ओडिशा: पटाख़ा कारख़ाने में आग, 8 की मौत

इमेज स्रोत, Subrat kumar pati
ओडिशा के बालासोर ज़िले में एक पटाख़ा फैक्ट्री में आग लगने से आठ लोगों की झुलस कर मौत हो गई है.
भूवनेश्वर से स्थानीय पत्रकार सुब्रत कुमार पति ने बताया कि मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है.
आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है.
अग्निशमन अधिकारी सुकांत सेठी ने बीबीसी को बताया कि ये पटाख़ा बनाने वाली फैक्ट्री गैर-कानूनी तौर से चल रही थी.
घायलों को बालासोर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गंभीर रूप से घायलों को कटक के एस सी बी अस्पताल ले जाया गया है.

इमेज स्रोत, SUBRAT KUMAR PATI
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार के लिए दो लाख और घायलों के लिए पचास हज़ार के मुआवजे का ऐलान किया है. स्थानीय थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है.
ओडिशा में पिछले दो दिनों में ये तीसरी आग दुर्घटना है.
मंगलवार को राउरकेला में पटाख़ा फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
बुधवार को ही पिपिली में ऐसी ही एक घटना में चार साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी और 4 लोगों की पटाख़ा फटने से आंखें खराब हो गई थी.












