मूडीज़ में भारत की रैंकिंग में सुधार के क्या मायने हैं?

इमेज स्रोत, Getty Images
- Author, कमलेश
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज़ ने भारत की क्रेडिट रेटिंग बढ़ा दी है. मूडीज़ ने रेटिंग को बीएए3 से बढ़ाकर बीएए2 कर दिया है.
इसके साथ ही मूडीज़ ने भारत की रेटिंग स्टेबल से पॉजिटिव कर दी है.
मूडीज़ ने इस सुधार की वजह भारत सरकार द्वारा किए जा रहे आर्थिक और सांस्थानिक सुधारों को बताया है.
मूडीज़ ने जीडीपी, नोटबंदी, नॉन परफॉर्मिंग लोन्स को लेकर उठाए गए कदम, आधार कार्ड, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांस्फर को इसकी मुख्य वजह बताया गया है.
14 साल बाद बदलाव

इमेज स्रोत, Getty Images
इस रेटिंग में 14 साल बाद बदलाव हुआ है. साल 2004 में यूपीए सरकार के दौरान रेटिंग को गिराकर बीएए3 कर दिया गया था.
मूडीज ने कहा है कि भारत सरकार ने जो सुधार किए हैं, उनका असर लंबे समय के बाद दिखेगा. फिलहाल जीएसटी और नोटबंदी लागू होने के कारण कुछ समय के लिए जीडीपी में गिरावट हुई है.
साथ ही कहा है कि जीएसटी के कारण देश में अंतर्राज्यीय व्यापार में काफी फायदा मिलेगा. सरकार द्वार लिए जा रहे फैसलों से व्यापार और विदेश निवेशी की स्थिति भी बदलेगी.
मूडीज ने भारत की जीडीपी में वृद्धि होने की बात भी कही है.
मूडीज़ की रेटिंग आने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए ट्वीट भी किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने लिखा है, ''मूडीज़ का अपग्रेड मोदी सरकार की कड़ी मेहनत और सुधार प्रक्रिया का परिणाम है.''
लेकिन, मूडीज़ के भारत की रेटिंग सुधारने के क्या मायने हैं और इसके क्या फायदे होंगे इस बारे में बीबीसी से बात की आर्थिक विशेषज्ञ भरत झुनझुनवाला ने.
भरत झुनझुनवाला ने कहा, ''इस रेटिंग को बढ़ने का मतलब है कि घरेलू और विदेशी कंपनियों का भारत में निवेश और काम करना आसान हो गया है.''
''मूडीज़ ने मुख्य तौर पर जीएसटी का हवाला दिया है. उसने कहा है कि इससे माल का आवागमन आसान हो जाएगा. साथ ही बैंक को पूंजी उपलब्ध कराने का हवाला दिया है.''
छोटो उद्यमों के लिए मुश्किल

इमेज स्रोत, Getty Images
लेकिन, भरत झुनझुनवाला मूडीज़ के भारत की जीडीपी बढ़ने के दावे से सहमति नहीं जताते हैं.
उन्होंने कहा, ''जब आप पूरे देश को एक बाजार बना देते हैं तो बड़ी कंपनियों के लिए माल को एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाना आसान हो जाता है. लेकिन, उसी अनुपात में छोटे उद्योगों का कारोबार सिकुड़ जाता है.''
''छोटे उद्यम के लिए कारोबार करना मुश्किल हो जाएगा. जमीनी अर्थव्यवस्था में मांग कम रहेगी. इससे ग्रोथ कम होगी और विदेशी कंपनियां भी कम आएंगी. अंत में रेटिंग बढ़ने से मिलने वाला फायदा नहीं मिलेगा.''
उन्होंने कहा, ''छोटे उद्यम को जो समस्याएं आ रही हैं उनका सरकार के पास कोई हल नहीं है. इसलिए बड़े उद्योगों का लाभ छोटे उद्योगों की हानि से कट जाएगा. अंत में ग्रोथ रेट नहीं बढ़ेगी.''
झुनझुनवाला बताते हैं, ''यूपीए के समय पर रेटिंग में गिरावट थी लेकिन तब ग्रोथ रेट ज्यादा थी. लेकिन, अभी ग्रोथ रेट कम है लेकिन रेटिंग ज्यादा है. इससे साफ होता है रेटिंग और ग्रोथ रेट का कोई संबंध नहीं है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
रेटिंग के 14 साल बाद बढ़ने के कारणों पर झुनझुनवाला कहते हैं, ''यूपीए सरकार ने कोई ढांचागत सुधार नहीं किए थे. इसलिए अभी तक रेटिंग में सुधार नहीं हुआ था.''
भरत झुनझुनवाला का कहना है कि सरकार ने बड़ी कंपनियों की समस्याओं को कम किया है, इसके लिए श्रेय उसे देना चाहिए लेकिन असली सफलता तब होगी जब आपके घरेलू उद्योगों से आपकी पीठ थपथपाई जाएगी. विदेशों से मिलने वाली वाहवाही संदिग्ध ही रहती है.
क्रेडिट रेटिंग क्या है?
भरत झुनझुनवाला बताते हैं कि हर विदेशी या घरेलू कंपनी के लिए ये आकलन करना कठिन होता है कि भारत या किसी अन्य देश की अर्थव्यवस्था मौलिक स्थिति कैसी है. ऐसे में वो क्रेडिट एजेंसी पर निर्भर करते हैं कि वह देश के हर आयाम को देखकर उसे रेटिंग दें.
फिर इस रेटिंग के आधार पर कंपनियां अपनी निवेश योजनाएं बनाती हैं. हालांकि, ये सिर्फ एक फैक्टर होता है.
इन आयामों में राजनीतिक स्थिरता, पॉलिसी फ्रेमवर्क, आयात निर्यात और वैश्विक प्रतिस्पर्धा शक्ति आदि को देखा जाता है.

इमेज स्रोत, Getty Images
रेटिंग आने का मतलब ये हुआ कि दुनिया भर के निवेशकों को एक संदेश जा रहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था स्थिर है, सुदृढ़ है या सुदृढ़ होती जा रही है.
बीएए2 क्या है
मूडीज़ की ए, बी और जंक में श्रेणियां देता है. ए और बी पॉजिटिव रैंकिंग है. बीएए3 पॉजिटिव के सबसे निचले पायदान पर है.
अब भारत की रेटिंग बीएए2 होने से भारत की स्थिति में थोड़ा और सुधार हुआ है.












