प्रेस रिव्यूः बीएचयू में हज़ार छात्र छात्राओं पर केस दर्ज

बीएचयू की छात्राएं

इमेज स्रोत, Samiratmaj Mishra

अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में हुए बवाल के बाद वाराणसी पुलिस ने यूनिवर्सिटी के एक हज़ार अज्ञात छात्र छात्राओं पर मुकदमा दर्ज किया है.

यूनिवर्सिटी परिसर में बड़ी तादाद में सुरक्षाबल भी तैनात किए गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने पूरे मामले पर प्राथमिक रिपोर्ट प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यालय को भेज दी है. इस रिपोर्ट में संवेदनहीनता और लापरवाही को बवाल की वजह बताया गया है.

अनीता

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, नीट प्रवेश परीक्षा में नाकाम रहने के बाद बोर्ड परीक्षाओं में टॉप छात्रों में रही अनीता आत्महत्या कर ली थी.

मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट नीति लागू होने के बाद तमिलनाडु के 22 सरकारी मेडिकल कॉलेजों की 2503 सीटों में से सिर्फ़ दो सीटों पर ही इस साल सरकारी स्कूल के बच्चों को दाख़िला मिल सका है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल सरकारी स्कूल के 30 बच्चों को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिला था.

राज्य की बोर्ड परिक्षाओं में सबसे ज़्यादा अंक लाने वाले छात्रों के मामले में अग्रणी रहने वाले नामक्कल ज़िले से इस बार 109 छात्रों ने ही नीट की परीक्षा पास की है. जबकि बीते साल इस ज़िले के 957 छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिला था.

एक सितंबर को 17 वर्षीय टॉपर छात्रा अनीता ने नीट परीक्षा में नाकाम रहने के बाद आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद तमिलनाडु में नीट प्रणाली पर सवाल उठे थे.

चेतन भगत

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अंग्रेज़ी के लेखक चेतन भगत की कई किताबों पर फ़िल्में भी बन चुकी हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय में फिलहाल 'फ़ेसबुक पोस्ट कैसे लिखें' विषय पर चेतन भगत का तैयार किया गया पाठ्यक्रम लागू नहीं किया जाएगा. डीयू का अंग्रेज़ी विभाग अपने पाठ्यक्रम की समीक्षा कर रहा है और चेतन भगत के नॉवेल और फ़ेसबुक पोस्ट लिखने पर पाठ्यक्रम को अगले सत्र तक के लिए टाल दिया गया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर

हरियाणा के गुरुग्राम में हुए निकाय चुनावों में सभी 35 वॉर्ड सीटों पर लड़ने वाली एकमात्र पार्टी भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा 35 में से सिर्फ़ 14 सीटें ही जीत सकी है. द टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अब मेयर पद पाने के लिए भाजपा को स्वतंत्र उम्मीदवारों से समर्थन हासिल करना होगा. हरियाणा में इस समय बीजेपी की सरकार है और गुरुग्राम निकाय चुनावों में मिली हार को पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में हिंदूवादी संगठनों की भीड़ ने एक हिंदू-मुस्लिम दंपती को घेर लिया जिसे बाद में पुलिस ने सुरक्षित निकाला. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक हिंदूवादी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाज़ी की जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. मूल रूप से बिहार के रहने वाले दंपती ने अदालत में शादी की थी और वह हापुड़ में रह रहे थे. पुलिस कार्रवाई के विरोध में स्थानीय भाजपा नेताओं ने धरना भी दिया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)