मुंबई भगदड़ः अब कैसा है घटना स्थल का हाल

मुंबई में एक रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाले पुल पर मची भगदड़ में 22 लोगों की मौत हो गई है. अधिकारियों के अनुसार मरने वालों में 18 पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं.
सुबह 10.30 बजे एल्फ़िंस्टन रोड के पास फ़ुटओवर ब्रिज पर भगदड़ मची थी. भारी बारिश से बचने के लिए लोग की भीड़ ब्रिज पर चढ़े थे. भगदड़ के घंटों बीत चुके हैं, अब कैसा है घटना स्थल का माहौल, तस्वीरों में देखिए...
राज्य सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है.

घटना में 30 लोगों के घायल होने की ख़बर है. किंग एडवर्ड हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रवीण बांगड़ ने 22 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है.

भदगड़ के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. चर्च गेटः 022-22039840, मुंबई सेंट्रलः 022-23051665, ईपीआरः 022-24301614.

मुंबई डिवीजन के रेलवे मैनेजर मुकुल जैन ने बताया कि पिछले बजट में नया फ़ुटओवर ब्रिज स्वीकृत किया गया था. वर्तमान ब्रिज 4.8 मीटर लंबा है, जबकि प्रस्तावित ब्रिज 12 मीटर लंबा होगा. ब्रिज की डिजाइन तैयार है. टेंडर की प्रक्रिया चल रही है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)








