You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस: नरेंद्र मोदी
बेंगलुरु में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कश्मीर पर अलगाववादियों और पाकिस्तान की भाषा बोल रही है.
प्रधानमंत्री के निशाने पर पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का कश्मीर को लेकर दिया गया बयान रहा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों से बातचीत करने के बाद वह इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि कश्मीरी जब भी आजादी की मांग करते हैं तो ज्यादातर का मतलब स्वायत्तता से होता है.
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के बयानों से लगता है कि उसने न सुधरने का फैसला कर लिया है.
'कांग्रेस को हर पल जवाब देना होगा'
प्रधानमंत्री ने कहा, "जो कल तक सत्ता में बैठे थे, वे आज अचानक यू टर्न लेकर बेशर्मी के साथ बयान दें और कश्मीर की आज़ादी के साथ अपना स्वर मिला दें? मैं पूछना चाहता हूं कि जो लोग देश के वीरों के बलिदान पर राजनीति करने पर तुले हुए हैं, क्या उनसे देश का भला हो सकता है? इन्हें ऐसे बयान देने में शर्म नहीं आ रही. कांग्रेस पार्टी को इस बयान का हर पल जवाब देना पड़ेगा."
पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह की भाषा कांग्रेस इस्तेमाल कर रही है, कश्मीर के अलगाववादी और पाकिस्तान वैसी ही भाषा इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने कहा, "जिस मां ने अपने लाल का बलिदान दिया है, जिस बहन ने भाई का बलिदान दिया है, जिन बच्चों ने पिता को देश के लिए बलिदान दिया है, वे जवाब मांगेंगे."
उन्होंने कहा कि यह सरदार वल्लभभाई पटेल की धरती है, हम देश की एकता और अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे और होने भी नहीं देंगे.
'...झूठी खबरें फैला रहे हैं कांग्रेस के नेता'
प्रधानमंत्री ने एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर कांग्रेस को घेरने की कोशिश की. उन्होंने कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक में वीर जवानों ने दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए. सारे भारत के लिए वह गौरव का पल था मगर कांग्रेस इसे भी नहीं पचा पाई. अब कांग्रेस के नेताओं के बयान सुनकर मैं कल्पना कर सकता हूं कि सर्जिकल स्ट्राइक के प्रति उनकी नाराज़गी का कारण क्या था."
उन्होंने कहा कि डोकलाम में पूरी दुनिया ने जवानों के पराक्रम, भारत की डिप्लोमैटिक ताकत और संयम को देखा, मगर कांग्रेस के नेता डोकलाम के नाम पर झूठी खबरें प्रसारित कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "चीन कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, धैर्य की कसौटी पर भारत खरा उतरा है."
'कांग्रेस ने तय किया है कि सुधरना नहीं है'
आखिर में उन्होंने कहा, "जो सत्ता पर इतने साल रहे, जिनपर देश की जनता ने इतना भरोसा किया, वे ऐसे निकलेंगे? लग रहा था कि एक के बाद एक हार से कांग्रेस के कुछ समझदार लोग उसे सही रास्ते में लाने की कोशिश करेंगे, मगर गैर-जिम्मेदार व्यवहार से लगता है कि कांग्रेस ने तय कर लिया है कि सुधरना नहीं है. इनका अहंकार सावतें आसमान पर है, वरना लोग अहंकार से सीखते हैं. ये जनता से कट गए हैं, इसीलिए ऐसी भाषा इस्तेमाल की जा रही है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)