लॉरियल की वारिस लिलियन बेटनकोर्ट का 94 साल की उम्र में निधन

लिलियन बेटनकोर्ट

इमेज स्रोत, AFP

सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली फ्रांसीसी कंपनी लॉरियल की उत्तराधिकारी लिलियन बेटनकोर्ट का 94 साल की उम्र में निधन हो गया है.

बेटनकोर्ट के परिवार ने इसकी पुष्टि की है.

लिलियन बेटनकोर्ट दुनिया की सबसे अमीर महिला थीं. 2017 में उनकी कुल संपत्ति 33 बिलियन यूरो (लगभग 25 खरब रुपये) आंकी गई थी.

फ़ोर्ब्स पत्रिका ने 2017 में दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में उन्हें 14वें नंबर पर रखा था.

2012 में कंपनी के बोर्ड से अलग होने के बाद भी वह सुर्ख़ियों में रही थीं. आठ लोगों को डिमेंशिया से जूझ रहीं लिलिएन की ख़राब सेहत का फ़ायदा उठाने का दोषी पाया गया था.

लिलिएन बेटनकोर्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

लॉरियल के चेयरमैन और सीईओ ज्यां-पॉल आगॉन की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया है, "हम सभी लिलियन बेटनकोर्ट को प्यार करते थे. उन्होंने हमेशा कंपनी और कर्मचारियों की देखभाल की. कंपनी की कामयाबी और प्रगति से उनका सीधा जुड़ाव था."

"उन्होंने खुद कई साल तक लॉरियल को कामयाब बनाने में योगदान दिया. एक महान महिला हमें छोड़कर चली गई हैं, हम उन्हें कभी नहीं भूलेंगे."

लिलियन बेटनकोर्ट के पिता उज़ेन श्वेलर ने 1909 में एक कंपनी शुरू की थी जो आज लॉरियल ग्रुप में बदल गई है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)