प्रेस रिव्यूः सचिन की बात मानते तो बच जाती 22 ज़िंदगियां!

इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा है कि पिछले साल अगस्त में रेलवे मंत्रालय ने एक राज्यसभा सासंद को आश्वासन दिया था कि मुंबई में पांच नए फ़ुट ओवर ब्रिज बनाने के प्रावधान को 2016-2017 में मंज़ूरी दी गई है, इसमें एल्फ़िंस्टन रोड स्टेशन भी शामिल है. ये राज्य सभा सांसद थे सचिन तेंदुलकर.
हालांकि, सरकारी आश्वासन कागज़ों पर ही रहा. शुक्रवार को 22 लोग एल्फ़िंस्टन रोड स्टेशन के फ़ुट ओवर ब्रिज पर मची भगदड़ में मारे गए थे.
सिर्फ तेंदुलकर ही नहीं पिछले साल शिवसेना सांसद अरविंद सावंत की लगातार दरख्वास्त के बाद तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 11.86 करोड़ रुपए का सुधार कार्य कराने की मंज़ूरी दी थी. एक साल बाद नवंबर में इस काम के लिए टेंडर खोला जाना है, इसका मूल्य 12.8 करोड़ रुपए आंका गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
हिंदुस्तान टाइम्स की एक ख़बर के अनुसार, अयोध्या विवाद पर बनी फ़िल्म को यू/ए सर्टिफ़िकेट दिया गया है.
पहलाज़ निहलानी के नेतृत्व वाले केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड ने फ़िल्म 'गेम ऑफ़ अयोध्या' को सर्टिफ़िकेट देने से इनकार कर दिया था.
इसके बाद फ़िल्म निर्माता ने फ़िल्म सर्टिफ़िकेशन एपैलेट ट्रिब्यूनल (एफ़सीएटी) में अर्जी दी.
एफ़सीएटी ने अपने आदेश में फ़िल्म को यू/ए सर्टिफ़िकेट देते हुए कहा है कि फ़िल्म दिखाने के पहले 90 सेकंड की चेतावनी भी दिखानी होगी.

इमेज स्रोत, Sudharak olve
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के अनुसार, सीवर सफ़ाई करते समय मरने वाले सफ़ाई कर्मचारियों के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवज़ा दिया जाएगा.
साल 2014 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए दिल्ली जल बोर्ड ने इस बारे में एक प्रस्ताव पास किया है.
1993 से सफ़ाई का काम करने वाले उन कर्मचारियों के परिवारों को ये राहत दी जाएगी, जिनकी सीवर सफ़ाई में मौत हुई है.
1994 से अब तक दिल्ली में 74 सफ़ाई कर्मचारियों की मौत हुई है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक अन्य ख़बर के मुताबिक़, बीएचयू की नई महिला प्रॉक्टर रोयाना सिंह ने कहा है कि विश्वविद्यालय में महिला सुरक्षाकर्मी नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
नियमों के अनुसार, विश्वविद्यालय में केवल सेना के पूर्व कर्मचारियों को ही सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात किया जाता है.

इमेज स्रोत, AFP
हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ़ के उस दावे को झूठा करार दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान को भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के बदले में 2014 के पेशावर स्कूल हमले में शामिल चरमपंथी सौंपने की पेशकश की गई थी.
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि अफ़ग़ान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की प्रेस विज्ञप्ति में जैसा कहा गया है उससे पाकिस्तान के झूठ और कहानियों की फ़ेहरिस्त में एक और झूठ जुड़ गया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा है कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार रात ट्वीट कर कहा कि कल्याणपुरी में एक एमसीडी स्कूल में छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूल का गार्ड रात में कमरे किराए पर देता था और रात दस बजे दो लोगों को स्कूल में ग़ैरकानूनी तौर पर पाया गया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












