कौन थीं जिन्ना की बेटी दीना वाडिया?

इमेज स्रोत, AFP
- Author, शीला रेड्डी
- पदनाम, लेखिका, बीबीसी हिंदी के लिए
दीना वाडिया, मोहम्मद अली जिन्ना और रती पेटिट की इकलौती संतान थीं. रती एक पारसी कुलीन घराने की महिला थीं. जब दीना का जन्म हुआ, जिन्ना और रती का वैवाहिक जीवन ठीक नहीं चल रहा था.
जन्म के साथ ही दीना को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. जब उनका जन्म हुआ तो उनके मां बाप में से किसी के पास उनके लिए समय नहीं था. उनका जन्म लंदन में 14 अगस्त, 1919 को आधी रात को हुआ. जिन्ना वहां सुधारों को लेकर एक संसदीय समिति के सामने पेश होने गए थे. साथ में रती पेटिट को भी लेकर गए थे.
दीना के इस दुनिया में आने से इस दंपत्ति को बहुत खुशी नहीं हुई. जिन्ना की क़रीबी दोस्त सरोजिनी नायडू ने लंदन में नवजात बच्ची को और उसकी मां से मिलने के बाद लिखा, "रती एक कमज़ोर पतंगे की तरह दिख रही थीं... वो बहुत खुश नहीं दिख रही थीं...."
जब दीना महज दो महीने की थीं, जिन्ना परिवार (मुंबई) लौट आया. दीना को नौकरों की देखरेख में छोड़ दिया गया जबकि दोनों दो दिशाओं में चल पड़े. इसके तुरंत बाद जिन्ना राजनीति में व्यस्त हो गए जबकि रती हैदराबाद में अपने दोस्त से मिलने चली गईं. वो अपने कुत्ते को साथ लेती गईं, लेकिन अपनी नवजात बेटी को वहीं छोड़ दिया.
उनकी शादी में दिक्कतें शुरू होने से पहले ही अपनी इकलौती संतान के प्रति उनकी उदासीनता दिखने लगी थी.
रती के क़रीबी दोस्त भी, अपनी इकलौती बेटी के साथ उनके लगाव के न होने से हैरान थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
छह साल तक नहीं मिला कोई नाम
सरोजिनी की बेटी पद्मजा ने अपनी बहन को लिखा, "मैं रती के व्यवहार को बिल्कुल भी नहीं समझ पा रही, जैसा बाकी लोग समझते हैं, उस तरह से मैं उन्हें दोषी नहीं ठहरा रही, लेकिन जब भी मैं उस बच्ची के बारे में सोचती हूं, रती के प्रति बहुत प्यार होने के बावजूद, नफ़रत से भर जाती हूं."
जब बच्ची को नौकरों के हवाले छोड़ कर जिन्ना और रती विदेश में होते तो सरोजिनी उनकी बच्ची को देखने जाती थीं.
जुलाई 1921 में सरोजिनी ने पद्मजा को लिखा, "मैं आज शाम जिन्ना की बेटी को देखने गई थी. वो अपने नौकरों के साथ अकेली ऊटी से लौटी है, जहां जिन्ना ने उसे देख रेख करने वालों के सहारे भेजा था, जबकि वो और रती विदेश में थे."
उन्होंने लिखा है, "जब भी मैं उसकी बच्ची के बारे में सोचती हूं, मन करता है कि रती की पिटाई कर दूं."
छह साल की उम्र तक जिन्ना परिवार की ये इकलौती बच्ची बेनाम रही और एक नर्सरी के दायरे में बंद रही.
सरोजिनी की बड़ी बेटी लीलामणि ऑक्सफ़ोर्ड से जब घर आईं तो जिन्ना के घर गई थीं. उन्होंने इस बेनाम और परित्यक्त बच्ची के बारे में अपनी बहन को चिठ्ठी लिखी.

इमेज स्रोत, PAKISTAN NATIONAL ARCHIVE
मां की मृत्यु और नया जीवन
उन्होंने लिखा है, "जब एक घंटे की मुलाक़ात के बाद मैं जाने लगी तो छह साल से थोड़ी ही अधिक उम्र की ये बच्ची मुझसे लिपट गई और न जाने की गुहार करने लगी."
अपनी बेटी को लेकर रती में पहली बार तब थोड़ा लगाव झलका जब वो मद्रास की थियोसोफ़िकल सोसाइटी के स्कूल में उसे दाख़िल कराने के बारे में योजना बना रही थीं.
हालांकि अंत में इन योजनाओं से कुछ निकला नहीं, क्योंकि संभवतया जिन्ना ने छह साल की बेटी को स्कूल में दाख़िल कराने के उनके प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया था. इसका कारण ये भी था कि वो इस सोसाइटी से जुड़े लोगों को बहुत सम्मान से नहीं देखते थे.
अपने माता पिता के बीच वैवाहिक रिश्ता ख़त्म होने और इसके एक साल बाद 1929 में रती की मौत हो जाने के बाद दीना को अंततः एक ऐसा व्यक्ति मिला जो उसे प्यार कर सकता था और बदले में वो भी उस पर लाड़ दिखा सकती थीं.
और ये थीं उनकी नानी लेडी पेटिट, जो अभी तक दूर से इस दुखदायी घटना को देख रही थीं और अपनी नातिन से मिलना चाह रही थीं.

इमेज स्रोत, KHWAJA RAZI HAIDER
नानी से मिला प्यार
लेकिन वो ऐसा नहीं कर पा रही थीं क्योंकि जिन्ना से शादी के दिन से ही बेटी से उनके रिश्ते ख़राब हो गए थे.
लेटी पेटिट को लगा कि उनकी छोटी नातिन की 'स्थिति एक अनाथ से भी बुरी' हो गई थी. ये बात उन्होंने एक निजी बातचीत में सरोजिनी नायडू को बताई थी.
और जब रती, जिन्ना से अलग हो गईं तो लेडी पेटिट का अपनी नातिन की ज़िंदगी में झुकाव पैदा हुआ और उन्होंने ठीक ठाक स्कूल में उसके दाख़िले में रुचि ली.
ननिहाल की ओर से मिले इस प्यार से कृतज्ञ जिन्ना की इस इकलौती बेटी ने अपने नाम में नानी के नाम को शामिल करने का फैसला किया. वो खुद को दीना कहलाना पसंद करती थीं, जोकि लेडी पेटिट का पहला नाम था.
रती की दुर्भाग्यपूर्ण मौत ने उनके मां बाप को तोड़ कर रख दिया लेकिन इसने लेडी पेटिट को उनकी नातिन के क़रीब भी ला दिया.
इसके बाद ये उनकी नानी ही थीं, जिनसे दीना प्यार और मदद की उम्मीद कर सकती थीं.

इमेज स्रोत, PAKISTAN NATIONAL ARCHIVE
पहली बार जिन्ना का दखल
उनके पिता जिन्ना किसी दूर के अभिभावक की तरह ही, अपनी बहन फ़ातिमा के सारे विरोधों और ऐतराज़ों के बावजूद दीना के खर्चे उठाते थे. दीना से दूरी तो उनकी हमेशा से थी ही.
जिन्ना ने अपनी बेटी की ज़िंदगी में सिर्फ एक बार दख़ल दिया, जब दीना नेविल वाडिया से शादी करना चाहती थीं.
टेक्सटाइल मिलों के मालिक वाडिया सभी तरह से एक योग्य वर थे, लेकिन जिन्ना का विरोध इस बात पर था कि वो मुसलमान नहीं हैं और इस वजह से ये उनके लिए एक राजनीतिक शर्मिंदगी का सबब था.
इस समय तक वो 'दो राष्ट्र का सिद्धांत' पेश कर चुके थे.
जिन्ना ने धमकी दी कि अगर दीना ने वाडिया से शादी की तो वो सारे संबंध तोड़ लेंगे, लेकिन पिता की धमकी के आगे झुकने की बजाय, दीना अपनी नानी के यहां चली गईं. वो तब तक लेडी पेटिट के घर में रहीं जबतक कुछ महीने बाद ही उनकी शादी वाडिया से नहीं हो गई.

इमेज स्रोत, Pti
पिता से मिलने की कोशिश
इसके कुछ सालों तक पिता और बेटी में कोई बातचीत नहीं हुई और आख़िरकार जब दोनों के बीच सुलह हुई तो जिन्ना उनसे पहले से भी ज़्यादा दूर हो गए.
वो कभी कभार ही दीना को चिट्ठी लिखते थे और ज़्यादातर उनकी मौजूदगी को नज़रअंदाज़ करते थे.
अपने मां बाप के साथ अपने रिश्ते ने दीना को बेशक बहुत डरा दिया था लेकिन अपने पिता से मिलने की कोशिशें उन्होंने छोड़ी नहीं.
यहां तक कि अपनी बुआ फ़ातिमा के तमाम विरोधों को बावजूद वो जिन्ना की मौत तक, उनसे मिलने की कोशिशें करती रहीं. दीना के साहस और दृढ़ता को बताने के लिए ये काफ़ी है.
जब जिन्ना मौत के क़रीब थे, दीना को वीज़ा देने से इंकार कर दिया गया और उनकी अंत्येष्टि के समय ही उन्हें इसकी इजाज़त मिल सकी.
साल 2004 में दीना ने पाकिस्तान की अपनी दूसरी और अंतिम यात्रा की थी. इस दौरान उनके बेटे और पोते पोतियां भी साथ गए थे.
उन्होंने जिन्ना के मकबरे के आगंतुक रजिस्टर में लिखा कि उस देश में, जिसे उनके पिता ने बिना किसी मदद के बनाया था, वहां होना उनके लिए 'दुखद और अद्भुत' क्षण था.

इमेज स्रोत, Getty Images
अपने 'पिता के पाकिस्तान' से वो तीन तस्वीरें लेकर लौटीं, जो उन्होंने उनके मकबरे पर देखा था.
एक तस्वीर में वो बचपन में अपने पिता और चाची फ़तिमा के बीच खड़ी दिख रही थीं. दूसरी तस्वीर में उनकी ख़ूबसूरत मां का छायाचित्र था और तीसरी तस्वीर में उनके पिता अपने टाइपराइटर के साथ दिख रहे थे.
ये तीन तस्वीरें उनके अतीत की छाया थीं, जिनसे आख़िरकार उनका सामना हो ही गया था.
(शीला रेड्डी हाल ही में पेंग्विन से प्रकाशित किताब मिस्टर एंड मिसेज़ जिन्नाः द मैरिज दैट शूक इंडिया की लेखिका हैं.)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












