का गृह राज्य है.
'जनसत्ता के पहले पन्ने पर छपी एक ख़बर के अनुसार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं पर एक व्यक्ति को पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा है.
अख़बार लिखता है कि पहासू थानाक्षेत्र के एक गांव में रहने वाले यूसुफ पर दूसरे गांव की युवती को भगाकर ले जाने का आरोप था. लड़की भगाने के संदेह में मंगलवार को कुछ लोगों ने यूसुफ़ के एक रिश्तेदार की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
ख़बर के अनुसार मृत व्यक्ति के परिवार ने हिंदू युवा वाहिनी पर हत्या का आरोप लगाया है, जो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़ा संगठन है.
मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
'दैनिक जागरण' में छपी एक ख़बर के अनुसार जम्मू कश्मीर में कथित तौर पर पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय जवानों के शवों को क्षत विक्षत करने के मामले में दोनों शहीदों के परिजनों ने एक सिर के बदले 50 पाकिस्तानी सिर की मांग की है.
अख़बार के अनुसार परिजनों से सरकार से पूछा है कि आख़िर सरकार कब कार्रवाई करेगी.
अख़बार लिखता है कि उपसेनाध्यक्ष शरत चंद ने कहा है कि पाकिस्तान को जवाब देने के लिए जगह और समय का चुनाव हम ही करेंगे.
'दैनिक भास्कर' में छपी एक ख़बर के अनुसार मध्य प्रदेश अंग्रेज़ों के समय से चला आ रहा वित्त वर्ष बदलने वाला देश का पहला राज्य बन गया है.
राज्य में अब वित्त वर्ष 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक होगा. यह फ़ैसला अगले वित्त वर्ष से लागू होगा यानी 1 अप्रैल 2018 की बजाय 1 जनवरी 2018 को नया वित्त वर्ष लागू होगा.
'दैनिक भास्कर' में छपी एक अन्य ख़बर के अनुसार दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा है कि सीबीएसई से जुड़ा कोई भी स्कूल अब किताब और ड्रेस बेचने जैसे कारोबार में शामिल ना हों.
कोर्ट ने सीबीएसई को स्कूलों पर नजर रखने के आदेश दिए हैं.
अख़बार ने लिखा है कि सामाजिक कार्यकर्ता सुनील पोखरियाल ने इस संबंध में जनहित याचिका दायर की थी और कहा था स्कूल अपने परिसर में ही ड्रेस और किताबें बेचकर कारोबारी गतिविधियां चला रहे हैं. उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग की थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)