You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
प्रेस रिव्यू- 'टीपू सुल्तान योद्धा, मिली ऐतिहासिक मौत'
द टाइम्स ऑफ इंडिया की ख़बर के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए टीपू सुल्तान की तारीफ की.
कोविंद ने टीपू सुल्तान को एक ऐसा योद्धा करार दिया, जो अंग्रेज़ों से लड़ते हुए ऐतिहासिक मौत को प्राप्त हुए. कोविंद ने कहा कि टीपू सुल्तान ने मैसूर रॉकेट के विकास में अहम योगदान दिया, इसी रॉकेट को बाद में यूरोप के लोगों ने इस्तेमाल किया.
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार 10 नवंबर को टीपू सुल्तान जयंती मनाने जा रही है. बीजेपी इसका विरोध कर रही है.
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने पिछले दिनों टीपू सुल्तान को बलात्कारी और क्रूर हत्यारा करार दिया था. हेगड़े ने इस बयान पर काफी विवाद हुआ था.
द इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक गर्भवती दलित महिला को सवर्णों ने इसलिए पीट-पीट कर मार डाला क्योंकि सावित्री नाम की इस महिला ने गलती से उनकी बाल्टी को छू लिया था.
अख़बार के अनुसार खेतालपुर भंसोली गांव की ये घटना 15 अक्टूबर की बताई जा रही है. इस दिन सावित्री लोगों से घरों से कूड़ा बीन रही थीं, तभी एक रिक्शा से टक्कर लगने के चलते इलाके की अंजू ठाकुर की बाल्टी उन्हें छू गई.
अख़बार के अनुसार इससे नाराज़ अंजू ने सावित्री के पेट पर लगातार हमला किया और उनका सिर दीवार से टकरा दिया. अंजू ने सावित्री पर बाल्टी को अशुद्ध करने का आरोप लगाया. छह दिन बाद गर्भवती सावित्री की मौत हो गई.
अमर उजाला की ख़बर के मुताबिक़, सुप्रीम कोर्ट ने जेपी एसोसिएट्स को यमुना एक्सप्रेस-वे बेचने की अनुमति देने से इंकार करते हुए 2 हज़ार करोड़ रुपये जमा करने की सीमा 27 अक्टूबर से बढ़ाकर 5 नवंबर कर दी है.
कोर्ट का कहना है कि जो खरीदार अपनी रकम वापस चाहते हैं उन्हें वो वापस दी जाएगी और जो फ्लैट चाहते हैं उन्हें फ्लैट मिलेगा.
जेपी एसोसिएट्स का कहना है कि सिंगापुर की एक कंपनी एक्सप्रेस-वे को लीज़ पर खरीदने के तैयार है. इसे बेचने से उसे 2500 करोड़ रुपये मिल जाएंगे. लेकिन अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने जेपी की याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि एक्सप्रेस-वे बेचने की अनुमति नहीं दी जानी चहिए.
हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, केंद्र सरकार ने बैंक और मोबाइल नंबर से आधार नंबर को लिंक करने की मियाद 31 दिसंबर से बढ़ाकर 31 मार्च कर दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि तय तारीख तक जो लोग बैंक अकाउंट और मोबाइल से आधार को लिंक नहीं करवाएंगे- क्या उनके ख़िलाफ़ सुधारात्मक एक्शन लिया जाएगा?
वहीं आधार को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है, मैं आधार से अपना नंबर लिंक नहीं करूंगी भले ही मेरा फोन नंबर बंद हो जाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)