श्रीनगरः बीएसएफ़ कैंप पर हमला करने वाले तीन चरमपंथियों की मौत

इमेज स्रोत, REUTERS/Danish Ismail
श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बीएसएफ़ कैंप पर मंगलवार को चरमपंथी हमला हुआ, जिसमें बीएसएफ के एक एएसआई की मौत हो गई और तीन जवान घायल हो गए. हमला करने वाले तीनों चरमपंथी मारे गए हैं.
श्रीनगर के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर खान ने स्थानीय पत्रकार माजिद जहांगीर को बताया, "हमला सुबह पांच बजे के करीब हुआ. सीमा सुरक्षा बल के 182 बटालियन के कैंप में तीन चरमपंथी दाखिल हो गए, सेना के साथ मुठभेड़ में तीनों चरमपथी मारे गए हैं. सेना का सर्च अभियान अभी जारी है.''
मुठभेड़ में मारे गए बीएसएफ के एएसआई का नाम बी के यादव है. प्रतिबंधित चरमपंथी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है.

इमेज स्रोत, twitter/j&k police
कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान ने बताया, '' मुठभेड़ समाप्त हो गई है. यह हमला एयरपोर्ट के पास गोगोलैंड स्थित बीएसएफ बटालियन के मुख्यालय पर हुआ था.
बीएसएफ़ कैंप पर हमले के तुरंत बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पर ऐहतियातन तीन घंटे के लिए रोक लगा दी गई थी. जिसे सुबह 10 बजे दोबारा खोल दिया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








