You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू: कश्मीर पर चिदंबरम के बयान को लेकर बरपा सियासी हंगामा
रविवार को लगभग सभी अख़बारों ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के उस बयान को छापा है जिसमें उन्होंने जम्मू-कश्मीर की स्वायत्तता की मांग को जायज ठहराया है.
नवभारत टाइम्स के मुताबिक़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों से बातचीत के बाद वो इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि जब भी कश्मीरी आज़ादी की मांग करते हैं तो ज़्यादातर लोगों का मतलब स्वायत्तता से होता है.
हालांकि चिदंबरम के इस बयान की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी निंदा की है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा है कि कांग्रेस नेता का बयान बेहद शर्मनाक है. इरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने तो जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाने वालों का समर्थन किया था और अब कांग्रेस देश को अखंड बनाने की खातिर पूरा जीवन लगाने वाले सरदार पटेल की धरती से आज़ादी की बात कर रही है.
मोदी-ट्रंप की संभावित मुलाक़ात
इंडियन एक्सप्रेस ने चिदंबरम के दूसरे बयान को जगह दी है. अख़बार के मुताबिक़ चिदंबरम ने कहा है कि नोटबंदी साहसिक फ़ैसला नहीं बल्कि एक लापरवाह फ़ैसला था.
चिदंबरम ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी के अजीब नियमों के कारण देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में रोज़गार मुक्त विकास हो रहा है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की लीड ख़बर कहती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से मिल सकते हैं.
अख़बार का कहना है कि मनीला में अगले महीने आयोजित ईस्ट एशिया सम्मेलन में दोनों नेताओं की मुलाक़ात हो सकती है. हिन्दुस्तान टाइम्स के मुताबिक पीएम मोदी 12 नवंबर को मनीला रवाना होने वाले हैं और 14 नवंबर को वापस आएंगे. वहीं अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप 12 और 13 नवंबर को मनीला में रहेंगे.
हार्दिक का बयान
दक्षिण भारत से प्रकाशित होने वाला अख़बार डेक्कन क्रॉनिकल ने पीएम मोदी के एक बयान को लीड ख़बर बनाया है.
अख़बार के मुताबिक मोदी ने कहा कि बीजेपी में कोई एक आवाज़ नहीं है. अख़बार का कहना है कि मोदी ने बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र की बात कहकर अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधा है.
द स्टेट्समैन ने हार्दिक पटेल के उस बयान को लीड बनाया है जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी को पाटीदार आरक्षण पर तीन नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है. हार्दिक पटेल ने कहा है कि कांग्रेस साफ़ करे कि वो पाटीदारों को संवैधानिक आरक्षण कैसे देगी.
हार्दिक का कहना है कि अगर कांग्रेस ऐसा करने में नाकाम रहती है तो गुजरात विधानसभा में बीजेपी की तरह उसका भी विरोध किया जाएगा.
इंडियन एक्सप्रेस की एक ख़बर के मुताबिक़ कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को सर गंगाराम हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है. गुरुवार को बीमार होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था.
गुजरात चुनाव
जनसत्ता ने अपने पहले पन्ने पर बिहार में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत को प्रमुखता से छापा है. पूरे बिहार में शराब पर पाबंदी है, ऐसे में इन मौतों से कई सवाल उठ रहे हैं.
हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए गुजरात के ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर ने इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि कांग्रेस गुजरात विधानसभा चुनाव में 125 से ज़्यादा सीटें जीतेगी.
दूसरी तरफ़ प्रदेश में राष्ट्रीय दलित अधिकार मंच के समन्वयक जिग्नेश मेवाणी ने कहा है कि गुजरात के दलित कांग्रेस को वोट करेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)